आप कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में लोन ले सकते हैं
मित्रों यह लेख आपके लिये बहुत उपयोगी है। आप कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन ले सकते हैं। लेख में इसे विस्तार से समझाया गया है। किसी भी उद्योग को प्रारंभ करने के लिये धन की आवश्यकता पड़ती है। यह योजना आपको 10 लाख तक का लोन उपलब्ध करायेगी। आइये जानते हैं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारें में। आप पढ़ रहे हैं लेख, How to Apply for PMMY Loan in Hindi.
लोन के लिये एप्लाई करने से पूर्व जान लें कि आप कौन कौन से व्यावसाय कर सकते हैं। पढ़ें Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021.
For buying Home & Kitchen Appliances please visit https://www.product365day.com
- योजना के उद्देश्य
- किसे लाभ मिलेगा
- ब्याज दर
- लोन के प्रकार
- आवश्यक दस्तावेज
- कहां आवेदन करें
- कैसे आवेदन करें
- कुछ उपयोगी सुझाव
- आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)
- निष्कर्ष
How to Apply for PMMY Loan in Hindi. कैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन ले सकते हैं
योजना के उद्देश्य
इस योजना के निम्न दो उद्देश्य हैं –
1. स्वरोजगार के लिये लोन देना
सरकार चाहती है कि देश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो। साथ ही देश आगामी वर्षो में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाये। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को रोजगाद देना संभव नहीं है। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि देश की युवा पीढ़ी रोजगार की अपेक्षा व्यावसाय के प्रति आकर्षित हो। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये केन्द्र सरकार ने इस योजना को लागू किया है।
इस योजना की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को दिल्ली में की थी। यह केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। जिससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।
2. छोटे उद्योगों द्वारा रोजगार का सृजन करना
सरकार चाहती है कि सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में लोगों की निर्भरता कम हो। प्रत्येक पढ़ा लिखा व्यक्ति स्वयं का उद्योग स्थापित करे। वहीं दूसरी ओर वह अपने उद्योग के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराये। जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा।
How to Apply for PMMY Loan in Hindi in year 2021
किसे लाभ मिलेगा
इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। यदि आप कोई नया उद्योग प्रारंभ करना चाहते हैं तो लोन मिलेगा। इसके अतिरिक्त चल रहे उद्योगों के विस्तार के लिये भी योजना में प्रावधान हैं। स्थापित उद्योग जिसके विस्तार की आवश्यकता के लिये आवेदन किया जा सकता है। इस योजना को मुख्य रूप से महिलाओं पर फोकस किया गया है। जिससे उनकी उद्योगों में समुचित भागीदारी सुनिश्चित हो सके। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख का लोन लिया जा सकता है।
योजना के अंतर्गत आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिये। आप पर किसी तरह का कोई सरकारी लोन ना हो। यदि है तो उसकी किश्त निर्धारित समय पर चुका दी गई हो। उद्योग की प्रकृति के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को लोन मिलने में सुविधा होती है।
ब्याज दर
इस योजना के लिये किसी तरह की ब्याज दर निर्धारित नहीं की गई है। प्रत्येक बैंक अपने अनुसार योजना पर ब्याज दर वसूलते हैं। यह दर अलग अलग हो सकती है। ब्याज की दरें सामान्यतः उद्योग की प्रकृति, जोखिम, स्थान एवं अन्य बातों पर निर्भर करती है। वैसे इस योजना में न्यूनतम ब्याजदर 12 प्रतिशत है।
आप चाहें तो स्वयं की पूंजी लगाकर कुछ राशि लोन के रूप में भी ले सकते हैं। जैसे यदि 10 लाख का उद्योग स्थापित करना हो तो 5 लाख की पूंजी व्यवस्था स्वयं करें। शेष राशि इस योजना के अंतर्गत लोन लें। जिससे आप पर ब्याज का भार कम पड़ेगा।
How to Apply for PMMY Loan in Hindi
लोन के प्रकार
मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिये जाते हैं–
How to Apply for PMMY Loan in Hindi. Give your opinion on article.
1. शिशु मुद्रा लोन
इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये तक का लोन ले सकता है।
यह इस लोन की प्रथम केटेगिरी है। यह स्टार्टअप तथा सूक्ष्म उद्योगों के लिये उत्तम है।
छोटे कस्बों, ग्रामों में स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करने के लिये यह योजना बहुत अच्छी है।
जिससे कोई भी अकुशल अथवा अर्द्धकुशल व्यक्ति अपना उद्योग स्थापित कर आजीविका चला सकता है।
2. किशोर मुद्रा लोन
यह योजना नवीन उद्योगों के लिये हैं। ऐसे उद्योग जो हाल ही में प्रारंभ हुये हैं, लेकिन पूुरी तरह से स्थापित नहीं हुये हैं। इसके अंतर्गत कोई भी उद्यमी आवेदन कर सकता है। लोन की अधिकतम राशि 5 लाख तक होगी। लेकिन इस लोन पर ब्याज 14 से 17 प्रतिशत देय होगा। इस योजना का उद्देश्य नवीन उद्योगों को गति प्रदान करना है। इस लोन की राशि से यह उद्योग विस्तार की योजना बना सकते हैं। इस पंूजी का अच्छा उपयोग कर वे अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं।
3. तरुण मुद्रा लोन
इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का अधिकतम लोन लिया जा सकता है। इसके लिये कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। लेकिन उसे 16 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। पहले से अच्छी तरह से चल रहे उद्योग के विस्तार के लिये भी इसके अंतर्गत लोन लिया जा सकता है। यह योजना तकनीक, विज्ञान, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्र में शिक्षित व्यक्ति के लिये बहुत अच्छी है। आवेदक अपनी रचनात्मकता से किसी तरह की सेवा अथवा प्रोडेक्ट को देश भर में प्रसिद्ध कर सकता है।
How to Apply for PMMY Loan in Hindi. Share article in your friends.
Read another article Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi.
आवश्यक दस्तावेज
देश के सभी सरकारी क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक तथा ग्रामीण बैंक यह लोन देते हैं। इसके अतिरिक्त 25 एनबीएफसी नान बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी तथा 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थानों को इस लोन के लिये अधिकृत किया गया है। इन सभी के अपने अपने सिद्धांत हैं। वे अपनी तरह से दस्तावेज लेते हैं। सामान्य रूप से निम्न दस्तावेज लोन के लिये आवश्यक हैं–
- आपकी दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाणित करने वाला दस्तावेज। इसके अंतर्गत वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दिये जा सकते हैं।
- निवास का प्रमाण। इसके लिये आपको राशन कार्ड, यूटेलिटी बिल, बैंक पास बुक, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि में से कोई एक जमा किया जा सकता है।
- यदि आप एस.सी. एस.टी. वर्ग से हैं तो प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटो प्रति।
- मशीनें एवं कच्चे माल की उपलब्धता एवं जानकारी की प्रमाणित प्रति।
- आपके उद्योग से संबंधित लाइसेंस, प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण की जानकारी आदि।
- उद्योग के मालिकाना हक से संबंधित जानकारी।
- मशीनरी एवं कच्चे माल के सप्लायर्स का नाम एवं पते का विवरण।
- इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी जिसे आपका बैंक उपलब्ध कराने के लिये कहता है।
कहां आवेदन करें
जैसा की पूर्व में भी बताया गया है। इस योजना में लोन लेने के लिये आपको अपने बैंक में आवेदन करना होगा। आपका बैंक आपकी जरूरत समझेगा। वह आपको परखेगा। क्या आप वास्तव में व्यावसाय के लिये सीरियस हैं। बैंक आपसे अनेक प्रकार की जानकारी मांग सकता है। यह केवल यह जानने के लिये होगा कि आप लोन के लिये उपयुक्त व्यक्ति हैं अथवा नहीं। क्योंकि बैंक को रिकवरी भी करना है। इसके साथ ही आपकी अन्य जरूरतें भी पूरा करना है।
बैंक के मानदण्डों पर खरा उतरने के पश्चात आपको बैंक आवेदन के लिये कहेगा। यह मत समझिये कि बैंक आपको परेशान कर रहा है। आपका बैंक वास्तव में यह जानना चाहता है कि आप सही ढंग से उद्योग संचालित कर पायेगें भी या नहीं?
How to Apply for PMMY Loan in Hindi. Share this article in your friend.
कैसे आवेदन करें
आपका बैंक आपसे अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट बनवाने के लिये कहेगा। उसके पश्चात आपकों बैंक का निर्धारित फार्म भरना होगा। उस फार्म में सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर बैंक में जमा करना होगा। दस्तावेज तथा फार्म से संबंधित अन्य जानकारी के लिये आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की साइट पर विजिट करें। आपको लोन के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलेगी।
क्या आपने डिजीटल वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया है? इसे कैसे डाउनलोड करेगें? जानकारी के लिये पढें लेख, Digital Voter Id Card Kaise Download Kare.
How to Apply for PMMY Loan in Hindi in year 2021.
कुछ उपयोगी सुझाव
- आपकी रूचि के अनुसार व्यावसाय चुनें।
- उद्योग स्थापित करने से पूर्व परिवार के लोगों से चर्चा करें।
- विधिवत रोडमेप बनायें तथा उसे लागू करने का प्लान तैयार करें।
- लोन लेने से पूर्व इस लेख में सुझाई गई बातों पर अमल करें।
- आपके क्षेत्र में चलने वाले उद्योगों को स्थापित करने को ही प्राथमिकता दें।
- कच्चा माल, मशीनरी उद्योग का विस्तार कर रहे हैं तो लोन लेने की जरूरत को पहचानें।
- मार्केटिंग, वितरण तथा प्रबंधन की जानकारी प्राप्त कर लें।
- स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों की पंूूजी का इस्तेमाल करें। जिससे ब्याज भार कम होगा।
- लोन की किस्त चुकाने में अनावश्यक बिलम्ब ना करें।
- यदि पहले से स्थापित उद्योग का विस्तार कर रहे हैं तो विस्तार की जरूरत पहचानें।
- लोने लेने से पूर्व 2 या 3 वित्तीय संस्थानों/बैंको से सम्पर्क करें।
- जरूरत हो तो आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करें।
- जिस तरह का उद्योग आप स्थापित करना चाहते हैं, उसे विजिट करें। उसकी कार्यप्रणाली समझें।
- आपके क्षेत्र में कच्चे माल की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर लेें।
आपके बिजनेस के लिये सोशल मीडिया की जरूरत पड़ेगी ही। क्या आप वाट्सएप के नये फीचर के बारे में जानते हैं? जानते हैं तो अच्छा है। फिर भी अन्य जानकारी के लिये पढ़े, New WhatsApp features in Hindi 2021.
आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)
प्र. क्या मैं उद्योग स्थापित कर सकता हूं?
उ. हां, क्यों नहीं। आप दृढ निश्चय करें। कुछ नया करना चाहते हैं। स्थापित कर सकते हैं।
प्र. लेकिन मेरी अधिक जान पहचान नहीं हैं?
उ. लोन लेने के लिये जान पहचान की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपमें जज्बा तथा काबिलियत होना चाहिये।
प्र. मैं कौनसा उद्योेग स्थापित करूं?
उ. आपके क्षेत्र, कच्चे माल की उपललब्धता तथा रूचि का ध्यान रखते हुये उद्योग स्थापित करें।
प्र. मुझे कितना लोन मिल सकता है?
उ. आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख का लोन मिल सकता हैं
प्र. लेकिन मुझे तो बहुत कम लोन चाहिये?
उ. आप न्यूनतम रूपये 50 हजार लोन ले सकते हैं।
प्र. क्या मुझे ब्याज नहीं देना होगा?
उ. विभिन्न बैंक 14 से 17 प्रतिशत ब्याज वसूलती हैं। वह देना होगा।
प्र. मुझे मशीनरी कहां से मिलेगी?
उ. आपके द्वारा स्थापित किय जाने वाले उद्योग से संबंधित मशीनरी के लिये गूगल पर सर्च करें। जानकारी मिल जायेगी।
प्र. क्या मुझे प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा?
उ. यह आपके लिये अच्छा होगा। आप मार्केटिंग, स्टोरेज, कच्चे माल की उपलब्धता की बुनियादी जानकारी अवश्य प्राप्त करें
प्र. बैंक तथा वित्तीय संस्थान लोन देने में बहुत चक्कर कटवाती हैं? मुझे क्या करना चाहिये?
उ. आप बैंक को आपनी योजना तथा प्रोजेक्ट की जानकारी दें। बैंक के अधिकारियों से चर्चा करें। उन्हें लगेगा कि आप उद्योग स्थापित करने के लिये सीरियस हैं। वे आपकी सहायता करेगें। एक बार बैंक विजिट में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। परेशानी से बचेगें।
How to Apply for PMMY Loan in Hindi. Share this article in your friend.
निष्कर्ष
द्यलेख मे उद्योग स्थापित करने की प्रारंभिक जानकारी दी गई है। आप इसकी सहायता से अपना पसंद का उद्योग स्थापित कर सकते हैं। इसके लिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लें। अधिक जानकारी के लिये संबंधित साइट पर विजिट करें। अपने अंदर इंटरप्रोनशिप विकसित करें। व्याव्हार कुशल बनें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। तो फिर देर किस बात की है। अपनी पसंद का उद्योग स्थापित करने के लिये प्रोजेक्ट तैयार कीजियें। लोन के लिये आवेदन कीजिये। सुनहारा भविष्य आपकी राह देख रहा है।
विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक प्राप्त नहीं किया गया है। लेख की मुख्य जानकारी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की साइट से ली गई है। लेख की अन्य बातें लेखक के विगत वर्षो के अनुभव का निचोड़ हैं। उम्मीद है, यह अनुभव आपके काम आयेगें।
नोट: अधिक जानकारी के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की साइट पर विजिट करें। लोन हेतु आपके स्थानीय बैंक में सम्पर्क करें।
हमारे निम्न लेख अवश्य पढ़ें –
- Digital Voter Id Card Kaise Download Kare. डिजीटल वोटर आई कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
- Benefits of Buying Refurbished Laptops in India.
- Best Mutual Funds for SIP in India. सिस्टोमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी।
- How to Use FASTag in India. फास्टैग का कैस उपयोग करें।