लघु उद्योगों की जानकारी
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021
मित्रों वर्तमान समय में सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है। यदि मिल भी जाये तो क्या उससे आपका गुजारा होगा? शायद नहीं इसलिये यह जान लें कि आपको कोई Business करना होगा। यह लघु उद्योग के रूप में हो सकता है। आज के बड़े बड़े उद्योगपतियों ने भी शुरूआत एक छोटे से Business से की थी। लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कहां से शुरूआत की जाये? कैसे एक व्यवसाय प्रारंभ किया जाये? मित्रों आप पढ रहे हैं लेख, Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021.
Ras about Best Online Learning Apps in India 2021.
आप सोचते होगें कि किसी व्यवसाय के लिये बहुत अधिक धन की जरूरत पड़ती है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप कम लागत में भी एक अच्छा खासा व्यवसाय कर सकते हैं। जिससे स्वयं तथा दूसरों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। यह लेख आपके लिये ही है। जिससे आप लाभ उठा सकें।
Excellent Small Business Ideas in Hindi. Read & share.
लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–
- व्यवसाय के संबंध में सामान्य जानकारी
- विभिन्न बिजनेस आइडिया
- कुछ आवश्यक टिप्स
- आपके संभावित प्रश्न(FAQ)
- निष्कर्ष
Excellent Small Business Ideas in Hindi.share article in your friends.
व्यवसाय के संबंध में सामान्य जानकारी
याद रखने योग्य
Business opportunities
आपके सामने बहुत से अवसर है। केवल आपको सकारात्मक सोच के साथ प्रारंभ करना है।
यदि आपके पास कोई अच्छा सा आइडिया नहीं है तो कोई बात नहीं। यह हम दे रहे हैं। इस लेख का उद्देश्य ही आपको अवसर की पहचान कराना है। बस आप दढ़ निश्चय कर लें। अवसर की कमी नहीं है। जैसे जैसे आप आगे बढ़ेगें, समस्याएं खुद बा खुद खत्म होती जायेंगी।
How to start own business
आप यह लेख पढ़ रहे हैं। इसका अर्थ है आप बिजनेस के लिये तैयार हैं।
अब आपके सामने यह यक्ष प्रश्न है कि कैसे शुरू करें? बेहतर होगा कि आप छोटे स्तर से शुरूआत करें।
आपका विचार, दृष्टिकोण अथवा सोच आपको आगे ले जायेगी। एक छोटा सा पौधा ही विशाल वट वृक्ष बन सकता है। यह तो आप जानते ही हैं। कमर कस लें, और शुरूआत करें। हमारे सुझाये गये किसी भी आइडिया पर काम करें। यह जरूर देख लें कि वह आपके विचारों से मिलता जुलता आइडिया हैं आजकल हर व्यवसाय अच्छा है। कोई भी खराब नहीं है। सभी में अवसर ही अवसर हैं। केवल आपके विचारों से मेल खाये, ऐसा आइडिया चुनें।
New ideas new thoughts
आप जानते हैं कि नये आइडिया कब आते हैं? शायद जानते होगें? जब आप नये विचार दिमाग में लाते हैं।
वह विचार आपके दिमाग में घूमते रहते हैं।
उन्हीं में से कुछ स्थायी रूप से दिमाग में रह जाते हैं।
वह आपके अंतर्मन से दिमाग तक लगातार चलते रहते हैं। यही विचार आइडिया के रूप में सामने आते हैं। जब आपका विचार एक अच्छे आइडिया में बदल जाता है तब नई शुरूआत होती हैं। तब आपके जीवन में नया होने लगता है। आप व्यवसाय या नौकरी में नया करने लगते हैं। इन्हीं आइडिया को हमने शेयर किया है। इंटरनेट पर अनेक लेख हैं।
यह बिजनेस के बारे में बताते हैं। लेकिन उसमें सफलता के लिये किस क्या होना आवश्यक है? यह नहीं बताते। आप लेख पढ़ रहे हैं। इसलिये आपको लेख में यह जानकारी मिलेगी। आपकी बिजनेस में रूचि है इसलिये आप पढ़ रहे हैं, Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021. (लघु उद्योगों की जानकारी)
For buying Home & Kitchen Appliances. Please visit https://www.product365day.com
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021
विभिन्न बिजनेस आइडिया
इस भाग में विभिन्न बिजनेस आइडिया की जानकारी है। आप अपनी रूचि एवं सुविधा के अनुसार इनमें से किसी एक का चुनाव करें। चुनाव करते समय आपकी योग्यता, क्षेत्र में व्यावसाय की मांग आदि पर भी ध्यान दें।
Table of content
- Fast food business
- Breakfast Shop
- Home Decoration
- Grocery Shop
- Online Selling Products
- Dance Classes
- DJ Service
- Beauty Parlour business
- Tuition Center for school student
- Ice Cream Parlor
- Gym Center
- Photocopy Business
- Mobile repairing shop
- Yoga Training Center
- Popcorn Making Business
- Cake & Pastry Making Busiess
- Spoken English Teaching
- Private Accountant
- Flower Decoration
- Screen Printing Business
1. Fast food business
यह व्यावसाय प्रत्येक स्थान पर चलने वाला व्यावसाय है। आजकल फास्ट फूड बहुत अधिक खाया जाता है। इसलिये आप किसी अच्छे भीड़ भाड वाले स्थान पर छोटा सा आउटलेट खोल लें। यदि आपका घर बाजार अथवा किसी स्कूल, आफिस या धार्मिक स्थान के पास है तो यह व्यावसाय अधिक आमदनी देगा। आप आइटम को स्थानीय थोक विक्रता से खरीदें। उसकी क्वालिटी तथा ताजगी का ध्यान अवश्य रखें। जितनी अच्छी सर्विस होगी उतना ही आपको लाभ होगा।
2. Breakfast Shop
यह भी बहुत अच्छी तरह से चलने वाला व्यावसाय है। आजकल प्रातः ब्रेकफास्ट की जरूरत हर किसी को पड़ती है।
अब घर में झटपट नाश्ता तैयार करना कठिन हो गया है। इसलिये भी यह व्यावसाय अच्छी तरह से चल जाता है। आप इसे अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं।
शुरूआत में पोहा जलेबी, आदि रखें। उसके पश्चात नाश्ते की अन्य सामग्री तैयार कराई जा सकती है। इसे शुरू करने के लिये एक कारीगर तथा एक सहायक रखना होगा। इसके अतिरिक्त कुछ बर्तन तथा गैस स्टोव की व्यवस्था करना पडे़गा। इसे आप कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं। यदि आपके पास 25 हजार रूपये हैं तो भी यह व्यावसाय प्रारंभ हो जाता है। उसके पश्चात आपकी कुशलता, क्वालिटी तथा सर्विस से आप चाहे जितना इसे बढ़ा सकते हैं। This is High Profitable Business Ideas.
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021
3. Home Decoration
यह होम डेकोरेशन का अधिक चलन है।
आजकल प्रत्येक परिवार अपने घर को अच्छा दिखाना चाहता है।
यदि आप रचनात्मक हैं तो यह बिजनेस आपके लिये है। इसमें किसी तरह का इन्वेस्टमेंट भी नहीं है। पर्दे, डोरमेट, विनायल लगाना इसके अंतर्गत आते हैं। बेडरूम की सजावट, स्टडी रूम की व्यवस्था में क्रियेटिव लुक देकर आप अपना लोहा मनवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आफिस, किसी अपार्टमेंट आदि में भी सजावट का कार्य किया जा सकता हैं यह सम्पर्क के माध्यम से चलने वाला व्यावसाय है। जितना अधिक आपका सम्पर्क होगा उतना ही अधिक काम मिलेगा।
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021 read & give your opinion.
Read another article Best Money Saving Tips Aapke Liye – Bachat kare.
4. Grocery Shop
यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है। इसे कहीं भी शुरू किया जा सकता है। आप इसे 25 हजार रूपये से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिये एक सहायक की जरूरत पड़ेगी। यह ध्यान रखे कि आप ईमानदारी से काम करें। लोगों को उचित दाम में अच्छी क्वालिटी की सामग्री बेचें। हमेशा कुछ नया करने की सोचें, ग्राहक से अच्छा व्यव्हार करें। आपका बिजनेस चल निकलेगा। आप जितना चाहे उतना इससे कमा सकते हैं।
5. Online Selling Products
आप अपने क्षेत्र के किसी लोकप्रिय प्रोडेक्ट को आनलाइन सेल कर सकते हैं।
आजकल अमेजन, फिलपकार्ट, पेटीएम माल जैसी अनेक साइट हैं।
यहां आप अनेक सेलर्स रजिस्टर्ड हैं। यहां आपकी सामग्री को रखें। ई कामर्स साइट की पालिसी का पालन करें। आपकी सामग्री की बिक्री होने पर उसे डेलिवर करें। आपको कमिशन के रूप में आय होगी। जैसे जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जायेगी, बैसे ही आय भी बढ़ती जायेगी। इस तरह से कम पूंजी में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
Excellent Small Business Ideas in Hindi
6. Dance Classes
क्या आपको डांस का शौक है? आप अच्छा डांस कर सकते हैं? तो यह व्यावसाय आपके लिये है। आप इसे शुरू कर सकते हैं। इसे घर से भी प्रारंभ किया जा सकता है। इसके लिये घर के एक कमरे की जरूरत पड़ेगी। आपकी अपनी कोई डांस स्टाइल अथवा शैली को लोकप्रिय बनायें। आप कुछ समय में स्थापित हो जायेगें। आजकल लोग डांस सीखना चाहते हैं। खासकर युवावर्ग में इसका चलन है। इसमें अच्छी कमाई के साथ ही प्रसिद्ध होने की अधिक संभावनायें हैं। किसी समारोह, स्कूल फंक्शन अथवा विवाह आदि कार्यक्रम में बतौर डांस सलाहकार भी आपको काम मिल सकता है। आप में टेलेंट है तो शुरू करें, कोई और इसे करें उससे पहले। प्रसिद्ध हो जाये एवं धन तथा शौहरत कमायें।
7. DJ Service
आजकल लोग खुशी के अवसरों पर इसे पसंद करते हैं। जन्मदिन, विवाह समारोह, पार्टी आदि में डीजे का चलन अधिक हो गया है। इसके लिये आपको सेट खरीदना होगा। साथ ही 2 सहायकों की जरूरत पड़ेगी। प्रारंभ में सेकेण्ड हेंड डीजे सिस्टम खरीदकर शुरूआत कर सकते हैं। आपको पुराना उपयोग किया हुआ सेट कम कीमत में मिल जायेगा। इसके पश्चात आय होने पर अधिक अच्छा सेट खरीद लें। इसमें आय के बहुत अवसर हैं। आप बचे हुये समय में कोई और रचनात्मक काम भी कर सकते है। अथवा आप पढ़ाई कर रहे हैं तो भी इसे कर सकते हैं।
8. Beauty Parlour business
आजकल प्रत्येक व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है।
इसलिये इसमें अपार संभावनाएं हैं। यह बिजनेस तेजी से फैल रहा है।
प्रत्येक बड़े शहर, कस्बे अथवा ग्राम में आपको ब्यूटी पार्लस दिख जायेगें।
यह महिलाओं के लिये बहुत अच्छा व्यापार है। इसे घर से शुरू किया जा सकता है। आप चाहें तो 30 अथवा 40 हजार से इसे शुरू करें। इसके पश्चात इसे बढ़ाते चले जायें। अच्छी सर्विस दें, क्वालिटी वर्क करें। आपको ग्राहकों की कमी नहीं होगी। यह अवश्य है कि इसे पहले आपको सीखना होगा। उसके पश्चात किसी ब्यूटी पार्लर में कुछ माह काम करना होगा। तब ही काम शुरू किया जा सकता है।
आपको समय के साथ अपडेट रहना होगा। क्या टे्रड है, फैशन, स्टाइल की नवीन जानकारी भी आपको होना चाहिये।
आपकी रचनात्मकता तथा क्वालिटी मुंह मांगी आय देगी। युवतियां तथा महिलायें जिन्हें काम की तलाश है वे इसे ट्राय करें।
9. Tuition Center for school student
आप अपने घर से टयूशन सेंटर शुरू कर सकते हैं। आप किसी भी कक्षा से शुरू कर 12 तक के विद्यार्थी को पढ़ा सकते हैं। आप इसे पढ़ाई करते हुये भी कर सकते हैं। यह आय का अच्छा साधन हैं इसमे किसी तरह की लागत भी नहीं है। बस आपको अच्छी मेहनत करना है। आपका विषय पर अच्दा कमांड भी होना चाहिये। इसमें आपकी कमाई आपके दिये गये समय पर निर्भर करेगी। गणित, इंगलिश तथा विज्ञान विषय के गे्रजुएट््स के लिये यह बहुत लाभदायक क्षेत्र है।
10. Ice Cream Parlor
यह सीजनल बिजनेस है। प्रायः मार्च से जुलाई तक इसे किया जा सकता है।
इसके के पश्चात आप अन्य कार्य भी कर सकते हैं। इसमें एक फीजर्स तथा आइक्रीम के लिये निवेश करना पड़ता है। आप इसे 40 से 50 हजार रूपये में भी शुरू कर सकते हैं। आप किसी भीड़ वाले स्थान पर रहते हैं तो यह अच्छ चलेगा। आपका व्यव्हार इसमें सफलता दिलायेगा।
साथ ही लोगों के विवाह, पार्टी एवं अन्य समारोहों के आर्डर भी लें। आपकी आय अच्छी खासी हो जायेगी।
Excellent Small Business Ideas in Hindi, write your opinion.
क्या आप खरीदते समय बचत करना चाहते हैं? पढ़े लेख, Top 10 Coupon Website se Kaise Bachat Kare.
11. Gym Center
जिम सेंटर बहुत अच्छा बिजनेस है। इसे शुरू करने के लिये आपके पास बड़ा हाल होना चाहिये। इसके साथ ही इसके लिये निवेश की जरूरत होगी। कम से कम 3 लाख के प्रारंभिक निवेश से आप शुरूआत कर सकते हैं। उसके पश्चात आय बढ़ने पर इसे बढाते जायें। आप स्वयं भी अच्छे कद काठी के हों तो यह व्यापार अधिक फल फूल सकेगा। इसके निवेश के लिये आप स्थानीय बैंक अथवा किसी प्रतिष्ठान से सम्पर्क करें। अथवा आप चाहें तो दो पार्टनर मिलकर भी इसे शुरू कर सकते हैं।
Excellent Small Business Ideas in Hindi, are you interested ? Read this article.
12. Photocopy Business
आज कौन ऐसा होगा जिसने फोटोकापी ना कराई होगी? यह सभी स्थानों पर चलने वाला व्यापार है। आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं। किसी रिकंडीशन की हुई फोटोकापी मशीन आपको बजट में मिल जायेगी। आप इसके साथ ही बुक बाइंडिंग, लेमीनेशन आदि कार्य भी कर सकते हैं। आप इसे किसी स्कूल, कालेज अथवा आफिस के पास शुरू करें। लगभग 1 लाख के अंदर इसे शुरू किया जा सकता है। आ इससे अच्छी आय कर सकते है। आप जितना चाहें इसे बढ़ा लें। मशीने, कम्प्यूटर आदि पर बाद में खर्च कर लें। आपके सम्पर्क आपको सफलता की ओर बढ़ायेगें। Read about Instagram Business Tips in Hindi.
13. Mobile repairing shop
आज प्रत्येक के पास स्मार्ट फोन है। यह कभी ना कभी खराब होते ही है। इन्हें रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती रहती है। बहुत छोटी सी पूंजी से इस व्यवसाय को किया जा सकता है। लेकिन इसे करने के लिये प्रशिक्षण की जरूरत होगी। इसलिये आप किसी अच्छे प्रायवेट प्रशिक्षण केन्द्र से विधिवत Training लें। यदि आप विज्ञान के विद्यार्थी रहे हैं तो इसे बहुत जल्दी पिकअप कर लेगें।
बिजनेस के लिये आपके पास बाजार के आसपास स्थान होना चाहिये। आपके अच्छे सम्पर्क काम दिलायेगें। इसके अतिरिक्त मोबाइल की अन्य एसेसरीज भी बिक्री लिये रखी जा सकती है। जिससे आपकी आय और भी बढ़ जायेगी। अपने काम की क्वालिटी पर ध्यान दें।
वाजिब दाम में रिपेयरिंग करें। आपका बिजनेस अच्छी तरह से चल निकलेगा।
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021.
14. Yoga Training Center
क्या आपकी रूचि योग में हैं? यदि आपको इसका अच्छा ज्ञान हो तो यह व्यावसाय बहुत अच्छा है। आज प्रत्येक व्यक्ति योग के माध्यम से स्वस्थ एवं प्रसन्न रहना चाहता है। इसके लिये आपके पास पर्याप्त हवादार स्थान होना चाहिये। आपको योग की विधिवत ट्रेनिंग लेना होगी तभी
आपके दिये जाने वाले प्रशिक्षण में क्वालिटी आयेगी। अतः योग के ज्ञान को आय का जरिया बनायें। आप लोकप्रियता के साथ साथ सम्मान एवं धन भी प्राप्त करेगें।
15. Popcorn Making Business
कम लागत के इस व्यावसाय को किसी भी ग्राम, नगर अथवा कस्बे में सफलतापूर्वक किया जा सकता है। इसमें बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। आप चाहें तो घर से भी इसे कर सकते हैं। केवल 10 से 15 हजार की पूंजी से शुरू होने वाला यह बिजनेस इतनी ही आय प्रतिमाह दे सकता है। इसके लिये किसी टे्रनिंग की जरूरत भी नहीं है।
यदि आपकी पढ़ाई किन्हीं कारणों से बीच में छूट गई है। अथवा आपका कोई प्रियजन, मित्र आदि कमाई का अतिरिक्त जरिया चाहता है तो इसे करें।
16. Cake & Pastry Making Busiess
यह व्यावसाय आपके घर से किया जा सकता है। आज प्रत्येक जन्मदिन अथवा किसी खुशी के अवसर पर केक की मांग करता है। इसे बनाने के लिये थोडे से कौशल संतुलित मिश्रण बनाने की आवश्यकता होती है। आपके पास यदि 15 से 20 हजार की पूंजी हो तो इसे कर सकते हैं।
केक डेकोरेशन के लिय आपके पास कल्पनाशीलता होना चाहिये। आप अच्छा क्वालिटी वाला काम करके देगें तो आर्डर की कमी नहीं होगी। आपके सम्पर्क तथा व्यव्हार से इसे बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं। हमेशा ताजा, शुद्ध तथा स्वास्थ्यवर्धक केक तथा प्रेस्ट्री बनाकर दें। आपके पास आर्डर दौडे दौडे चले आयेगें।
Excellent Small Business Ideas in Hindi
17. Spoken English Teaching
आप अच्छी अंग्रेजी जानते हैं तो इसे कर सकते हैं। लेकिन आवश्यक है कि आपको भी धाराप्रवाह इंगलिश बोलना आये। इसके साथ ही अंगे्रजी ग्रामर पर भी आपका कमांड होना चाहिये। इसे घर से भी किया जा सकता है। आप किसी भी स्तर पर इसे शुरू कर सकते हैं।
यदि किसी अच्छे संस्थान की फे्रचाइजी लेगें तो अधिक आय होगी। क्योंकि उस संस्थान की प्रसिद्धि का लाभ आपको मिलेगा। साथ ही काम्पटीशन भी कम होगा। अतः आप यदि अंग्रेजी जानते हैं तो इसे शीघ्र शुरू करें।
Read another article CCTV Camera Installation Jobs in India 2021.
Excellent Small Business Ideas in Hindi. This is for Home Based business.
18. Private Accountant
आप कामर्स गे्रजुएट हैं तो इसे कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप किसी एकाउंटिंग Software की Training लें। एकाउंटिंग के लिये टेली अच्छा साफटवेयर है।
इसे आप 6 माह में सीख सकते हैं।
इसके पश्चात किसी एकाउंटिंग फर्म में 1 वर्ष तक सहयोगी के रूप में कार्य करें।
उसके पश्चात आप अपना काम प्रारंभ कर सकते हैं। इस बिजनेस में भी अच्छी आय है।
आपकी प्रतिष्ठा भी बढे़गी, आय तो होगी ही। आपका जीवन भी व्यवस्थित हो जायेगा।
19. Flower Decoration
इस बिजनेस में आपकी रचनात्मकता महत्वपूर्ण है। आप किस तरह से अच्छा डेकोरेशन कर सकते हैं। आपके काम से आपकी आय बढेगी। इसके लिये किसी प्रशिक्षण की जरूरत भी नहीं है।
इसमें निवेश भी लगभग नहीं के बराबर है। आप इसे किसी भी स्थान पर शुरू कर सकते हैं।
प्रारंभ में छोटे मोटे अवसरों के आर्डर लें।
उसके पश्चात विवाह समारोह, बड़े आयोजनों के आर्डर लिये जा सकते हैं।
आपके काम की क्वालिटी आपको आय दिलायेगी। जितना अच्छा मनमोहक काम करेगें उतनी ही अधिक आय होगी।
20. Screen Printing Business
कम लागत में किया जाने वाला यह अच्छा व्यावसाय है। इसमें मेहनत लगती है। लागत केवल कुछ हजार रूपये ही है। आपको किसी कम्प्यूटर पर डिजाइन बनवाना होगा। उसे स्क्रीन के माध्यम से कागज पर प्रिंट करें। आपको वैवाहिक समारोह, अन्य अवसरों के आर्डर की कमी नहीं होगी। इसके लिये आवश्यक है कि साफ सुथरा काम किया जाये। आपका अच्छा तथा समय पर किया गया जाब शानदार आय देगा।
Excellent Small Business Ideas in Hindi लेख को मित्रों में शेयर करें।
कुछ आवश्यक टिप्स
आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अच्छा है लेकिन निम्न बातों का ध्यान रखें–
- बिजनेस का चुनाव अपने रूचि को ध्यान में रखकर करें।
- आपकी योग्यता के अनुसार व्यापार चुनें।
- यदि किसी बिजनेस के लिये कुछ सीखना आवश्यक हो तो अवश्य सीखें।
- ईमानदार तथा व्यव्हार कुशल बनें।
- जल्दी तथा अच्छी सेवा देने का प्रयास करें।
- हमेशा क्वालिटी पर ध्यान दें। क्वांटिटी पर नहीं।
- किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने के पूर्व पूंजी, कच्चे माल की उपलब्धता, मशीनें, प्रशिक्षण आदि की जानकारी पूर्व से प्राप्त कर लें।
- यदि फाइनेंस की जरूरत हो तो शासकीय योजनाओं का लाभ लें।
- समस्त शासकीय टेक्स डयूटी आदि का भुगतान किया जाना हो तो समय पर करें।
- व्यापार बढ़ाने के लिये गलत तरीकों का इस्तेमाल ना करें।
- सस्ती एवं गुणवत्ताविहीन सामग्री अथवा सेवा ना दें।
Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021.
आपके संभावित प्रश्न (FAQ)
प्र. मुझे कौनसा बिजनेस करना चाहिये?
उ. यह आप पर निर्भर करता है। आप इस लेख में सुझाये गये बिजनेस आइडिया पर कार्य करें।
प्र. क्या मुझे इसे सीखना होगा?
उ. कुछ व्यापार में प्रशिक्षण की जरूरत पड़़ती है। जिससे उनकी गुणवत्ता अच्छी बनी रहती है। अतः सीखें
प्र. क्या मुझे किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण मिल सकता है?
उ. आप अपने यहां स्थानीय पालिटेक्नीक, आईटीआई अथवा किसी शासकीस संस्थान से सम्पर्क करें। यह संस्थान 1 से लेकर 6 माह तक के प्रशिक्षण आयोजित कतरे हैं।
प्र. किसी बिजनेस को किस स्थान पर किया जाना चाहिये?
उ. यह आपके बिजनेस की प्रकृति पर निर्भर करता है। वैसे किसी भीड़ भाड वाले स्थान पर व्यापार करें। कुछ बिजनेस के लिये स्कूल, कालेज अथवा आफिस के आसपास का स्थान उपयुक्त होता है।
प्र. मुझे बिजनेस के लिये पूंजी कैसे मिलेगी?
उ. आप किसी बैंक, रोजगार संस्थान अथवा बिजनेस एडवाइजर से सम्पर्क करें।
प्र. मेरा बिजनेस नहंी चला तो?
उ. पूर्व से ही नकारात्मक धारणा ना बनायें। सोच समझकर, परिवार के लोगों से चर्चा कर शुरू करें।
प्र. कच्चा माल कहां से मिलेगा?
उ. आपके व्यापार के लिये कच्चा माल स्थानी थोक विक्रेता अथवा सप्लायर्स से मिलेगा।
please read, Facebook Business Page Banayen. Purn Jankari..
निष्कर्ष
इस लेख में आपको कुछ अच्छे बिजनेस आइडिया बताये गये हैं। अन्य बिजनेस के संबंध में आगामी लेखों में जानकारी होगी। अतः साइट पर विजिट करते रहें।
किसी भी व्यापार को करने के लिये पहले योजना अवश्य बना लें। परिवार के लोगों के साथ चर्चा करें, आपकी योग्यता तथा कार्यकुशलता आगे ले जायेगी। याद रखें अच्छा बिजनेसमेन बनने के लिये अच्छी सकारात्मक सोच का होना आवश्यक है।
आपके सामने प्रारंभिक कठिनाईयां आयेंगी। उनसे डरें नहीं डटकर सामना करें। आप अवश्य सफल होगें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। तो फिर देर किस बात की है। शुरू करने अपना बिजनेस एवं बढ़ाये आय के साधन।
विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।
Please read following article for knowledge —
- Read about Generatepress Premium VS Free Theme.
- Best Mutual Funds for Sip in India 2021.
- Know about Best online Learning Apps in India..
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat