नॉइस ब्रांड के सफलता की कहानी से सीखें
इस ब्रांड को सन 2014 में दो भाइयों ने शुरू किया था।
गौरव खत्री पेशे से कमर्शियल पॉयलट हैं। उन्हें दुनिया में तो अच्छे प्रोडेक्ट मिले। लेकिन वे भारत में उपलब्ध नहीं थे।
सबसे पहले नॉइस ने मोबाइल एसेसरीज बनाईं, फिर वीयरेबल्स में कदम रखा।
आज स्मार्टवॉच सेगमेंट में नॉइस पिछले 3 वर्ष से पहले स्थान पर है।
नॉइस शब्द का अर्थ है अपने अंदर की आवाज से कनेक्ट होना।
आज भारत में नॉइस 90 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर है।
नॉइस का मुख्य उदेदश्य आम लोगों को कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध कराना है।
नॉइस की सफलता का प्रमुख राज है क्वालिटी एवं मूल्य के बीच शानदार समन्वय।
मित्रों, आप किस इंतजार में हैं? सोचें, विचारें, शुरू करें। सफलता देर सबेर ही सही अवश्य मिलेगी।
Pl read
Dairy Technology Diploma Course with Hindi Detail
Please visit us
First view & Opinion