Jay Shah elected ICC chairman

जय शाह 1 दिसम्बर को ICC के चेयरमेन का पद भार संभालने वाले सबसे कम उम्र के होगें। 

ICC के वर्तमान चेयरमेंन ग्रेग बार्कले हैं। उनका कार्यकाल 30 नवम्बर को समाप्त होगा।

जय शाह वर्तमान में BCCI के सचिव हैं। 

श्री जगमोहन डालमिया, श्री शरद पवार, श्री एन श्री निवासन, श्री शशांक मनोहर भी ICC के चेयरमेन रह चुके हैं। 

जय शाह किक्रेट में नई तकनीक लाना चाहते हैं। उनकी मंशा इसे ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने की है। 

क्या  आप भी डेयरी उद्योग में अपना भवष्यि बनाना चाहते हैं? पढ़ें लेख -