How to Download Aadhaar Card Online in Hindi

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके

मित्रों आप तो जानते ही है कि आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट हैं। यदि आपके पास यह है तो बहुत अच्छा है। यदि किसी कारणवश यह चोरी हो जाये अथवा खो जाये तो? आपको अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लेख में हमने आधार कार्ड डाउनलोड करने के एक दो नहीं पूरे 8 तरीके बताये हैं। इनमें से किसी के द्वारा भी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं, How to Download Aadhaar Card Online in Hindi. आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके

क्या आप अपने घर के लिये शानदार किचन एवं होम एप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं। कृपया विजिट करें, Home & Kitchen appliances .

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–

क्या आपने अपना ई वोटर कार्ड डाउनलोड किया है? नहीं तो अवश्य करें। लेख को मित्रों, परिचितों को भी शेयर करें।

महत्वपूर्ण: आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको UIDAI के पोर्टेल पर जाना होगा। इस लेख को पढ़ने के साथ साथ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये https://www.uidai.gov.in को भी ओपन कर लें।

UIDAI भारत सरकार की साइट है। यहां से आपको अन्य सेवायें भी मिलेगी। इन्हें मित्रों, परिचितों में शेयर करें। जिससे उन्हें भी लाभ होगा। आशा है यह लेख आपको अवश्य पसंद आयेगा।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi

आधार कार्ड डाउनलोड करने के विभिन्न तरीके

Table of Content

1. ID (virtual) द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना

इस तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले UIDAI पोर्टेल को ओपन कर लें। उसके पश्चात निम्न बिंदुओं का पालन करें।

  • सबसे पहले UIDAI पर जायें।
  • साइट के लोगों के ठीक नीचे My Aadhar पर क्लिक करें।
  • लिंक Download Aadhar पर क्लिक करें।
  • अब Third option Virtual ID (VID) पर क्लिक करें।
  • सेक्युरिटी कोड सहित सभी जानकारी भरें।
  • OTP के लिये Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपके लेपटाप अथवा कम्प्यूटर पर ई आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
  • आपके नाम के प्रारंभ के 4 अक्षर तथा जन्म का वर्ष डालकर आप आधार की PDF फाइल भी डाउलोड कर सकते हैं।
  • आप नीचे दिये गये चित्रों से अच्छी तरह से समझ सकते हैं–
aadhardownload

2. आधार नम्बर द्वारा E Aadhar डाउलोड करना

यदि आपके पास आधार नम्बर हो तो निम्न विधि से कार्ड डाउनलोड करें

Download Aadhaar Card Online

चित्र https://uidai.gov.in/ से साभार।

  • इसके लिये वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जायें।
  • My Aadh ar पर क्लिक करें।
  • Download Aadhar पर क्लिक करें।
  • I have के ठीक नीचे Aadhar number option को चुनें।
  • आपका 12 अंकों का आधार नम्बर डालें।
  • यदि Masked Aadhar चाहते हैं तो यह option चुनें।
  • Captcha वेरीफाई करें।
  • Send OTP अथवा TOTP पर क्लिक करें।
  • आपका आधार नम्बर मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर डाउलोड हो जायेगा।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi

3. एनरोलमेंट आईडी द्वारा आधार डाउनलोड करना

क्या आपको अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है? आपके पास एनरोलमेंट आई डी होगी। आप उसका प्रयोग कर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिये निम्न विधि का प्रयोग करें–

  • पिछले किसी option के प्रथम दो बिंदुओं का पालन करें।
  • आप Download Aadhar पर हैं।
  • यहां से Enrolment ID पर जायें।
  • 14 अंकों का Enrolment ID डालें।
How to Download Aadhaar Card Online
  • Masked Aadhar चाहते हैं तो आपशन पर क्लिक करें।
  • Captcha वेरीफाई करें।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • अथवा TOTP डालें।
  • आपके ई आधार की कापी डाउनलोड हो जायेगी।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके, आपके अमूल्य विचारों से अवश्य अवगत करायें।

4. नाम के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना

नाम के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये निम्न विधि अपनायें —

  • सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जायें।
  • आपका पूरा नाम तथा मोबाइल नम्बर डालें।
  • मोबाइल नम्बर नहीं है तो ई मेल आईडी का प्रयोग करें।
  • Captcha वेरीफाई करें।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • इस साइट की अगली स्क्रीन पर OTP डालें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आधार नम्बर आ जायेगा।
  • इस नम्बर का प्रयोग कर आप ई आधार कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिये लेख में बताई गई दूसरी विधि आधार नम्बर द्वारा डाउलोड करना का प्रयोग करें।

क्या आप अच्छे मोबाईल रिचार्ज एप के बारे में जानते हैं? पढ़ें, मोबाइल रिचार्ज करने वाले एप

5. मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड ना होने पर आधार कार्ड प्राप्त करना

क्या आपका मोबाईल नम्बर आधार के साथ रजिस्टर्ड है? यदि नहीं है तो फिर आपको अलग प्रकार की प्रक्रिया का पालन करना होगा

निम्न बिंदुओं का पालन कर आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है —

  • आपके नगर में आसपास स्थित आधार सेवा केन्द्र जायें।
  • वहां आपका आधार नम्बर दें।
  • अन्य पहचान पत्र, पेन कार्ड आदि भी साथ रखें।
  • आधार सेवा केन्द्र पर अधिकारी आपकी बायोमेटिंक पहचान लेगें।
  • आपको आधार कार्ड के लिये रूपये 50 का भुगतान करना होगा।
  • यदि आप प्लास्टिक कोटेड आधार चाहते हैं तो रूपये 100 का भुगतान कर प्राप्त इसे प्राप्त कर लेें।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi. share article to your friends.

6. डिजीटल लाकर के उपयोग से कार्ड डाउनलोड करना

यह सुविधा https://digilocker.gov.in/ ने उपलब्ध कराई है। जिसकी सहायता से कार्ड को डिजीटल लाकर से जोड़ा जा सकता है। आप डिजीटल लाकर में अपने दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं। इसकी विशेषता यह है कि इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है।

आपको हर समय आधार कार्ड अथवा अन्य मूल्यवान दस्तावेज की हार्ड कापी साथ रखने की आवश्यकता नहीं है। आप इन्हें कहीं से भी डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते हैं। डिजीटल लाकर से आधारकार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है।

निम्न प्रक्रिया का पालन करें —

  • आप साइट शासकीय साइट https://digilocker.gov.in/ पर विजिट करें।
  • यहां पहले से ही आपका एकाउंट होना चाहिये।
  • यहां पर आपको अपने एकाउंट में साइन इन करना है।
  • इसके लिये यूजर नेम तथा पासवर्ड का प्रयोग करें।
  • साइन इन करने के पश्चात आधार नम्बर लिखें।
  • जब वेरीफाई करेगें तब OTP आयेगा।
  • इसे डालकर वेरीफाई करें।
  • जारी किये गये सर्टिफिकेट में SAVE पर जायें।
  • यहां से अपना E Aadhar card डाउनलोड कर लें।

7. उमंग एप के प्रयोग द्वारा

अपने मोबाईल पर UMANG APP डाउनलोड कर लें। उसके पश्चात निम्न प्रक्रिया का पालन करें —

  • मोबाईल में उमंग एप डाउनलोड कर इंस्टाल करें।
  • उसके पश्चात आल सर्विस टेब पर जायें।
  • लिंक – आधार कार्ड पर क्लिक करें।
  • डिजीटल लाकर सामने आने पर Log In करें।
  • प्राप्त हुये OTP को भरें।
  • OTP Verify करें।
  • आप डाउनलोड लिंक से अपना ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में लोन ले सकते हैं? जानियें।

8. Masked Aadhar डाउनलोड करना

इस आधार कार्ड में आपका नम्बर छिपा दिया जाता है। जिससे आपको सुरक्षा मिलती है। कोई भी व्यक्ति आपके आधार का दुरउपयोग नहीं कर सकता है। यह सभी स्थानों पर मान्य है। इसकी वैधता आधार कार्ड के समान ही है। You are rading How to Download Aadhaar Card Online in Hindi.

इसे डाउनलोड करने के लिये निम्न विधि अपनायें —

  • https://uidai.gov.in/ साइट पर जाकर My Aadhar पर क्लिक करें।
  • Download Aadhar पर जायें।
  • I have के ठीक नीचे Aadhar number सलेक्ट करें।
  • 12 अंकों का आधार नम्बर डालें।
  • Masked Aadhar के बाक्स को चेक करें।
  • Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP verify करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड दिखाई देगा। इसमें अंत के चार अंक दिखाई देगे
  • इसे डाउनलोड कर कहीं भी उपयोग में ले सकते हैं।

कार्ड को प्रिंट करना

सर्वप्रथम आपके आधार की पीडीएफ डाउनलोड करें। उसके पश्चात पासवर्ड का उपयोग करें। यह पासवर्ड आपके नाम के प्रथम चार अक्षर तथा जन्मतिथि किे चार अक्षर है। इसके पश्चात ई आधार कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसे प्रिंट के आइकान को क्लिक कर प्रिंट करें। आप चाहें तो कम्प्यूटर अथवा लेपटाप में कंट्रोल पी दबाकर भी आधार पिं्रट कर सकते हैं।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi. please share in your friends.

आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. ई आधार डाउनलोड करने के लिये क्या कोई Mobile app है?
उ. हां अवश्य। आप अपने मोबाईल में MAADHAR APP की सहायता से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्र क्या मैं भूले हुये आधार नम्बर को प्राप्त कर सकता हूं?
उ. हां अवश्य आप मोबाइल नम्बर, नाम तथा जन्म तिथि के द्वारा भी ई आधार प्राप्त कर सकते हैं।
प्र. क्या बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा?
उ. यदि आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो ई आधार डाउनलोड नहीं होगा।
प्र. मुझे मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराने के लिये क्या करना हैं?
उ. इसके लिये आपको आधार सेवा केन्द्र पर जाना होगा। सेवा केन्द्र की जानकारी का लिंक लेख में दिया गया है।

प्र. यदि डिजीलाकर में आधार नहीं है तो क्या वह डाउनलोड नहीं होगा?
उ. बिलकुल नहीं होगा। पहले डिजीलाकर को साइन इन करें। उसके पश्चात उसकी सेवायें लें।
प्र. क्या ई आधार मूल आधार के समान कार्य करता है?
उ. ई आधार पूरी तरह से मूल आधार ही है। इसे आप कहीं भी प्रयोग में ले सकते हैं।
प्र. Masked Aadhar को सभी जगह स्वीकार किया जाता है?
उ. हां स्वीकार किया जाता है। इसे उपयोग में लेना सुरक्षित है।
प्र. क्या यह पहचान पत्र के स्थान पर स्वीकार किया जायेगा?
उ. हां स्वीकार किया जायेगा।
प्र. हम इसे निवास के पते के डाक्यूमेंट के स्थान पर प्रयोग में ला सकते हैं?
उ. हां आप इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप निवास के पते के रूप में राशन कार्ड का प्रयोग करें।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi, please write your opinion about article.

निष्कर्ष

लेख में आपको ई आधार डाउनलोड करने के 8 तरीके बताये गये हैं। इनमें से किसी की भी सहायता से आप ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं। लेख का उदृदेश्य आपको शासकीय वेबसाइट से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी देना है। जिससे आप आसानी से आधार नम्बर प्राप्त कर सकें। इस लेख को मित्रों, परिचितों में शेयर करें। हो सकता है किसी को आधार डाउनलोड करने में परेशानी हो रही हो? आपके विचारों, सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi

विशेष: इस लेख की जानकारी शासकीय वेबसाइट https://uidai.gov.in/ से साभार ली गई है। लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक प्राप्त नहीं किया गया है। फिर भी हमार सुझाव है किस समय समय पर https://uidai.gov.in/ विजिट करते रहें। जिससे आप की नवीनतम जानकारी से परिचित हो सकें।

Please read following article –

नोट: लेख की सभी जानकारी तथा चित्र https://uidai.gov.in/ से साभार।

Leave a Reply