बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
मित्रों, आपका पुनः स्वागत है। आज हम हाई स्पीड इंटरनेट की चर्चा करेगें। भारत में यूं तो BSNL पहले से कार्यरत था। लेकिन अब वह पुनः नये रूप में सामने आया है। आज BSNL लोगों की जुबान पर है। अब इसने देश के कौने कौन में 4जी पहुंचाने की कमर कस ली है। मित्रों, क्या आप भी बीएसएनएल के नेटवर्क की हाई स्पीड का आनंद लेना चाहते हैं? हम इस लेख में BSNL की कुछ नवीन जानकारी लेकर आये हैं। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
दोस्तों मैं यहां जो भी जानकारी दे रहा हूं। वह मेरा अपना अनुभव है। मुझे यह कहते हुये प्रसन्नता है कि मैंने लगभग 35 वर्ष तक विभिन्न विषयों पर लेखन किया है। मेरी 62 वर्ष की आयु में अनुभव साझा करने में मुझे बेहद खुशी है।
यह सब आप सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से संभव हो सका है।
आइये शुरू करते हैं –
बीएसएनएल 4जी क्या है? What is BSNL 4G
यह अत्याधुनिक नेटवर्क है। चौथी पीढ़ी के एडवांस नेटवर्क में इसे शुमार किया जा सकता है। यह तेज गति से डाटा भेज सकता है। शानदार वीडियो स्ट्रीमिंग एवं साउंड भेज सकता है। आप इसके माध्यम से ऑनलाईन गेम खेल सकते हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग में यह उपयोगी है। यह आपके लिये बेहद उपयोगी है। आप इसका उपयोग अपने व्यावसाय में भी कर सकते हैं।
इस लेख में आपको BSNL 4G plans and benefits की जानकारी भी मिलेगी।
BSNL 4G के आधुनिक फीचर्स
- हाई-स्पीड इंटरनेट : यह 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड देता है।
- यही स्पीड अपलोड में भी मिलती है। आप इससे बहुत शीघ्रता से डाटा भेज सकते हैं।
- हाई क्वालिटी साउंड : कालिंग में आपको साफ सुथरी आवाज मिलेगी। वीडियो कालिंग भी यह अद्वितीय बनाता है। आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
- उन्नत कवरेज : बीएसएनएल 4जी देश के कौने कौन में उपलब्ध है। अतः सुदूर स्थान पर भी कवरेज मिलता है।
- सस्ते इंटरनेट प्लान : इसके प्लान अन्य 4जी की अपेक्षा सस्ते हैं। यह पारिवारिक जरूरतों के लिये बहुत अच्छा है।
- मित्रों, इसके साथ ही आप व्यावसायिक जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। 4जी नेटवर्क की हाई स्पीड मिलेगी।
बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
BSNL 4G के लाभ
मित्रों, लाभ अनेकों हैं। जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं –
आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
- आप डाटा तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
- यह प्रोफेशनल के लिये बहुत उपयोगी होगा। आप अपने काम जल्दी कर पायेंगे।
- वीडियो स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव मिलता है। बफरिंग नही होगी। आप अच्छा मनोरंजन कर पायेंगे।
- क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिये यह उपयोगी साबित होगा।
- आपकी प्रोडेक्टिविटी बढाने में यह अच्छा साबित होगा। कम कीमत में भी होगा।
- आपको गेम का अच्छा अनुभव मिलेगा।
- ऑनलाईन गेम भी अच्छी तरह से चलेंगे। आप बीएसएनएल 4जी से अब खुश हो सकते हैं।
BSNL 4Gके विभिन्न प्लान
Individual Plans:
यह रूपये 99 से शुरू हैं। डेली उपयोग के लिये यह प्लान अच्छे हैं।
सस्ते भी हैं। इसमें अच्छा खासा डेटा मिलता है। आपको कालिंग मिनिट भी अधिक मिलते हैं।
Family Plans
यह रूपये 499 प्रतिमाह से शुरू है। आप परिवार के साथ डाटा शेयर कर सकते हैं।
कालिंग मिनिट भी शेयर के लिये मिलेंगे। इस तरह से यह प्रभावशाली है।
Business Plans
यह रूपये 999 से शुरू है। यह प्रोफेशनल्स के लिये है।
आपको अधिक डाटा मिलता है। अधिक उन्नत सुविधाएं मिलती है। इनमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी है।
आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
BSNL 4G एक्टिवेट कैसे करें?
अपडेट करने के लिये निम्न तरीका अपनायें –
How to activate BSNL 4G इसको एक्विेट करना बहुत कठिन नहीं है।
Check Coverage
आपके क्षेत्र में कवरेज देखें। इसके लिये कवरेज चेकर टूल्स का उपयोग करें।
Upgrade SIM
क्या आपका सिम 4जी सपोर्ट करता है? यदि नहीं तो अपडेट करें। बीएसएनएल 4जी रिटेलर के पास जायें। अथवा अपने लोकल बीएसएनएल ऑफिस से सम्पर्क करें।
Choose a Plan
अपनी जरूरत का प्लान चुनें। यह आप ऑनलाईन भी कर सकते हैं। अन्यथा बीएसएनएल के रिटेलर से सम्पर्क करें। मित्रों, यह बहुत सरल है। आप बहुत जल्दी ही इसे कर लेगें।
अन्य नेटवर्क प्रदाता से तुलना Comparison
मित्रों, अब देखते हैं, यह अन्य प्राइवेट नेटवर्क की तुलना में कैसा है –
BSNL 4G vs Jio 4G
बीएसएनएल का कवरेज भारत के ग्रामों में भी है। वहीं JIOके नेटवर्क शहरों में अधिकता से है। Jio शहरों में हाई स्पीड उपलब्ध कराता है। यह तुलनात्मक BSNL 4G vs Jio comparison विवरण सामान्य जानकारी के लिये है। अन्य विवरण के लिये JIO Representative से सम्पर्क करें।
BSNL 4G vs Airtel 4G
एयरटेल अपनी स्पीड के कारण लोकप्रिय है। लेकिन यह बीएसएनएल की अपेक्षा अधिक महंगा है।
दोस्तों कहा जाये तो प्रत्येक नेटवर्क की अपनी विशेषताएं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं?
बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
कस्टमर के Reviews and Ratings
BSNL 4G Customer Reviews
कस्टर विश्वसनीय कवरेज के लिये इसे पसंद करत हैं। दूसरा कारण इसके प्लान बजट में होना भी है। अब तो इसकी इंटरनेट स्पीड भी काफी अच्छी है। साउंड क्वालिटी के मामले में यह प्राइवेट नेटवर्क से कम नही है।
BSNL 4G Ratings
उपयोगकर्ताओं ने इसे हाई रेटिंग दी है। BSNL 4G customer reviews and ratings स्पष्ट करती है। कि आपको अच्छी सुविधा कम कीमत में मिलने वाली है।यह कम मूल्य में अच्छी सर्विस के लिये जाना जाता रहा है। अब भी आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। अतः आप BSNL 4G network speed and reliability पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं।
BSNLका संक्षिप्त इतिहास
इसकी स्थापना 2000 में हुई थी। इसके पूर्व यह सरकार के टेलीकाम डिपार्टमेंट के नाम से जाना जाता था। यह सरकारी क्षेत्र की प्रमुख टेलीकाम कम्पनी है। इसकी अपनी स्वदेशी तकनीक है। विगत वर्षो में लगातार घाटा सहने के बाद अब इसने पुनः रफतार पकड़ी है। Read about Best money makeing apps.
बीएसएनएल ने 2002 में मोबाइल सेवाओं शुरू की। 4जी में लगातार पिछडने के बाद अब पुनः यह सक्रिय है।
भारत में 4G Technology का भविष्य
दोस्तों अब जानते हैं कि भारत में इस तकनीक का क्या भविष्य है। जल्दी ही 5 जी का दौर आने वाला है। लेकिन उम्मीद की जाना चाहिये कि 4जी तकनीक भारत में कुछ दिन और चलेगी। आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
BSNL 4G future advancements in India की अपार संभावनाएं हैं। अतः क्यों ना इसकी सुविधाओं का आज से ही लाभ लिया जाये।
Advancements and Innovations
मित्रों, भविष्य 5जी और उससे भी बढ़कर 6जी का है। लेकिन बीएसएनएल 4जी कम कीमत में कुछ बरसों तक उपलब्ध करायेगा। जिससे आम लोगों को सस्ती कीमत में इंटरनेट की जरूरी सुविधा मिलेगी।
Impact on Society
यह तकनीक मानव जीवन को प्रभावित कर रही है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेलकूद में इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। इसने हमारे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन किये हैं। भविष्य में आने वाली तकनीक हमारे बौद्विक विकास को और भी तेज करेगी।
बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
Troubleshooting of common problem
दोस्तों आइये अब कुछ तकनीकी समस्याओं पर विचार करते हैं –
Slow net Speeds
इस समस्या केे निदान के लिये आप अपनी डिवइस रिस्टार्ट करें। यह सुनिश्चित करें कि आपकी डिवाइस के मॉलवेयर दूर हो जायें।
Problem of Coverage
यदि कवरेज की प्राबलम हो तो क्षेत्र बदलें। उस क्षेत्र में जायें जहां अधिक कवरेज मिल रहे हों। वैसे आजकल अधिक संख्या में मोबाईल टॉवर होने के कारण यह समस्या बहुत कम हो गई है।
BSNL के Coverage की उपलब्धता
भारत के दूरदराज के ़क्षेत्रों में भी इसके कवरेज मिलते है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही बार्डर पर भी आपको बीएसएनएल के कवरेज मिल जायेंगे। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि देश के प्रत्येक नागरिक को इसकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। संक्षेप में BSNL 4G coverage in rural areas की बात की जाये तो यह अन्य प्रदाताओं से बेहतर है।
अब बीएसएनएल लगातार 4जी के टॉवर लगाने के कार्य में तेजी ला रहा है।
जिससे देशभर में इसकी 4जी सर्विस सुगमता से उपलब्ध होगी। आने वाले बरसों में यही 4जी टॉवर 5जी में अपग्रेड करने की भी बीएसएनएल की योजना है। आप पढ़ रहे हैं लेख, बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
जिससे आम जन को 5जी सेवाएं अपेक्षाकृत कम कीमत में उलब्ध होगीं। Read other article How to earn money without investment in Hindi.
BSNL 4G में स्विच क्यों करें
दोस्तों अब प्रश्न उठता है कि आखिर क्यों हम बीएसएनएल में स्विच करें।
अब भी बहुत से लोगों की आशंका है कि पता नहीं यह चलेगा की नहीं। क्योंकि एक समय में लोग इसका मजाक भैया साहब नहीं चलेगा (BSNL) कह कर उडाया करते थे। हमारे होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर लिखे आर्टिकल आप अन्य वेबसाइट से पढ़ सकते हैं। जिससे आपको इन्हें खरीदनें में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त यह Affordable BSNL 4G data plans है।
कहा जा सकता है BSNL 4G SIM upgrade process कि बहुत आसान है।
लेकिन अब स्थिति बदल रही है। सरकार ने इसके विस्तार के लिये अच्छी खासी फडिंग की है। सरकार की योजना 4G BSNL को 5G में कनवर्ट करने की है। जिससे अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। वह भी अन्य किसी प्राइवेट टेलीकाम प्रदाता से अपेक्षाकृत कम कीमत में। Read about Best 5 electric scooters in India.
सलेक्शन आपको करना है। आप कम कीमत में अच्छा प्लान चाहते हैं तो यह आपके लिये है। लेकिन यदि आप वहन कर सकते हैं तो प्राइवेट टेलीकाम आपरेटर की सुविधाएं लें। क्योंकि BSNL को उस स्तर तक आने में अभी कुछ वक्त लगेगा। लेकिन वह दिन दूर नहीं है जब BSNL फिर एक बार देश की अग्रणी टेलीकाम कम्पनी बन जायेगा।
बीएसएनएल 4 जी हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL 4G High-Speed Internet)
Conclusion
यह वर्तमान में आकर्षक पेकेज दे रहा है। आपकी हर जरूरत का प्लान यहां है। यहां इंटरनेट एवं कालिंग हैं। वीडियो कॉलिंग तथा स्ट्रीमिंग की सुविधा है। आप देश भर में कहीं भी जायें, कवरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी मिलेगी। यह बीएसएनएल सुनिश्चित करता है। यह एक अच्छा विकल्प है। अतः बीएसएनएल 4जी को अपनाने में कोई बुराई नहीं है।
आप के लिये सलेक्ट करें BSNL 4G for online gaming यह आपकी कसौटी पर खरा उतरेगा।
Writer of article
Other article
- Best online learning apps for You. (Article in Hindi)
- Excellent small business Ideas (Read inHindi)