मित्रों आज हम इस लेख में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन की चर्चा करेगें। आज प्रत्येक घर, office में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी हो गया है। लेख में इस बिजनेस से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। आप थोडी सी मेहनत तथा कम खर्च में यह बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिये बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं है। आप चाहं तो 5 हजार से इसे शुरू करें। यह आप पर निर्भर करता है। तो फिर आइये जानते हैं, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
Please read & share our other article, Earn money online without investment.
क्या आप घर से काम करना चाहते हैं? अवश्य करें, लेकिन पहले यह लेख पढ़ लें, Best Work from Home Jobs in India .
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
आपकी सुविधा के लिये लेख को निम्न भागों में बांटा गया है –
- What is CCTV Camera
- Type of CCTV Camera
- DVR, Monitor & Power Supply
- Other components
- Where to buy
- CCTV Camera Unit Setup
- Tips for business
- Your Q & A (FAQ)
- Conclusion
Read article on Home & Kitchen Appliances, Best Livpure Water Purifier in India.
What is CCTV Camera
CCTV का अर्थ है क्लोज सर्किट टीवी Camera। यह कैमरा डिजीटल एवं एनालाॅग दोनों प्रकार का होता है। यह Camera किसी वस्तु कि लगातार तसवीरें लेता है। यह तसवीर केबल अथवा वायरलैस की सहायता से रिकार्डिग डिवाइस पर जाती है। उसके पश्चात वह माॅनीटर पर Display होती है।
आजकल के अत्याधुनिक कैमरे High Resolution तथा Pixal Density में आते हैे। इसके सबंध में आपको लेख में आगे जानकारी मिलेगी।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
Type of CCTV Camera
आप यह लेख पढ़ रहे हैं, इसका अर्थ है आप स्वयं अथवा किसी अन्य को इस बिजनेस से जोड़ना चाहते हैं। इसलिये जरूरी है कि कैमरे के प्रकार की जानकारी अवश्य हो।
आइये जानते हैं, इनके प्रकार के बारे में —
डोम टाइप कैमरा
Dom Type camera कीमत में सबसे कम होता है। इसे घर के अंदर सुरक्षा के लिये लगाया जाता है।
इसका आकार गुम्बद का होने के कारण इसे डोम कैमरा Dom Camera कहा जाता है।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
बुलेट टाइप कैमरा
Bullet tyoe camera घर के बाहर लगाये जाते हैं। यह बेलनाकार होते हैं। इनकी सहायता से किसी क्षेत्र विशेष की तसवीरें ली जाती है। यह आकार में छोटे होते हुये भी पावरफुल होते हैं।

डे/नाइट कैमरा
Day/Night Cameras सामान्य से खराब रोशनी में भी अच्छी तरह से काम करते हैं। यह तेज धूप, चकाचैध अथवा परावर्तित प्रकाश में भी कार्य कर सकते हैं।
सी माउंट कैमरा
C mount camera विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं। इनमें लैंस को अलग किया जा सकता है।
इनकी सहायता से अधिक दूरी के तसवीरें भी ली जा सकती है। सामान्य कैमरा केवल 30 से 40 फीट की दूरी तक अच्छी तरह से कार्य करता है। यह इससे भी आगे की दूरी कवर करते हैं।
इन्फ्रारेड नाइट विजन कैमरा
Infrared/Night Vision CCTV Camera में इन्फ्रारेड LED का उपयोग किया जाता है। जिससे यह रात में भी अच्छी तथा साफ तसवीरें ले सकते हैं। इस तकनीक का उपयोग किसी भी तरह के कैमरे में किया जा सकता है।
Read about best online learning app in India.
वैरीफोकल कैमरा
Varifocal Cameras विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं। जैसा किस नाम से स्पष्ट है इनमें किसी पिक्चर को बड़ा किया जा सकता है। You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
वायरलैस केमरा
Wireless कैमरा केबल के द्वारा कनेक्ट नहीं किया जाता है। इसे आप WiFi से कनेक्ट कर सकते हैं।
विशेष : हम यहां आपको बता दे कि आप यह बिजनेस करना चाहते हैं।
आपको अन्य प्रकार के कैमरे की जानकारी होना चाहिये। अतः उपरोक्त 7 प्रकार के कैमरे का विवरण आपकी जानकारी के लिये है। जब आप यह बिजनेस करेगें तब आपको केवल डोम कैमरा (Dom Camera) तथा बुलेट केमरा (Bullet camera) इंस्टाल करना होगा। वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक घरों तथा office फैक्ट्ररी में केवल डोम तथा बुलेट नाइट विजन कैमरे लगाये जाते हैं।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
DVR, Monitor & Power supply
आइये अब जानते हैं इस सेटअप में लगने वाले अन्य उपयोगी उपकरणों के बारे में —
1. Digital Video Recorder
मित्रों DVR का अर्थ है डिजीटल वीडियो रिकार्डर।
यह इस उपकरण का महत्वपूर्ण भाग है।
DVR 2 चेनल से लेकर 16 चेनल तक बाजार में उपलब्ध हैं। दोस्तों इसके बिना कैमरा सेटअप पूर्ण नहीं होता है।
DVR के अंदर इलेक्ट्रानिक सर्किट होता है। इसके अंदर ही हार्ड डिस्क लगाई जाती है।
इस हार्ड डिस्क पर आपके कैमरे की पिक्चर रिकार्ड होती है।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
प्रायः सभी कम्पनियों के DVR installed Software के साथ आते है।
किसी अच्छे DVR में VGA Port, HDMI Port, पेन ड्राइव के लिये पोर्ट होते हैं।
कैमरा लगाने हेतु कनेक्टर, पावर कनेक्टर तथा अन्य उपयोगी स्विच होते हैं।
DVR को माॅनीटर के पास रखा जाता है। DVR से माॅनीटर की VGA केबल को कनेक्ट किया जाता है। आपका DVR नया है तो HDMI Port से भी माॅनीटर कनेक्ट किया जा सकता है।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
2. Monitor
CCTV Camera से प्राप्त पिक्चर देखने के लिये माॅनीटर का उपयोग किया जाता है।
बाजार में मिलने वाले किसी भी कम्प्यूटर के माॅनीटर का उपयोग कर सकते हैं।
14 इंच से लेकर 24 इंच तक के माॅनीटर का उपयोग कर सकते हैं।
यह बिजनेस कर रहे हैं, इसलिये अपने ग्राहक को सलाह दें कि वह कम से कम 18 इंच का माॅनीटर खरीदें। यदि आपके ग्राहक के पास पुराना माॅनीटर है तो उससे भी काम चल जायेगा।
किसी पुराने LED TV को भी माॅनीटर के रूप में उपयोग में ले सकते हैं। उसके लिये जरूरी है कि टीवी में VGA Port अवश्य हो। You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
3. Power Supply
यह भी कैमरा सेटअप का महत्वपूर्ण भाग है। इसके बिना आप इस सेटअप को स्थापित नहीं कर पायेगें। पावर सप्लाई प्रायः 12 वोल्ट उपयोग मे ंलायी जाती है। इसमें कैमरे को सप्लाई देने के लिये साकेट होते हैं।
आपकी जरूरत के अनुसार 4 से लेकर 16 केमरे कनेक्ट करने के लिये पावर सप्लाई खरीदी जा सकती है।
जितने अधिक कैमरे लगाये जायेगें उतना ही अधिक वाटेज की पावर सप्लाई की जरूरत होगी।
जैसे 8 चेनल के सेटअप के लिये 120 वाट की पावर सप्लाई खरीदी जा सकती है। आपको सेटअप की जरूरत के अनुसार पावर सप्लाई का वाटेज चुनना है।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
Other components
सीसीटीवी कैमरे के इंस्टालेशन के लिये निम्न पार्टस की जरूरत होगी-
1. CCTV Camera Cable
केबल की सहायता से कैमरे को DVR से कनेक्ट किया जाता है। इसे CCTV Cable 3+1 कहा जाता है। यह कॉपर का होता है। जिसमें केमरे की पिक्चर को ले जाने के लिये तार होती है।
इसके साथ ही केमरे को सप्लाई देने के लिये भी दो तार लगी होती है। यह केबल coaxial cable होती है। यदि आपको माईक कनेक्ट करना हो तो उसके लिये भी इसमें अलग से तार निकला होता है।
2. BNC Connector
यह विशेष प्रकार का कनेक्टर होता है। जिसे कैमरे में लगाया जाता है। इसके दूसरे सिरे को केबल के माध्यम से डीवीआर से जोडा जाता है। इसका मुख्य कार्य कैमरे के द्वारा कैप्चर किये गये वीडियो को डीवीआर में भेजना होता है।
3. DC Connector
यह कनेक्टर कैमरे को सप्लाई देता है। इसे केबल में सप्लाई देने के लिये लगे दो तारं से जोड़ा जाता है।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
Where to buy
आप यह बिजनेस करना चाहते हैं। यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि समस्त सामग्री कहां से खरीदी जाये?
1. Local Market
प्रत्येक नगर में कैमरे की सामग्री के विक्रेता है।
लेख पढ़ें, फेसबुक बिजनेस पेज बनाने की पूर्ण जानकारी, पहली बार हिंदी में केवल आपके लिये।
आप उनसे सामग्री खरीदें। लोकल क्वालिटी, सस्ते की अपेक्षा अच्छे ब्रांड का सामान लें। कैमरे, डीवीआर तथा पावर सप्लाई खरीदते समय उनकी क्वालिटी अवश्य देख लें।
2. Other Market
यदि आप क्वांटिटी में सामग्री खरीदना चाहते हैं तो नई दिल्ली के किसी सप्लायर से बात करें। उनके एड्रेस आप गूगल पर सर्च करें। You Tube पर भी अनेक वीडियो हैं।
CCTV Camera & other parts सप्लायर्स तथा Manufacturers की जानकारी आपको नीचे लिंक से मिल जायेगी।
CCTV manufacturers in India .
जिनसे सामग्री के विक्रेताओं की जानकारी मिल जाती है। लेकिन खरीद करने के लिये स्वयं जायें, देखे, परखें उसके पश्चात खरीददारी करें।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
3. Online Buying
आप चाहें तो आनलाईन भी CCTV Camera की सामग्री खरीद सकते हैं। यह कुछ महंगी अवश्य पडेगी। लेकिन क्वालिटी का सामान मिलेगा। आपके ग्राहक को भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी।
आप अपने कस्टमर के लिये CP Plus ब्रांड का यह सेट खरीदें। यह अमेजन पर केवल रूपये 6400 में उपलब्ध है।
अमेजन पर यह सेट HD DVR 1080p 1Pcs,Outdoor Camera 2.4 MP 2Pcs,500 GB Hard Disk के साथ उपलब्ध है। आपको इसे इंस्टाल करने के लिये केवल माॅनीटर चाहिये।
CCTV camera unit Setup
सेटअप के लिये निम्न स्टेप का पालन करें –
- जहां कैमरा लगाये जाने हैं वहां का निरीक्षण करें, उन स्थानों पर मार्क लगा दें।
- डीवीआर तथा मॉनीटर के रखने के स्थान का चयन करें।
- डीवीआर से सभी कैमरे की दूरी को मेजरिंग टेप से नाप लें।
- सेटअप की सभी सामग्री का परीक्षण करें। उसमें किसी तरह की कमी ना हो।
- आपके पास केबल तथा काजू पिन अधिक मात्रा में होना चाहिये। काजू पिन से केबल को दीवार पर लगाया जाता है।
कैमरा सेटअप के लिये यू टयूब पर अनेक वीडियो हैं। आप उन्हें देखें। जिससे आपको अच्छा प्रेक्टीकल नालेज मिल जायेगा।
हमने लेख में CP Plus ब्रांड के Setup का वीडियो दिया है। आप इस तरह के वीडियो You Tube पर देखें।
लेख पढ़ें, Excellent smart business idea in Hindi.
Tips for business
- अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करें।
- कैमरे, डीवीआर, मॉनीटर तथा पावर सप्लाई ब्रांडेड ही लगायें।
- केबल कॉपर की हो तथा अच्छी क्वालिटी की हो यह ध्यान रखें।
- डीवीआर को सुविधाजनक स्थान पर रखें।
- मॉनीटर को डीवीआर के पास ही लगायें।
- दीवार पर काजू पिन से केबल लगाते समय ध्यान रखें कि वह टूटे नहीं।
- जरूरत के अनुसार पावर सप्लाई का उपयोग करें।
- इंस्टालेशन के पश्चात साफटवेयर के पासवर्ड तथा उपयोग का तरीका ग्राहक को अवश्य समझा दें।
- डीवीआर के अंदर हार्ड डिस्क को अच्छी तरह से फिट करें।
Your Q & A (FAQ)
प्र. कितने कैमरे का सेटअप लगाया जाना चाहिये
उ. आपके ग्राहक की जरूरत तथा स्थान के अनुसार सेटअप लगायें।
प्र. किस ब्रांड के कैमरे उपयोग में लेना ठीक रहेगा?
उ. आप किसी अच्छी ब्रांड के कैमरे खरीद सकते हैं। लेकिन बहुत सस्ते, हलके तथा असेम्बल्ड कैमरे ना ही खरीदें तो बेहतर होगा।
प्र. डीवीआर अनेक ब्रांड के बाजार में हैं कौनसा अच्छा है?
उ. आप सीपी प्लस, हाई विजन जैसे किसी ब्रांड का डीवीआर खरीद सकते हैं। अन्य अच्छे ब्रांड भी हैं, उन पर भी विचार करें।
प्र. इस व्यावसाय में कितना लाभ है?
उ. व्यावसाय का लाभ आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा। एक सेटअप से आप लगभग 1500 से 2000 रूपये की इनकम कर सकते है।
लेख पढ़ें, Instagram business tips in Hindi.
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
प्र. मुझे महिने में कितना लाभ होगा?
उ. आप जितना काम करेगें उतना लाभ होगा। सहयोग के लिये असिस्टेंट रखें।
प्र. यह कितने दिन चलने वाला व्यावसाय है?
उ. यह कभी ना समाप्त होने वाला व्यावयाय है।
प्र. क्या कम्पलीट किट खरीद कर लगाना ठीक रहेगा?
उ. आपके ग्राहक ने यदि ब्राडेंड कम्पलीट किट खरीदी है तो उसे इंस्टाल करें।
प्र. बिजनेस के संबंध में अधिक जानकारी कहां से मिलेगी?
उ. आप गूगल पर लेख सर्च करें, वीडियो देखें फिर काम शुरू करें।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.
Conclusion
लेख में सीसीटीवी कैमरा सेटअप व्यावसाय की जानकारी दी गई है। यह हमेशा चलने वाला व्यावसाय है। आपको ग्राहक से हमेशा काम मिलता रहेगा।
हमेशा अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करें। ठीक ढंग से अच्छी एवं साफ सुथरी फिटिंग करें। ग्राहक को किसी शिकायत का मौका ना दें। वर्ष भर आपको काम की कमी नहीं रहेगी। इस लेख को मित्रों, परिचितों को शेयर करे एवं आपके विचारों से अवश्य अवगत करायें।
यदि आपका कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो नीचे कमेंट बाक्स में लिखें अथवा मेंल करें।
You are reading, CCTV Camera Installation Business Idea in Hindi.

क्या आप हिंदी भाषा एवं साहित्य में रूचि रखते हैं? क्या आप हिंदी पत्रिकाओं की समीक्षाएं पढ़ना चाहते हैं? कृपया विजिट करे – Katha Chakra
सेवा निवृत्त प्राचार्य। उम्र 63 वर्ष, शिक्षा के क्षेत्र में 40 वर्ष का अनुभव। 15 वर्ष प्राचार्य के रूप में कार्यानुभव। साहित्य, संस्कृति, कला पर लेखन का 30 वर्ष का अनुभव।