BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

मित्रों, आपका फर्स्ट व्यू एण्ड ओपिनियन पर स्वागत है। आज इस लेख में मैं आपको के BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users बारे में जानकारी दे रहा हूं। यह देश की सबसे पुरानी दूरसंचार कम्पनी है। इस पर आज भी लोग विश्वास करते हैं। पिछले कुछ वर्षो से गर्दिश के दिन देखने के बाद यह फिर से नये रूप में आपके सामने है। इस लेख में विशेष रूप से इसके 1 Year Validity recharge plan के प्लान की जानकारी मिलेगी। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं लेख, BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users.
तो फिर देर किस बात की है।

आइये शुरू करते हैं –

Year Validity Plan BSNL क्या है?

यह कम्पनी का विशेष प्लान है। जिसमें एक नहीं अनके प्लान है। प्लान में एक वर्ष की वैधता मिलती है। BSNL 1 year validity plan 2021 में 4G की सुविधा नहीं थी। लेकिन अब यह सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार BSNL 1 year validity plan 2022 में भी आपको 4G सुविधा नहीं मिलती थी।

वर्तमान में स्थिति यह है कि BSNl 1 year validity plan without data भी कम्पनी ने उपलब्ध करायें हैं।

यह आपके लिये लाभदायक है। आप बार बार रिचार्ज कराने से बचते हैं। आपको इंटरनेट बिना किसी रूकावट के मिलता है। इन प्लान में कालिंग, इंटरनेट, वीडियो कालिंग एवं एसएमएस की सुविधा मिलती है।

इस लेख में आपको 1 year validity 4G data plan की जानकारी विस्तृत रूप से दी जा रही है। अतः मित्रों, कृपया लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Long time recharge Plan के फायदे

लॉग टाइम वेलिडिटी इन प्लान में एक वर्ष की वेलिडिटी मिलती है।

इसका सीधा सा अर्थ है कि आप बार बार रिचार्ज के झंझट से बच जाते हैं।

कम मूल्य पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा आपको देश विदेश में कॉल की सुविधा मिलती है।

यह अनलिमिटेड होती है। आप अधिक कॉल करते हैं, तब यह आपके लिये विशेष उपयोगी है।

डाटा की सुविधा बीएसएनएल के एक वर्ष के प्लान में निश्चित मात्रा में डाटा मिलता है।

जिसका उपयोग आप अपने अनुसार कर सकते हैं। आपको रोज इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा मिल जाती है।

एसएमएस की सुविधा आपको प्रतिदिन कुछ एसएमएस निशुल्क मिलते हैं। आप संदेशों के माध्यम से मित्रो एवं परिवार से जुड़े रह सकते हैं।

निशुल्क कॉलर टयून वार्षिक प्लान के अंतर्गत आपको निशुल्क कॉलर टयून की सुविधा मिलती है।

आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी टयून सेट कर सकते हैं।

प्लान की जानकारी के लिये Infographics

BSNL 1 Year Validity Plan price
<a href="" title="BSNL 4G , 1 year validity plan"><img src="https://firstview.co.in/bsnl-1-year-validity-plan-price/" width="100%" style="max-width: 850px;" alt="BSNL 4G , 1 tear validity plan"></a><br>Provided by <a href="https://www.firstview.co.in" target="_blank">First  view & Opinion</a>

कृपया इन्फोग्राफिक्स को अपने मित्रों, परिचितों में शेयर करेें।

Validity Plan की कीमत और उपलब्धता

मित्रों, अब जानते है, एक वर्ष के वेलिडिटी प्लान के बारे में। उससे पहले एक महत्वपूर्ण बात। आप प्लान एक्टिवेट करने से पहले अपनी जरूरत को अच्छी तरह से समझ लें।

क्योकि आप एक वर्ष के पश्चात ही प्लान बदल पायेगें।

कुछ वर्ष पहले तक BSNL 1 year validity plan 397 rupey उपलब्ध थे। लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है।

1498 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको 120 जीबी का डाटा मिलता है। यह प्लान एक वर्ष के लिये वैध है।

आप अनलिमिटेड वाइस काल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त 100 एसएमएस की प्रतिदिन की सुविधा भी इसमें मिलती है। यह कम कीमत में उपलब्ध कालिंग प्लान में सबसे अच्छा है।

इसे Cheapest BSNL 1 Year Validity Plan in 2024 कहा जा सकता है।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

1859 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 2 जीबी का डाटा प्रतिदिन मिलता है। आपको प्रतिदिन 250 मिनिट बात करने के लिये मिलते हैं। इसमें भी 100 एसएमएस प्रतिदिन प्राप्ता होते हैं। यह प्लान विशेष श्रेणी के लोगों के लिये है।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

1551 रुपये वाला प्लान

इसमें 365 दिनों के लिये 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। आप अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकते हैं। वर्ष भर के लिये 2400 एसएमएस निःशुल्क दिये जाते हैं।

यह कृषि कार्य से जुडे लोगों के लिये है।

1999 रुपये वाला प्लान

यह प्लान सबसे अधिक लोकप्रिय है। इसमें 600 जीबी का डाटा वर्ष भर के लिये मिलता है।

यहां अनलिमिटेड वायस कालिंग की सुविधा भी कम्पनी दे रही है। अन्य प्लान की तरह ही 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल जाते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य सुविधाएं भी इस रिचार्ज प्लान में मिलती है। जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

कम्पनी का 1570 रूपये का प्लान

इसमें 2 जीबी डाटा रोज मिलता है। इसमें भी अन्य प्लान की तरह से अनलिमिटेड वायस काल की सुविधा दी जाती है। आपके प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान गुजरात की विशेष कम्पनी के लिये है।

BSNL का 2999 रूपये वाला प्लान

यह कम्पनी द्वारा बाद में लॉच किया गया प्लान है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। BSNL One Year Plan Details and Benefits की बात करें तो वह मैंने स्पष्ट कर दिये है।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

इसके साथ ही फ्री रोमिंग भी है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलना है।

यह आपकी व्यक्तिगत ही नहीं व्यावसायिक जरूरतें भी पूरा कर देता है।

इसलिये यह प्लान थोड़ा अधिक कीमत का है। फिर भी अन्य नेटवर्क की अपेक्षा किफायती है।

अन्य प्लान की तरह इसमें प्रतिदन 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।

यहां यह याद रखें कि प्रतिदिन का डाटा कोटा समाप्त हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड 40 केबीपीएस हो जाती है। Readother Home & KItchen Appliances Related article is also avilable on other site.

अतः प्रतिदिन उसी के अनुसार डेटा खर्च करें। अधक जरूत पड़ने पर टॉप अप करवा कर रखें।

विस्तृत रूप से जानने के लिये BSNL की साइट पर विजिट करें।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

BSNL के 1 वर्ष के प्लान को एक्टिवेट करना

आप पूछ सकते हैं कि How to Activate BSNL 1 Year Validity Plan जवाब हाजिर है।

इसके 1 वर्ष के प्लान को एक्टिवेट करना बहुत सरल है। आप निम्न में से किसी एक तरीके से इसे एक्टिवेट कर सकते है।

USSD कोड के माध्यम से

आपके पास पहले से ही बीएसएनएल का नम्बर होना चाहिये। आप अपने मोबाइल से *121# डायल करें। प्लान चुनें एवं उसे एक्टिवेट कर लें।

कम्पनी की वेबसाइट से

यह प्रक्रिया भी बहुत सरल है। आप बीएसएनएल की साइट पर जायें। अपने लिये जरूरी प्लान चुनें। उसके पश्चात ऑनलाईन भुगतान करें। आपका प्लान मोबाइल में एक्टिवेट हो जायेगा।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

My BSNL ऐप के माध्यम से

आप अपने स्मार्टफोन में BSNL माय एप डाउनलोड करें। उसके पश्चात अपनी जरूरत का प्लान चुनकर एक्टिवेट कर लें।

अन्य UPI पेमेंट एप के माध्यम से

प्रायः सभी यूपीआई पेमेंट एप रिचार्ज की सुविधा देती है।

आप इसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, भारत पें जैसे किसी एप से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ बैंकों के एप भी रिचार्ज की सुविधा दे रहे हैं। आप वहां से अपने एकाउंट से भुगतान कर रिचार्ज करा सकते हैं।

रिटेलर के माध्यम से

आप अपने पास के किसी बीएसएनएल रिटेलर के पास जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
दोस्तों अब आप प्लान के बारे में अच्छी तरह से समझ गये हैं।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

यह प्लान किसके लिये सबसे अच्छा है

मित्रों, अब जानते है कि आखिर किसके लिये यह प्लान सबसे अच्छा है। हो सकता है आपको एक वर्ष का प्लान अच्छा ना लगे? लेकिन आप अपने किसी परिचित को इसके बारे में अवश्य ही बता सकते हैं।

  • यदि आप वर्ष भर के लिये एक बार में रिचार्ज करवाना चाहते हैं।
  • आपको प्रतिदिन अत्यधिक कालिंग की जरूरत होती है।
  • वह लोग जो प्रतिदिन इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं।
  • आप कभी कभार एसएमएस का प्रयोग करना चाहते हैं।
  • बार बार रिचार्ज के झंझट से मुक्त होना चाहते हैं।
  • किसी ऐसे स्थान पर आप काम करते है जहां से बार बार रिचार्ज करवाने में दिक्कतें हो सकती है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य भी जरूरतें हो सकती है। वह सभी आप पर निर्भर करती है।

अन्य टेलकाम आपरेटरों के प्लान से तुलना

मैं लेख में BSNL 365 Days Validity Plan Comparison की जानकारी दे रहा हूं। आशा है यह आपके लिये उपयोगी होगीं?

यदि अन्य प्राइवेट टेलिकाम आपरेटरों से तुलना की जाये तो बीएसएनएल के प्लान काफी सस्ते हैं। आप कम कीमत में अच्छा प्लान वर्ष के लिये रिचार्ज करा सकते हैं। आपको भविषय में वर्तमान सिम पर ही 5जी नेटवर्क की सुविधा बीएसएनएल द्वारा दी जाने वाली है।

इसलिये आप अभी से तैयार रहें। वह प्लान भी काफी किफायती होंगे। यह अवश्य है कि अभी बीएसएनएल लगातार नये टॉवर लगा रहा है। जिससे 4जी नेटवर्क की सुविधा में अच्छी क्वालिटी का नेटवर्क मिलेगा।

BSNL 1 Year Validity Plan price for Prepaid Users

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्र. BSNL का 1 वर्ष रिचार्ज प्लान क्या है?
उ. यह कम्पनी का एक वर्ष का रिचार्ज प्लान है। जिसे आप एक वर्ष तक कालिंग, इंटरनेट सर्विस एवं अन्य कार्य के लिये उपयोग में ले सकते हैं।
प्र. इस प्लान का मूल्य क्या है?
उ. यह प्लान अलग अलग सुविधाओं के साथ है। आप अपने मोबाईल को सुविधा केे अनुसार रिचार्ज करवा सकते है। इसमें रूपये 1499 से 2999 तक के प्लान है।
प्र. एक वर्ष के रिचार्ज प्लान के कौन कौन से लाभ हैं?
उ. आप एक वर्ष तक फ्री वाइस काल, निश्चित डेटा एवं एसएमएस की सुविधा प्राप्त करते है। कुछ प्ला में इंटरनेशनल कालिंग एवं वीडियो कालिंग की सुविधा मिलती है।

प्र. इस प्लान को कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है?
उ. मनपसंद प्लान को एक्टिवेट करने की जानकारी इस लेख में दी गई है। आप उनमें से किसी एक प्रकार से प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं।
प्र. क्या एव वर्ष के प्लान में कोई डाटा लिमिट है?
उ. हां, इनमें डाटा लिमिट है। यह प्रत्येक प्लान में अलग अलग है। डाटा लिमिट के बाद आपको 40 केबीपीएस की स्पीड मिलती है।

प्र. मैं अपना बेलेंस एवं वेलेडिटी कैसे चेक कर सकता हूं?
उ. आप *121# पर काल कर यह कार्य कर सकते हैं।
प्र. क्या यह प्लान प्रत्येक सर्किल में उपलब्ध है?
उ. यह प्लान भारत में प्रत्येक सर्किल में उपलब्ध है।

Conclusion

यह उन लोगों के लिये शानदार विकल्प है जो एक बार में रिचार्ज के बाद निश्चित हो जाना चाहते हैं। इसमे किफायती मूल्य पर अच्छा नेटवर्क एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही फ्री एसएमएस भी मिलते है। पूरी सुरक्षा के साथ अच्छी सेवा के लिये आप इसे चुन सकते हैं।

आपने BSNL Long Term Validity Plans for Prepaid Users की जानकारी पाप्त की।

आपको कोई प्रश्न हो तो हमें अवश्य कमेंट बाक्स में लिखकर पूछें। हमें आपकी सेवा करने में खुशी होगी।

Writer of article

BSNL 1 Year Validity Plan price

Please read following article also

Leave a Reply