Digital Voter Id Card Kaise Download Kare

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare

मित्रों आपको जानकारी होगी कि इस बार डिजीटल वोटर आईडी कार्डस जारी होने वाले हैं। नये जुडे वोटर्स के लिये यह सुविधा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 से प्रारंभ हो गई है। देश के आम नागरिकों के लिये यह 2 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इस लेख में इसे डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है। आशा है आपको यह लेख पसंद आयेगा। आप पढ़ रहे हैं लेख, Digital Voter Id Card/डिजीटल वोटर आईडी कार्ड Kaise Download Kare.

मित्रों क्या आप अपने मोबाइल का उपयोग अर्निग के लिये करना चाहते हैं? पढ़े लेख, How to Downlonad AAdhar Card on Mobile.

लेख में डिजीटल वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड करने की विधि को बहुत सरल स्टेप्स में स्पष्ट किया गया है। लेख पढ़कर आसानी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

आइये शुरू करते हैं —

  • वोटर आई डी डाउनलोड करने की दो विधि
  • आई डी कार्ड के लाभ
  • आप कहां उपयोग में ले सकते हैं

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare

वोटर आई डी डाउनलोड करने की दो विधि

इस कार्ड को निम्न दो तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है –

1. Website पर जाकर वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड करना —

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare

यहां से आप अपना डिजीटल वोटर आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिये निम्न तरीका अपनायें।

  • आपको मोबाइल में https://voterportal.eci.gov.in/ साइट ओपन करना है।
  • क्रियेट एन एकाउंट पर क्लिक कर एकाउंट बनाये।
  • आपको दस अंकों का मोबाइल नम्बर डालना है।
  • अथवा आप ई मेल आई डी का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • आपको ओटीपी मिलेगा। यह आपके मोबाइल पर आयेगा।
  • यदि आपने ई मेल आई डी का उपयोग किया है तो मेल पर ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी को भरकर वेरीफाई करें।
  • उसके पश्चात पासवर्ड बनायें।
  • पासवर्ड कम से कम 6 केरेक्टर हो।
  • इसमें एक डिजिट, एक स्पेशल केरेक्टर तथा एक लोकर अपर केस हो।
  • दिया मैथ्स साल्व करें।
  • आपको वेलकम मेसेज मिलेगा। इस तरह से आपका एकाउंट क्रियेट हो जायेगा।
  • अब नई ओपन स्क्रीन पर 6 वें नम्बर के आप्शन से आप कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • EPIC डाउनलोड के अतिरिक्त आप अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिये भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर विजिट करें।

है ना कितना आसान? इसे मित्रों को शेयर करें। यह इपिक कार्ड पीडीएफ फार्मेट में होगा।

2. मोबाइल एप्लीकेशन एप के माध्यम से कार्ड डाउनलोड करना।

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare/डिजीटल वोटर आईडी कार्ड

मोबाइल एप से कार्ड डाउनलोड करने के लिये निम्न प्रकिया का पालन करें।

2. Voter helpline app

आप मोबाइल एप से भी Digital voter ID card डाउनलोड कर सकते हैं। इसे PDF में डाउनलोड किया जाता है। जिसे प्रिंट कराया जा सकता है। आइये जानते हैं कि किस तरह से वोटर आई डी कार्ड (इपिक कार्ड) डाउनलोड करें–

  • मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  • वोटर हेल्पलाइन एप सर्च करें। You can also voter id search by name.
  • प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है। इसे 2 लाख 21 लोगों ने डाउनलोड किया है।
  • यह 29.80 एमबी का एप है। अतः आपके मोबाइल में बहुत कम स्थान लेगा।
  • इसे मोबाइल में ओपन करें।
  • डिसक्लेमर पेज पर आई एग्री को क्लिक करें। नेक्सट पेज पर जायें।
  • आप नये यूजर हैं तो मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी प्राप्त करें।
  • इसके पश्चात आपका मेल आईडी, इपिक नम्बर तथा पासवर्ड डाले।
  • पासवर्ड केस सेेसिटिव है। ध्यान रखें। इसे कन्फर्म करें।
  • उसके पश्चात अगली स्क्रीन से आप अपना इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह अवश्य ध्यान रखें कि डिजीटल कार्ड डाउनलोड करने के लिये रूपये 25 का शुल्क लगेगा।

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare is useful for you.

क्या आपकी पढ़ाई किसी कारणवश नहीं हो सकी है? क्या आप अब भी पढ़ना चाहते हैं? पढ़े लेख, Digital Marketing in Hindi for better future.

आई डी कार्ड के लाभ

इपिक अथवा डिजीटल वोटर आईडी कार्ड के निम्नलिखित लाभ है —

जब आपका नाम मतदाता सूची में है। तब ही यह कार्ड बनेगा। इस कार्ड में आपकी कलर फोटो लगी होगी। जिससे आपका चेहरा स्पष्ट दिखाई देगा। कार्ड का उपयोग आप मतदान करने में कर सकते है। please visit voter id card online application form.

यह अनजान स्थान पर आपकी पहचान का स्थापित करने कार्य करेगा। यद्यपि यह पहचान का प्रमाण पत्र नहीं है। यह केवल मतदान के लिये हैं लेकिन अनेक शासकीय योजनाओं में इस कार्ड का उपयोग किया जाता है।

भारत के प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो। वह मतदान कर सकता है। इसके लिये इपिक कार्ड का होना जरूरी है। इस समय निर्वाचन में मतदान के लिये इसे अनिवार्य किया गया है। इसलिये भी आपके पास अपना वोटर कार्ड होना चाहिये।

डिजीटल फार्म में होने के कारण यह सुविधाजनक हो जाता है। जिसे खो जाने का डर नहीं रहता है। आप अवश्य ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का लाभ लें। If you like then, Color Voter ID download.

इसके साथ ही आपके मोबाइल में वोटर हेल्प एप भी होना चाहिये। जिसकी सहायता से आपके निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी कभी भी, कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। Also check your voter id card status.

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare. Share this article to your friend.

Please read other article, Free Photo Download Website , Hindi detais.

आप कहां उपयोग में ले सकते हैं

जैसा कि आप जानते ही है। इसे अनेक स्थानों पर उपयोग में लाया जा सकता है। फिर भी हम इसके संबंध में जानकारी दे रहे हैं।

  • मतदान के लिये उपयोग में लाया जाता है।
  • train टिकिट की बुकिंग के लिये।
  • पेन नम्बर के प्राप्त करने के लिये पहचान के रूप में।
  • बैंक में पहचान के प्रमाण पत्र के रूप में
  • यात्रा करने पर पहचान पत्र के रूप में।
  • एवं अन्य अनेक स्थानों पर इसे उपयोग में लाया जा सकता है।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिये।
  • यहां पर निवास प्रमाण के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है।

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare. Please share in your friends.

Digital Voter Id Card Kaise Download Kare.

यह लेख आपकी जानकारी के लिये है। अधिक जानकारी के लिये भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर विजिट करें। लेख लिखने के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

आपके घर केे लिये खरीदें, Home & Kitchen Appliances अधिक जानकारी के लिये विजिट करें – https://www.product365day.com

please read other article on First View & Opinion

Leave a Reply