श्री गणेश जी की उपासना में सुझाये गये 10 उपाय अपनायें। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। 

गणपति की विशेष कृपा पाने के लिए बप्पा को दूर्वा घास जरूर चढ़ाएं।  दूर्वा को गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाना शुभ माना जाता है।

गणेश जी का अभिषेक गंगाजल से करें। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगीं। 

ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ सुबह जरूर करें। इससे आर्थिक दिक्कतें दूर होने लगेंगी। 

गणेश जी को पीले, लाल, गुलाबी या रंग-बिरंगे वस्त्र पहनाएं, साथ ही इन्हें आभूषणों से सजाएं। 

प्रभु को मोदक, मालपुआ या लड्डुओं का भोग अवश्य लगाएं। उन्हें मोदक अति प्रिय है।

गणेश जी को 10 दिनों तक पीले या लाल रंग के चन्दन का तिलक लगाएं और पीला पुष्प चढ़ाएं।  

गणेश जी का घी और शहद से अभिषेक करें। मुश्किलें दूर होंगी।

इन दिनों गणेश चालीसा का पाठ करना अति फलदायक माना जाता है। 

श्री गणेश जी को शमी का पत्ता चढाने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होने लगती है। 

ॐ गणेशाय नमः और ॐ गं गणपतये नमः का 108 बार मंत्र जाप करने से गणपति बप्पा की कृपा सदैव बनी रहती है। 

पौराणिक मान्यता है कि उपरोक्त विधि से श्री गणेश जी की उपासना करनें पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। अतः इन दिनों उपासना कर लाभी उठायें। 

सस्ते मोबाइल प्लान के लिये पढ़ें लेख