How to Earn Money without Investment Through Mobile

How to Earn Money without Investment Through Mobile

मित्रों आज हर किसी को इनकम की जरूरत है। आय के अनेक साधन हैं। अनेक साधनों के संबंध में आप जानते है। यह लेख में मोबाइल से आय से संबंधित है। मैं आपको लेख में शानदार तरीके बताने जा रहा हूं। आप इनकी सहायता से कभी भी, कहीं भी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आप पढ़ रहे हैं लेख, How to Earn Money without Investment Through Mobile.

आपको इन तरीकों से एक बार नहीं अनेक बार इनकम होगी। विश्वास करे। यह लीगल है। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

How to Earn Money without Investment Through Mobile

क्या आप घर पर लेपटाप या कम्प्यूटर से जाब के इच्छुक हैं? पढ़ें आलेख, Earn money online without investment.

यह सब करने के लिये किसी परंपरागत योग्यता की जरूरत नहीं है। आपको यह मोबाइल से इनकम में आपको आनंद आयेगा।

यह काम बहुत सरल है। केवल इंटेलीजेंट वर्क की जरूरत है। यदि आप तैयार है तो यह आपके लिये है।

तो फिर देर किस बात की है। चलिये शुरू करते हैं।

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–

How to Earn Money without Investment Through Mobile is way for your smart earning.

मोबाइल का सलेक्शन

मोबाइल से इनकम के लिये आपके पास दमदार मोबाइल होना चाहिये। जिसमें कम से कम निम्नलिखित हों –

  • स्क्रीन साइज 5.45 इंच से कम ना हो।
  • यह 16 एम कलर के साथ होने पर अच्छे रिजल्ट मिलेगें।
  • इसकी क्वालिटी 2340 बाई1080 पी हो। जिससे आसानी से हाई क्वालिटी परफार्मेस मिल जायेगा।
  • मोबाइल की रेम कम से कम 4 जीबी हो।
  • इसी प्रकार स्टोरेज भी 64 जीबी हो तो बहुत अच्छा होगा।
  • प्रोसेसर दमदार होना आवश्यक है। जिससे यह अच्छी स्पीड से प्रोसेसिंग करें।
  • बेटरी की क्षमता 4000 एमए से कम नहीं होना चाहिये।
  • वीडियो रिकार्डिग के लिये रियर केमरा 40 मेगापिक्सल से कम का केमरा ना हो।
  • रियर केमरा में वीडियो रिकार्डिग के सभी आवश्यक फीचर्स हो यह अवश्य देख लें।
  • फ्रंट केमरा की जरूरत कम ही पडे़गी। यह भी 12 मेगा पिक्सल से कम ना हो।

How to Earn Money without Investment Through Mobile is for your best selection.

आय के तरीके

मोबाइल द्वारा फोटोग्राफी

आपमें से अधिकांश लोग यह सोच सकते हैं कि यह भी कोई व्यवसाय है? लेकिन यकीन मानिये इसमें काफी स्कोप है।

आप अच्छी क्वालिटी के मोबाइल से भी केमरे जैसी तसवीर निकाल सकते हैं। आप इसके लिये कम से कम 40 मेगापिक्सल रियर केमरे वाला मोबाइल खरीदें। आजकल तीन अथवा चार केमरे वाले मोबाइल प्रचलन में है। इस तरह के केमरे बहुत अच्छी क्वालिटी की पिक्चर देगें।

उसके पश्चात गूगल पर फोटोग्राफी से संबंधित बुनियादी जानकारी प्राप्त करें। आपको मोबाइल केमरे के फीचर्स की भी अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करना है। आप तब ही इनका उपयोग अच्छी तरह से कर पायेगें।

आपके मोबाइल का front केमरा भी 15 मेगा पिक्सल से अधिक का होना चाहिये। आपके मोबाइल से फोटोग्राफी करें। यह विविधतापूर्ण एवं प्रोफेशनल हो। इसका ध्यान अवश्य रखें।

इंटरनेट पर अनेक फोटोग्राफ साइट हैं। आप अच्छी तरह से निकाले गये पिक्चर वहां शेयर करें। उसके पहले इन्हें एडिट अवश्य कर लें। कुछ फोटोग्राफ फ्री भी शेयर करें। जिससे आपके हुनर के बारे में लोग जानने लगेगें।

इस क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं है। मेहनत तथा कल्पनाशीलता से आप पेशेवर फोटोग्राफर जैसा कार्य करने लगेगें। तो फिर देर किस बात की है। बिना समय नष्ट किये खरीद लीजिये अच्छे केमरे वाला मोबाइल। शुरूआत कीजिये अपने इस नये प्रोफेशन की। you are reading, How to Earn Money without Investment Through Mobile.

हम अच्छे केमरे के कुछ मोबाइल का विवरण दे रहे हैं। आप इनमें से चुनाव कर सकते हैं-

इसके अतिरिक्त आनलाइन अथवा स्थानीय बाजार में अनेक ब्रांड है। उनमें से सबसे अच्छे केमरा क्वालिटी वाला मोबाइल चुनें।

वीडियो एडीटिंग मे मोबाइल

आपका मोबाइल हाई क्वालिटी की वीडियो एडीटिंग कर सकता है। इस कार्य के लिये आपको सुझाये गये फीचर्स का मोबाइल खरीदना होगा। अथवा हो सकता है, यह आपके पास हो।

सबसे पहले मोबाइल से वीडियो बनाया जाता है। उसे किसी अच्छे एप से एडिट किया जाता है। इस कार्य के लिये अनेक मोबाइल एप हैं। जिनमें KINEMASTER (काइनमास्टर) सबसे अच्छा है। लेकिन काइनमास्टर के फीचर्स का जबाव नहीं है। यह वीडियो की प्रोफेशनल एडीटिंग करता है। Edit वीडियों को यू टयूब पर अपलोड किया जा सकता है। यू टयूब की वीडियो पालिसी देखकर फालो करें।उपयोगी कंटेंट वाला वीडियो ही फेमस कर देगा। आप दूसरों के लिये भी वीडियो एडिट करें। उनसे भी आय होगी। लेकिन सबसे पहले अपनी एडिटिंग स्किल को डेवलप करें। इस क्षेत्र का विस्तृत ज्ञान प्राप्त करें। प्रसिद्ध हो जाने पर आपकी आय की कोई सीमा नहीं होगी। आप हाथों हाथ लिये जायेगें। आपका काम ही पहचान होगा। अतः इसे कुछ अलग हटकर करें। इस तरह से करें कि आप ब्रांड बन जायें।

How to Earn Money without Investment Through Mobile an excellent way.

मोबाइल से ब्लागिंग

आजकल मोबाइल से भी ब्लागिंग की जा सकती है। आप मोबाइल में बोलकर भी लिख सकते हैं। इसके लिये Web hoasting तथा space लेना होगा। यदि फ्री में ब्लाग बनाना चाहते हैं तो फिर blogger ठीक है। लेकिन इसकी सीमायें हैं। पर शुरूआत में यह ठीक है। आपके पास W 2.0 साइट पर भी ब्लाग बना कर कमाई कर करने का आप्शन है। ब्लागिंग से कमाई करने में 6 महिने तक का समय लग सकता है। ब्लाग को मोबाइल पर ओपन करने से पहले उसका डेस्कटाप वर्जन इनेबल करें। उसके पश्चात मोबाइल से लिखना होता है। ब्लागिंग किसी भी विषय पर कर सकते हैं। इसके साथ ही सीईओ का ज्ञान होना भी आवश्यक है। जिससे आपका ब्लाग गूगल में रेंक करेगा।

उपयोगी W 2.0 साइट

आप पढ़ रहे हैं लेख, How to Earn Money without Investment Through Mobile

If your quesction is, how can i earn money from my android phone?. This is an article for you.

टयूशन के लिये मोबाइल

मोबाइल के माध्यम से आय का यह अच्छा तरीका है। आजकल यह देश में विकसित हो रहा है। लेकिन अभी इसकी पहंुच सीमित है। विदेशों में छात्रों में यह अधिक लोकप्रिय है।

यदि आप सही ढंग से कार्य कर सकते हैं तो इसमें अवसर है। आवश्यकता इस बात की है कि आपको विषय का अच्छा ज्ञान हो। इसके बिना काम नहीं चलेगा। अतः अपने विषय में महारत हासिल करें। कुछ विशेष साइट हैं जो आपकी सहायता करेगी। यह साइट आपका टेस्ट भी लेगी। इसके पश्चात आपको वहां से काम मिलेगा।

How to Earn Money without Investment Through Mobile is excellent way.

सोशल मीडिया के उपयोग से आय

मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया का अच्छा खासा उपयोग किया जा सकता है। इससे भी आपकी आय होगी। इसके अनेक तरीके हैं। आप फेशबुक पेज बना लें। उसके पश्चात उसमें लोगों को जोड़ें। आपके विचार तथा लेख साझा करें। इसी तरह से इंस्टाग्राम बने एकाउंट से लोगों को जोड़ा जा सकता है। लगभग 6 से 12 महिने में कम से कम 15 से 20 हजार फालोअर्स जोड़े। अधिक संख्या में लाइक प्राप्त करें। लाखों की संख्या में लाइक्स तथा फालोअर्स होने पर आय होगी। आप अपना फेसबुक पेज विज्ञापन के लिये उपयोग मे ंलें। अथवा इसे सेल करें। इसी तरह से इंस्टाग्राम का उपयोग करें। इसी तरह से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें। आप स्वयं सोचें कि टेलीग्राम तथा वाट्सएप का कैसा उपयोग करेंगे। जिससे आपकी आय हो।

यू टयूब का उपयोग करना

मोबाइल की सहायता से यू टयूब पर चेनल बना लें। उस पर अच्छे कंटेंट का वीडियों अपलोड करें।

लगातार लोगों को आपकी चेनल के बारे में बतायें। वीडियों अच्छे मोबाइल केमरे से बनायें। उसे एडिट करे, फिर अपलोड़ करें। आपका चेनल कुछ दिन में लोकप्रिय हो जायेगा। यू टयूब की पालिसी को फालों करें। कुछ दिन में आय होगी। यह विज्ञापन से होगी।

कंटेंट पर अवश्य ध्यान रखें। यह उत्कृष्ट क्वालिटी का होना चाहिये। You can easily make money with your smartphone.

सर्वे से आय

सर्वेक्षण में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दें।

यह करना आसान है। यह पूछे जाने वाले प्रश्नों पर निर्भर करता है। आपको सही उत्तर देना है। यह विकल्प के रूप में होगें। समयसीमा यहां 5 से 20 मिनिट तक हो सकती है। आपकी आय डालर में होगी। यह 1,2 से लेकर 15 डालर तक हो सकती है। उपरोक्त के अतिरिक्त गूगल का मोबाइल एप्लीकेशन Google Opinion Rewards डाउनलोड करें। यह भी अच्छी आय का स्त्रोत है। यहां भी कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको बस उत्तर देना है।

एफीलियेटेड माकेर्टिग में मोबाइल

अमेजन, फिल्पकार्ट अथवा अन्य साइट पर एकाउंट बनायें। देख लें कि आप इसके योग्य हैं। यहां से किसी भी आइटम का लिंक सलेक्ट करें। आपके लिंक से बिक्री होने पर आय होगी। यह आय कमीशन के रूप में होती है। यह जरूरी नहीं है कि आपके पास वेवसाइट हो। बगैर साइट के भी अर्निग होगी।

इ बुक बिक्री से आय

क्या आपका किसी क्षेत्र विशेष में विस्तृत ज्ञान है? क्या आप किसी को अपना ज्ञान शेयर करना चाहते हैं? इसे इ बुक के माध्यम से करें।

Best money making app in Hindi. Read & share article.

यह बुक किसी भी फार्मेट में हो सकती है। इसे पीडीएफ के रूप में शेयर करें। make money from my phone for free is way.

पहले इ बुक के संबंध में मोबाइल पर विभिन्न group में जानकारी दें। लोगों के इ बुक के स्क्रीन शाट शेयर करें। इ बुक की बिक्री होने पर आय होगी। आपके लिये यहां विश्व भर का क्षेत्र खुला है। अपना नालेज शेयर करें एवं अर्निग करें।

How to Earn Money without Investment Through Mobile

कुछ उपयोगी टिप्स

  • हाई क्वालिटी एवं परफार्मेस वाले मोबाइल का उपयोग करें।
  • मोबाइल के केमरे तथा रेम से समझौता ना करें।
  • इस कार्य को व्यावसाय की तरह से करें।
  • मोबाइल से कार्य करते समय धैर्य रखें।
  • जहां तक संभव हो काल रिसीव करने के लिये अन्य मोबाइल का प्रयोग करें।
  • अच्छे लोगों को गु्रप में जोड़ें।
  • अच्छी क्वालिटी का कन्टेंट प्रकाशित करें।
  • प्रतिदिन निर्धारित समय पर कार्य करें।
  • मोबाइल पर कार्य करने में परिश्रम तथा समय लगता है। इस बात का ध्यान रखें।
  • लोगों से अच्छे संबंध बनाने की आदत डालें।

How to Earn Money without Investment Through Mobile

आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. मोबाइल से कितनी अर्निग की जा सकती है?
उ. जितना अधिक स्मार्ट वर्क करेगें उतनी ही अधिक इनकम होगी।
प्र. इस तरह से अर्निग कितने दिनों बाद शुरू होती है?
उ. यह आपके कार्य पर निर्भर करता है।
प्र. क्या इनमें किसी तरह का इनवेस्टमेंट करना होगा?
उ. नहीं करना होगा।
प्र. क्या मैं 25 हजार रूपये महिना कमा सकता हूं?
उ. क्यों नहीं, आप इससे भी अधिक कमा सकते हैं।
प्र. मैं यह कार्य कहां से सीख सकता हूं?
उ. आप यह लेख पढ़ रहे हैं। बेसिक जानकारी मिल ही गई है।

प्र. फिर भी क्या लेपटाप की जरूरत पडेगी?
उ. यदि उपयोग करे तो बहुत अच्छा होगा। इससे आपकी आय बढेगी।
प्र. मुझे कौनसा मोबाइल खरीदना चाहिये?
उ. आपको मोबाइल के संबंध में लेख में जानकारी दी गई है। उसके अनुसार खरीदें
प्र. मेरे पास पहले से ही अच्छा स्मार्टफोन है। क्या फिर भी नया फोन खरीदना होगा?
उ. कोई आवश्यकता नहीं है।
प्र. क्या दो फोन होना चाहिये?
उ. दूसरा बजट फोन लेकर आप उसका उपयोग केवल कालिंग के लिये करें।

Read & share article best mobile recharge app in Hindi details.

निष्कर्ष

मोबाइल से इनकम के लिये शुरूआत करें। समय का इंतजार ना करें। जैसे जैसे आप आगे बढे़गें रास्ते खुलते जायेगे। शुरूआत पिक्चर अथवा ब्लागिंग से की जाये तो बेहतर होगा। इस काम में समय लगेगा। लेकिन एक बार सुचारू ढंग से कार्य शुरू करने के बाद आनंद आने लगेगा। बस केवल आपके ज्ञान को निरंतर अपडेट करते रहना है। रोज कुछ ना कुछ सीखना है।

अतः स्मार्टफोन से कमाई की शुरूआत करने के लिये अग्रिम बधाई।

How to Earn Money without Investment Through Mobile

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक प्राप्त नहीं किया गया है।

Leave a Reply