Free Photo Download Website -Details in Hindi

फ्री फोटो डाउनलोड वेबसाइट हिंदी में जानकारी

जी हां मित्रों, आपको कभी कभी हाई रिज्यूलेशन की पिक्चर की जरूरत पड़ती होगी? आपके ब्लाग, साइट अथवा वीडियो के लिये। कभी भी किसी साइट की कापीराइट इमेज का उपयोग ना करें। गूगल से आपको पेनाल्टी लग सकती है। आपका ब्लाग अथवा साइट ब्लाक की जा सकती है। अतः हमेशा फ्री इमेज का उपयोग करें। अथवा स्वयं के केमरे की फोटो उपयोग में लें। आप पढ़ रहे है लेख, Free Photo Download Website -Details in Hindi.

क्या आपने अपने घर के लिये उपयोगी होम एण्ड किचन एप्लायंसेस खरीदें हैं। यहां से जानकारी प्राप्त करें एवं खरीदें।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है —

Read article Digital voter ID card kaise download karen.

Photo Download Website

किसी भी ब्लाग अथवा साइट के लिये फोटो बहुत आवश्यक है। आप किसी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम जैसी फोटो बेस्ड साइट पर लगातार पोस्ट करते हैं। उस स्थिति में आपके पास अच्छी फोटो होना चाहिये।

इमेज का आकर्षण

कहा भी गया है। एक अच्छी फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। यू टयूब पर वीडियो अपलोड करने के साथ ही अच्छी फोटो की जरूरत होगी। इसके बिना आपकी कोई भी पोस्ट अच्छी नहीं होगी।

Read article, How to Download Aadhar Card, Details in hindi.

फोटो से जानकारी

सामान्यतः विजिटर्स अथवा सोशल मीडिया पर लोग फोटो अवश्य देखते हैं। वह फोटो से लेख के बारे में बहुत कुछ जान लेते है।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

रायल्टी फ्री इमेज


आपकी इमेज काफी राइट से मुक्त हो। अन्यथा कभी भी आपका ब्लाग गूगल मेें रेंक नहीं करेगा। इसी तरह से सोशल मीडिया पर आप अपेक्षित प्रभाव नहीं डाल पायेगें।

अच्छी साइट की जानकारी

इस लेख में कुछ चुनी हुई अच्छी साइट की जानकारी है। वहां से आप फ्री इमेज ले सकते हैं। लेकिन उस इमेंज को उपयोग में लेने से पूर्व उसे अच्छी तरह से कस्टमाइज करें।

यह भी जरूरी है कि आप उसे फोटोशाप में एडिट कर लें। उसके पश्चात उसे उपयोग में लें।

Top 10 coupon website se kaise bachat karen. Read & give your opinion.

आइये जानते हैं, वह कौन कौनसी साइट हैं —

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

क्या मूवी देखते हैं? फ्री हिंदी मूवी एप के बारे में जानने के लिये विजिट करें,

1. Unsplash

Free Photo from unsplash

यह वेबसाइट हाई रिज्यूलेशन इमेेज उपलब्ध कराती है। यहां से किसी भी इमेज को डाउनलोड कर उपयोग में लाया जा सकता है। इमेज को यहां विभिन्न केटेगिरी में बांटा गया है। जिससे इमेंज को सलेक्ट करने में सुविधा हो जाती है। अच्छी क्वलिटी की इमेज को यहां से डाउनलोड करना बहुत आसान है।

इसे आप बिना लाग इन हुये ही डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप अपनी अच्छी क्वालिटी की इमेज भी डाउलोड कर सकते हैं।

Free Photo Download Website -Details in Hindi.

2. Pexels.com

pexel Download Website

इस साइट पर अनेक शानदार इमेज है। इसे आप अपने ब्लाग अथवा साइट पर उपयोग में ले सकते हैं।

यहां की सभी इमेज कापीराइट से मुक्त है। अतः आपको यहां किसी को credit देना जरूरी नहीं है।

यहां भी फोटो को केटेगिरी में रखा गया है। जिससे इमेज को सलेक्ट करना बहुत आसान हो जाता है।

इस साइट की इमेज को आप विभिन्न साइज एवं पिक्सेल में डाउनलोड कर सकते हैं। इमेज को डाउनलोड करने के पश्चात उसे एडिट करें। उसके पश्चात उपयोग में लें। इमेज कस्टमाइज करने पर आप उसे बेहतर तरीके से उपयोग में ले पायेगें। Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

क्या आप ब्लागिंग करना चाहते हैं? सबसे अच्छी थीम इस कार्य के लिये जनरेटप्रेस है। जानियें Generatepress free vs Premium theme के बारे में।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

3. Burst (by Shopify)

यह बहुत लोकप्रिय साइट है। यहां से भी आप अच्छी क्वालिटी की इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां उपलब्ध इमेज आकर्षक एवं अनेक साइज में है। जिसे आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है।

यहां दोनों तरह की इमेज है। जिनमें से कुछ क्रियेटिव कामन लाइसेंस के अंतर्गत है। वहीं दूसरी ओर कुछ सोपीफाई के लाईसेंस के अंतर्गत आती है। Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

इन तस्वीरों को पेशेवर फोटोग्राफर्स ने निकाला है। इसलिये यह काफी अधिक आकर्षक है। यह मूल पिक्चर है। अधिकांश तस्वीरें पेशेवर उपयोग हेतु है। इन्हें आप लाइसेंस लेकर प्राप्त कर सकते हैं।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Please read.

4. Pixabay

pixabey

शानदार इमेज डाउनलोड करने के लिये यह साइट बहुत अच्छी है। यहां हर प्रकार की इमेज है।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

जिन्हें आप बिना किसी credit के उपयोग में ले सकते हैं। इन्हें विभिन्न पिक्सेल में डाउनलोड किया जा सकता है। इमेज को आप अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

यहां वेक्टर एवं आर्ट कलेक्शन बहुत उपयोगी है।

अब आपके शानदार लुक के लिये, How to Choose Jeans.

आप अपनी इमेज की बिक्री भी यहां कर सकते हैं। जिसे खरीदें जाने पर आपको अच्छी आय भी होगी। लेकिन इसके लिये आवश्यक है कि आपकी निकाली गई फोटो पेशेवर केटेगिरी की होना चाहिये।

Free Photo Download Website -Details in Hindi.

5. Freestocks.org

इस साइट पर अनेक स्टाक फोटो है। इन फोटो को आप फ्री में डाउनलोड कर सकत हैं।

अनेक साइज एवं पिक्सेल में उपलब्ध इमेज प्रभावित करती है। जिसे व्यावसायिक उपयोग में लाया जा सकता है। यहां लाग इन हुये बिना भी फोटो का उपयोग किया जा सकता है। इसे अवश्य ही उपयोग में लें। आपको अच्छी पिक्चर मिलेगी।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

6. Free Images

इस साइट पर लगभग 3 लाख हाई रिज्यूलेशन की इमेज है।

इन्हें विशेष लाइसेंस के अंतर्गत डाउनलोड किया जा सकता है। कम्पनी ने इमेज के उपयोग के लिये स्वयं की पालिसी बनाई है। जिसके अंतर्गत आप इमेज उपयोग में ले सकते हैं।

यह पालिसी काफी हद तक फ्री में इमेज डाउनलोड करने की सुविधा देती है।

7. Canva

Download Website

यह मूलतः ग्राफिक्स डिजाइन टूल्स है। यहां पर भी अनेक फ्री फोटो उपलब्ध है।

जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। प्रायः केनवा पर डिजाइन के लिये यह बहुत अच्छी है। आपके ब्लाग, सोशल मीडिया के लिये यह इमेज फिट बैठती है।

इसके अतिरिक्त आप इनका उपयोग अपनी वीडियो के लिये भी कर सकते हैं। इसे अवश्य ट्राय करें।

आप स्वयं आनलाईन टू व्हीलर इंश्योरेंस करें.

8. Flickr

free image

यह एक इमेज होस्टिंग प्लेटफार्म है। यहां पर आप अपनी इमेज रख सकते हैं।

कुछ विशेष शर्तो के अंतर्गत आप इन इमेज को दूसरों को भी दे सकते हैं। वह आपकी इमेज उपयोग में लेते हुये आपको क्रेडिट देगा। जब भी आप यहां की इमेज उपयोग में लें। लाइसेंस की शर्ते अवश्य देख लें। शर्तो को मानना आपके लिये जरूरी है। इस साइट पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर भी अनेक इमेज अपलोड कर सकत हैं। यह इमेज को शेयर करने का अच्छा माध्यम है।

Free Photo Download Website -Details in Hindi.

9. PicJumbo

इस साइट पर भी अनेक प्रकार की फ्री इमेज है।

आप बिना किसी रजिस्टे्रशन के इन्हें उपयोग में ले सकते हैं। इसके लिये जरूरी है कि आप न्यूजलेटर की सदस्यता लें। यदि आप धन खर्च कर सकते हैं तो और भी अच्छी इमेज प्राप्त कर सकते हैं।

यहां उपलब्ध इमेज व्यावसायिक उपयोग के लिये उत्तम है। अनेक पिक्सेल तथा रिज्यूलेशन की फोटो प्रभावित करती है। Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

please read article, How to Use FASTag in India.

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

10. Visual Hunt

यह काफी आकर्षक बेवसाइट है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी इमेज साइट है।

यहां अनेक प्रकार की फोटो हैै। इन्हें आप उपयोग में ले सकते हैं। यहां फोटो को केटेगिरी में रखा गया है। आप अपनी जरूरत की फोटो केटेगिरी के अनुसार ले सकते हैं।

यहां पर उपलब्ध इमेज फोटोशाप में एडिट की जा सकती है। एक बार अवश्य इस साइट की इमेज कोे उपयोग में लें। आपको आकर्षक रंग संयोजन वाली अनेक इमेज यहां मिल जायेगीं।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

Your quesction (FAQ)

आपके प्रश्न भाग 1

प्र. एचडी इमेज किस तरह से डाउनलोड की जाती है?
उ. इसके लिये इमेज पर क्लिक करें। कुछ देर तक प्रेस करें, उसके पश्चात आवश्यक साइज एवं पिक्सेल में डाउनलोड करें।
प्र. गूगन से कैसे फ्री इमेज प्राप्त की जा सकती है?
उ. उसके लिये इमेज सर्च करें। एडवांस सर्च में जायें। उपलब्ध इमेज में से डाउनलोड करें।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share article.

आपके प्रश्न भाग 2

प्र. क्या मैं कापीराइट इमेज का उपयोग कर सकता हूं?
उ. जी नहीं, उसके लिये आपको अनुमति लेना होगा।
प्र. क्या किसी इमेज को के्रडिट देकर उपयोग में लाया जा सकता है?
उ. हां, आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये साभार लिखकर पूरा विवरण लिखें। साइट का नाम, फोटोग्राफर्स की जानकारी आदि अवश्य दें।

आपके प्रश्न भाग 3

प्र. क्या गूगल से इमेज डाउनलोड करना सुरक्षित है?
उ. हां, सुरक्षित है।
प्र. क्रियेटिव कामन का क्या अर्थ है?
उ. इसका अर्थ है कि आप इमेज का व्यावसायिक उपयोग कर सकते हैं।

आपके प्रश्न भाग 4

प्र. किसी इमेज को ब्लाग अथवा साइट पर लगाया जा सकता है?
उ. हां, फ्री इमेज को आप लगा सकते हैं। क्रियेटिव कामन इमेज का उपयोग करें तो अच्छा होगा।
प्र. इमेज कितने साइज की होना चाहिये?
उ. आप इमेज का साइज कम से कम रखें। अधिकतम 80 पिक्सेल से अधिक की इमेज देरी से लोड होती है।

आपके प्रश्न भाग 5

प्र. किसी इमेज को सोशल मीडिया पर उपयोग में लाया जा सकता है?
उ. संबंधित साइट से जानकारी प्राप्त करें। यदि फ्री उपयोग के लिये है तो कर सकते हैं।
प्र. मुझे अपने वीडियो के लिये इमेज चाहिये है। कहां से अच्छी इमेज मिलेगी?
उ. आप इसके लिये साइट पर जायें। अच्छी इमेज मिलेगी।
प्र. मेरी इमेज को किस साइट पर अपलोड कर सकता हूं?
उ. लेख में इसकी जानकारी दी गई है। आप वहां अपलोड कर सकते हैं।

आपके प्रश्न भाग 6

प्र. अपलोड की गई इमेज से किस तरह से अर्निग होती है?
उ. आपकी इमेज की क्वालिटी बहुत अच्छी होना चाहिये। पिक्चर उस साइट की पालिसी का पालन करे। यह भी आवश्यक है।
प्र. कितनी अर्निग हो सकती है?
उ. आप पर निर्भर करता है। वैसे पेशेवर फोटोग्राफर्स लाखों में आय प्राप्त करते हैं।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

निष्कर्ष Conclution

उपरोक्त लेख में प्रमुख 10 वेबसाइट की जानकारी है। इनसे आप अच्छी क्वालिटी की एचडी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य अनेक साइट हैं।

उन पर भी अनेक इमेज है। किसी भी इमेज को डाउनलोड करने से पूर्व उस साइट की पालिसी की जानकारी अवश्य लें। यदि इमेज फ्री उपयोग के लिये है तब ही उपयोग करें। अन्यथा आवश्यक credit देते हुये इमेज का उपयोग करें।

सोशल मीडिया पर किसी इमेज का प्रयोग करने के पूर्व उसे अच्छी तरह से एडिट कर लें। अन्यथा बड़ी इमेज होने के कारण वह जल्दी लोड नहीं होगी। यह बात किसी ब्लाग अथवा साइट पर उपयोग में लेने के लिये भी लागू होती है।

Free Photo Download Website -Details in Hindi. Share this article.

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है। यह ब्लाग श्रीमती सुचेता शुक्ला के स्वामित्व का है। लेख की किसी भी जानकारी का कहीं भी उपयोग करने के लिये साइट आनर से अनुमनि आवश्यक है।

Leave a Reply