सेक्टर 36 मूवी के संबंध में 8 महत्वपूर्ण बातें। जिन्हें आपको जानना चाहिये

फिल्म सेक्टर 36 एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक नया दृष्टिकोण है।

प्रेम सिंह अमीर मोहल्ले में काम करने वाला निर्दयी सीरियल किलर है। जिससे सभी डरते हैं।

प्रेम सिंह पात्र की दुष्टता अतीत में उसके दुखद अनुभव हैं। जिन्हें उसने समाज में रहकर पाया है।

रामचरण पांडे एक ऐसा पुलिस अधिकारी है, जिसे अपने काम से लगाव हैं वह किसी भी केस की तह में जाकर सच्चाई खोजना चाहता है। 

विक्रात मैसी की एक्टिंग देखने लायक है। प्रेम सिंह पात्र के साथ उन्होंने बहुत अच्छी तरह से न्याय किया है।

दीपक डोबरियाल ने इंस्पेक्टर राम चरण पांडे पात्र के साथ पूरा पूरा न्याय किया है। उनका सशक्त अभिनय प्रभावित करता है। 

सेक्टर 36 का निर्देशन एवं निर्माण प्रभावित करता है। यह दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में पूरी तरह से समर्थ है। 

 यह मूवी समाज के गंभीर मुददों पर प्रकाश डालती है यह जिस संदेश को देती है उसे आपको फिल्म देखकर समझना चाहिये। 

सेक्टर 36 फिल्म देखने योग्य है। फिल्म मे शानदार अभिनय, निर्देशन एवं कला कौशल देखने को मिलेगा। अतः एक बार जरूर देखें। आपको कुछ ना कुछ प्रेरणा मिलेगी।