जियो के 28 दिन वाले 6 सबसे अच्छे रिचार्ज प्लान 

 जियो 449  इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन एवं जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

जियो 448  इस प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदन, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन तथा अनलिमिटेड वाइस कालिंग एवं 12 ओटीटी एप्स का एक्सेस मिलता है। 

जियो 399  इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन तथा 2 जीबी का डाटा एवं जियो एप्स का एक्सेस मिलता है।  

जियो 349  इस प्लान (हीरो 5जी) में 28 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 100 एसएमएस, 2जीबी डेटा/दिन, जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

 जियो 329  इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी डेटा/दिन, जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

 जियो 91  इस प्लान में (जियो फोन यूजर्स के लिये) में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 एसएमएस प्रतिदिन, 100 एमबी डेटा/दिन एवं जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

फिर देर किस बात की है? आप आज ही 28 दिन के लिये रिचार्ज कराकर जियो नेटवर्क का आनंद लें।