BSNL Affordable 365-Day Plans

admin

BSNL Affordable 365-Day Plans

BSNL का सबसे सस्ता 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान: जानिए फायदे और कीमत

मित्रों आपको यह जानकारी खुशी होगी ििक भारत संचार निगम लिमिटेड ने आपके लिए एक नया और सस्ता रिचार्ज प्लान प्रस्तुत किया है। यह एक वर्ष अर्थात 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है। कम्पनी का यह प्लान कम कीमत में बेहतरीन प्लान चाहने वालों के लिये है। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं लेख,BSNL Affordable 365-Day Plans.

क्या आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं? आप एक वर्ष के लिये वेलेडिटी चाहते हैं? प्राइवेट कम्पनी की अपेक्षा आप BSNL yearly recharge plans का लाभ ले सकते हैं।

BSNL prepaid plans 2024 कीमत की अपेक्षा ग्राहकों को जोड़ने पर ध्यान फोकस कर रहा है।

BSNL Affordable 365-Day Plans

आइये शुरू करते हैं

1,198 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 365 दिन की वेलेडिटी के साथ उपलब्ध है।

यदि आप सेकेण्ड नम्बर उपयोग में ला रहे हैं तो यह आपके लिये ही है। इस प्लान में प्रतिमाह 100 रूपये का खर्च आता है। इसलिये यह प्लान किफायती है। आप एक वर्ष तक नेटवर्क से जुड़े रहते हैं। आप भले ही सीमित इंटरनेट का उपयोग कर पायें। लेकिन आपको वेलेडिटी अवश्य मिलती है।

यह आपको फोन के माध्यम से अन्य लोगों से जोड़े रखने में मदद करती है।

प्लान में मिलने वाले लाभ

  • फ्री कालिंग आपको किसी भी नेटवर्क पर 300 फ्री मिलते हैं। आप इसके माध्यम से कॉल कर सकते हैं।
  • इंटरनेट डेटा प्रतिमाह आपको 3 जी/4 जी स्पीड का डाटा मिलता है।
  • SMS हर महिने आपको 30 एसएमएस मिलते हैं। यह बिलकुल फ्री हैं।
  • फ्री रोमिंग आपको देश भर में BSNL free roaming benefits, फ्री इनकमिंग काल की सुविधा मिलती है।

BSNL Affordable 365-Day Plans

1,899 रुपये वाला वार्षिक अनलिमिटेड प्लान

कम्पनी ने अपने एक और वार्षिक प्लान की कीमत में कम की है। आपको BSNL cheap long validity मिलती है।

यह प्लान पहले 1999 रूपये का था। अब यह मात्र 1899 रूपये में उपलब्ध है। यह अवश्य है कि यह आफर केवल 7 नवम्बर तक ही है। लेकिन फिर भी आप BSNL budget-friendly plans का लाभ उठा सकते हैं। Read other article related to home & kitchen appliances.

BSNL Affordable 365-Day Plans

इस प्लान में मिलने वाले लाभ

  • आपको इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वाइस कालिंग की सुविधा मिलती हैं आप देश भर में कही भी कॉल कर सकते हैं।
  • आपको वर्ष भर में 600 जीबी का डेटा मिलता है। यह डेटा एक सामान्य यूजर के लिये पर्याप्त है।
  • प्लान की विशेषता है कि आपको प्रतिदिन 100 फ्री SMS मिलते हैं।

BSNL Affordable 365-Day Plans

BSNL के प्लान्स क्यों है विशिष्ट

बीएसएनएल फिर से ग्राहकों के मध्य अपनी विश्वसनीयता कायम करना चाहती है।

जैसा कि वर्ष 2008 तक था। इसलिये कम्पनी नये नये कदम उठा रही है। इसी कडी में यह कम्पनी का विशिष्ट कदम है। देश भर में प्राइवेट टेलीकाम कम्पनियां महंगे प्लान लेकर आ रही है।

सामान्यतः यह कम्पनियां अपने पुराने प्लान में एकआध नई सुविधा जोडकर उसे प्रस्तुत कर ही है। जिससे ग्राहकों को लगता है कि वह नये प्लान खरीद रहे हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नही है। आप कम कीमत में एक भरोसेमंद कम्पनी का प्लान चाहते हैं। वह वर्ष भर बिना किसी रूकावट के चले तो यह आपको बीएसएनएल में ही मिलेगा।

किसे चुनना चाहिए BSNL का 365 दिन का प्लान?

  • बजट फ्रेंडली यूजर्स: जो कम खर्च में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं।
  • सेकेंडरी नंबर यूजर्स: जिनके पास अन्य प्राइमरी नंबर है और BSNL का सिम सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज कर रहे हैं। Use this BSNL secondary number plan as second number.
  • कम डेटा जरूरत वाले यूजर्स: जिनको कम डेटा की जरूरत है, क्योंकि इसमें हर महीने 3GB डेटा दिया जाता है।

BSNL Affordable 365-Day Plans

BSNL के वार्षिक प्लान्स से जुड़े सवाल (FAQ)

प्र. क्या कम्पनी का 1,198 रुपये वाला प्लान 4जी पर काम करेगा?
उ. हाँ, यह प्लान 4ळ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। यह अवश्य है कि 4जी की सुविधा अभी कुछ ही स्थानों पर उपलब्ध है।
प्र. 1,899 रुपये वाले प्लान में डेटा लिमिट कितनी है?
उ. इस प्लान में वर्ष भर में 600 जीबी का डेटा मिलता है। किसी तरह की डेली लिमिट नहीं है। आप इसे एक महिने में समाप्त करें। आप चाहे तो वर्ष भर चला सकते हैं।

प्र. मेरे निवास स्थान पर अभी 4G की सुविधा नहीं है? मैं इस प्लान को कैस उपयेाग में लूं?
उ. आप के समीप जल्दी ही BSNL की 4G सुविधा मिलने वाली है। तब तक आप 3जी में इसका लाभ ले सकते हैं।
प्र. अन्य नेटवर्क से सिम पोर्ट करने पर भी यह प्लान मिलेगें?
उ. हां आपको यह प्लान मिलेगें।

प्र. क्या BSNL का नेटवर्क पूरे देश में उपलब्ध है?
उ. हां, कम्पनी का नेटवर्क पूरे देश में उपलब्ध है। आप चाहे शहरी क्षेत्र में हों अथवा ग्रामीण या दूर दराज के पहाडी क्षेत्रों में आपको BSNL 3G/4G data plans नेटवर्क अवश्य मिलेगा।

BSNL Affordable 365-Day Plans

निष्कर्ष

BSNL के ये वार्षिक रिचार्ज प्लान्स उन यूजर्स के लिए आदर्श हैं, जो कम खर्च में लंबी वैलिडिटी के साथ बेसिक सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। सरकारी कंपनी होने के नाते BSNL अपने ग्राहकों को किफायती दरों पर आकर्षक सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है, जिससे यह बाजार में एक सस्ता और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभर रहा है।

लेख के लेखक

BSNL Affordable 365-Day Plans

निम्नलिखित लेख अवश्य पढ़ें –

विशेष : लेख की जानकारी BSNL की अधिकृत वेबसाइट से ली गई है। अन्य जानकारी के लिये साइट पर विजिट करें।

Leave a Reply