GATE 2025 exam dates and important details

28 अगस्त  24 से गेट GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है।  लेट फीस 7 अक्टूबर 2024 तक।

परीक्षा का आयोजन IIT रूड़की द्वारा किया जायेगा।

यह परीक्षा 1, 2, 15, और 16 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में होगी।

पात्र उम्मीदवार दो पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। i काम्बीनेशन के लिये गेट की साइट विजिट करें।

सामान्य वर्ग के लिये फीस 1800 रु है। लेट फीस 2300 रूपये है।

एससी/एसटी/दिव्यांग एवं महिलाओं  को 900 रूपये देना है। इसवर्ग की  लेट फीस रूपये 1400 है।

परीक्षा के पूर्णाक 100 होगें। आपको 3 घंटे का समय मिलेगा।

अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा में जनरल एटीटयूट, इंजीनियरिंग, गणित और विषय से सबंधित प्रश्न होगें।  

आप पात्र हैं तो जल्दी से आवेदन करें। हम तैयारी पर एक विस्तृत लेख प्रकाशित करेगें।