New IGNOU percentage calculator for 2024

प्रिय विद्यार्थियों के प्रतिशत की गणना करना कई बार आपके लिये मुश्किल लगता है। आपकी इसी समस्या का हल लेकर हम उपस्थित हैं। मित्रों, अपने आपके आशीर्वाद से अपने 35 वर्षो केे अनुभवों का निचोड में हमेशा देता रहता हूं। आपकी शुभकामनाओं से आज 62 वर्ष की आयु में भी सक्रिय हूं। इस लेख में मैंने केल्कुलेटर का उपयोग कैसे करना है। यह बताया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य उपयोगी जानकारी भी आपकेा अच्छी लगेगी। आप पढ़ रहे हैं लेख, New IGNOU percentage calculator for 2024.

आइये शुरू करते हैं –

कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

यह बहुत ही सरल टूल है। इस प्रतिशत कैलकुलेटर केा उपयोग में लेना बहुत आसान है।

आप इसमें असाइनमेंट और थ्योरी के अंक दर्ज करते है।

यह उन्हें प्रतिशत में बदलता हे। इस तरह से यह आपके लिये एक अच्छा समाधन प्रस्तुत करता है।

आपको इसके माध्यम से अपने रिजल्ट की सटीक जानकारी मिल जाती है। Read about best online learning app in India.

प्रतिशत कैलकुलेटर के लाभ

प्रतिशत केल्क्युलेटर के अनेक लाभ है। जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं –

परिणाम की गणनाः करने में सुविधा हो जाती है।

आप अपने प्राप्तांकों को बड़ी आसानी से प्रतिशत में बदल सकते हैं।

आपकी प्रोगेस रिपोर्ट: यह आपकी प्रोगेस के बारे में जानकारी देता है। आप समझ सके हैं कि आपको किन विषयों में अधिक परिश्रम करने की जरूरत है।

लक्ष्यप्राप्ति में सहायक: यह टूल आपकी शैक्षणिक प्रगति को प्रदर्शित करता है। अतः आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है।

IGNOU प्रतिशत कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें?

आप प्रतिशत कैलकुलेटर का उपयोग बहुत सरलता से कर सकते हैं। आपको अपना विषय कोड भरना है। उसके बाद असाइनमेंट के अंक डालना है। फिर सैद्धांतिक परीक्षा के अंक डाले। यह टूल परिणाम तुरंत बता देगा। IGNOU BA Percentage Calculator

प्रतिशत कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिये निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें –

IGNOU Percentage Calculator

उपरोक्त लिंक पर आपको क्लिक करना है। जो भी जानकारी मांगी जाती है। वह देना है। उसके पश्चात आप बडी आसानी से प्रतिशत केलकुलेट कर सकते हैं

असाइनमेंट का वेटेजः आपको इग्नू असाइनमेंट का वेटेज 30 प्रतिशत लेना है।

जैसे किसी परीक्षा में आपको असाइनमेंट में 60 अंक मिले हैं।

इन असाइनमेंट के अंकों का 30 प्रतिशत अर्थात 18 होगा।

टर्म एण्ड एक्जामनेशन का 70 प्रतिशतः आपको टर्म एण्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का 70 प्रतिशत लेना है। जैसे किसी टर्म एण्ड परीक्षा में आपको 64 अंक मिले है।

इन 64 प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत 44.8 होगा।

असाइनमेंट एवं टर्म एण्ड परीक्षा का योग: आपका प्रतिशत होगा।

उपरोक्त उदाहरण में असाइनमेंट के 18 अंक एवं टर्म एण्ड परीक्षा के 44.8 का योग 62.8 है।

आप लिंक पर जाकर और भी विस्तृत रूप में समझ सकते हैं।

अतः आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाता है कि How to calculate IGNOU percentage?

सामान्य प्रश्न एवं उनके उत्तर FAQ

प्र. प्रतिशत केलकुलेटर क्या है?
उ. यह इग्नू के विद्यार्थियों के लिय डिजाइन किया गया टूल है। जिससे आप अपनी परीक्षा के प्राप्तांकों का प्रतिशत निकाल सकते हैं। Know about Instagram business Tips in hindi.
प्र. आपने यहां दो प्रकार के प्रतिशत केलकुलेटर क्यों दर्शाये हैं?
उ. पहला केलकुलेटर इग्नू बीए प्रतिशत केलकुलेटर के नाम से है। वहीं दूसरी ओर दूसार केलकुलेटर 2024 के लिये है। इसलिये यहां दो केलकुलेटर दिखाये गय हैं।

प्र. मुझे कौनसे केलकुलेटर का प्रयोग करना चाहियें?
उ. आप यदि इग्नू के स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र हैं तो पहला केलकुलेटर उपयोग कर देखें। दूसरा केलकुलेटर उपयोग को 2024 केलकुलेटर कहा गया है। अतः ध्यान रखें।
प्र. मुझे अंकों की जानकारी कहां से मिलेगी?
उ. आपके टर्म एण्ड एक्जाम रिपोर्ट कार्ड से अंकों की जानकारी एवं असाइनमेंट के अंक मिल जायेगें।

प्र. यह गणना सटीक है या नहीं?
उ. यह गणना बिलकुल सटीक है। जिसमें ़़त्रुटि की ंसंभावना लगभग ना के बराबर है।
प्र. मुझे मेरा प्रतिशत गलत लग रहा है। क्या करूं?
उ. आप इग्नू की साइट पर मेंल करें। इसके लिये स्क्रीनशाट के साथ मेल भेजे।

प्र. क्या कोई IGNOU percentage calculator app है?
उ. हां, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और उपयोग में लें।

प्र. क्या मैं ignou percentage calculator online उपयोग कर सकता हूं?
उ. हां आप कर सकते हैं। इसके लिये इग्नू की वेबसाइट पर जाये।

New IGNOU percentage calculator for 2024

निष्कर्ष

मित्रों, इग्नू का प्रतिशत केलकुलेटर आपके लिये उपयोगी है। इतनी अधिक पारदर्शिता आपको किसी अन्य परिणाम में नहीं मिलेगी। यह टूल बहुत उपयोगी है। यह आपकी शैक्षणिक प्रगति को अच्छी तरह से दर्शाता है। अतः इसका उपयोग करें।

अपने मित्रों को भी उपयोग के लिये सजेस्ट करें। Read about Dairy Technology diploma course in Hindi.

अधिक जानकारी के लिये आप इग्नू की बेवसाइट पर जायें। वहां जो भी जानकारी होगी सटीक एवं नवीनतम होगी। हमने जानकारी को बहुत अच्छे ढंग से समझाने का प्रयास किया है।

फिर भी कोई प्रश्न हो अथवा क्वेरी हो तो इग्नू की साइट पर उपलब्ध जानकारी ही सटीक एवं मान्य होगी।

New IGNOU percentage calculator for 2024

लेख के लेखक

New IGNOU percentage calculator for 2024

1 thought on “New IGNOU percentage calculator for 2024”

Leave a Reply