मित्रों आपका पुनः स्वागत है। आज मैं आपको बेहद खास दो मोबाइल की जानकारी दे रहा हूं। यह दोनों मिड सिग्मेंट के लिये लांच किये गये है। इन दोनों की विशेषताएं जानकार आप इन्हें खरीदने के लिये अवश्य ही लालायित हो जायेगें। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं लेख, iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers.
चीन की स्मार्ट मोबाईल कंपनी ने 2 नए फ़ोन भारत मे उपलब्ध कराए हैं । पहला फ़ोन iQOO Z9s Pro 5G है। वहीं दूसरा फ़ोन iQOO Z9s है। यह दोनों 5 G स्मार्टफोन है।
कंपनी ने एक बेहतरीन ईयरबड iQOO TWS 1e भी पेश किया है। आपको इसमें 42 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। यह प्रतिस्पर्धी कीमत 1899 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
इसमें अनेकों खूबियाँ है। जिनमे से एक है, इंटेलिजेंट एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Mobile iQOO Z9s Pro 5G
यदि iQOO Z9s Pro 5G की बात करें तो यह स्टाइलिश मोबाइल है।
जिसमे Snapdragon 7 Gen 3 Processor दिया गया है। दूसरी ओर iQOO Z9s 5G में में बजट प्रोसेसर है। यह MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है। भले ही यह बजट प्रोसेसर हो, वर्किंग में कमतर नहीं है। इनमें 50 MP Sony IMX882 सेंसर लगाया गया है। इन दोनों की बैटरी 5500mAh पावर की है।
यह मोबाइल मिड सिग्मेंट रेंज में आते है।
डिसप्ले
इनमें 6.7-इंच की है। डिसप्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 3D कवर्ड डिसप्ले है।
आपको इनमें 4500 निट्स की हाईएस्ट ब्राइटनेस मिलेगी। स्पष्ट है कि धूप में भी आप display बहुत सरलता से देख सकते हैं।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
अन्य शानदार स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात करते हैं iQOO Z9s Pro 5G की
Screen
फोन में 6.7-इंच की Full HD AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट
120Hz है। आपको इसमें पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स मिलता है।
Chipset
इस मोबाईल में प्रोसेसर को पॉवरफुल बनाया गया है। इसके लिए 4nm वाले Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU को उपयोग में लिया है।
Operating System
यह मोबाइल Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14 OS पर कार्य करता है।
Selfie Camera
इस स्मार्टफोन में स्क्रीन पर सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
जिससे आप बड़ी आसानी से अच्छी सेल्फी लेे सकते है।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Main Camera
कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी का मेन केमरा उपलब्ध कराया है। यह 50MP Sony IMX 882 जैसे अत्याधुनिक सेंसर के साथ है। यह OIS सपोर्ट के साथ है। मेन केमरे के सेट में दूसरा कैमरा 8 मेंगा पिक्सल का है।
जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। यह ऑरा लाईट से सुसज्जित है।
Battery
यह उपकरण 5500 मिलीएम्पीयर की बैटरी से सुसज्जित है।
जिसे आप साथ मेें दिये गये 80 वाट के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। यह चार्जर फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Other Features
इस शानदार डिवाइस में फिंगर प्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर सेट दिये गये हैं।
यह USB Type C पोर्ट के साथ पेश किया जा रहा है। उपकरण 5G को सपोर्ट करता है। जिसमें आपको Dual 4G Volte तथा वाई फाई मिलता है।
मोबाइल में ब्लू टूथ 5.4 वर्जन का है। इसके साथ ही अन्य फीचर्स दिये गये हैं।
मित्रों, कहने का सीधा सा अर्थ है कि अन्य फीचर्स भी आपके काम के है। जिनकी आवश्यकता प्रतिदिन पड़ती है।
Price & Other offers
यह तीन मॉडल में उपलब्ध है। जिनमें रेम एवं स्टोरेज का अंतर है। पहला मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसका मूल्य रूपये 24999 है। वहीं इसका दूसरा 8GB + 256GB के साथ है। इसका मूल्य रूपये 26999 है। अन्य अन्य हाई स्पेशिफिकेशन वाले मॉडल जिसमें 12GB + 256GB दिया गया है। उसका मूल्य रूपये 28999 है।
आप इसके तीनों वेरियंट में से किसी को भी 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर क्रय कर सकते हैं। यह कम्पनी की बेवसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा।
रूपये तीन हजार की का डिस्काउंट लेने के लिये इसे आप HDFC बैंक या ICICIबैंक से भी खरीद सकते हैं।
इसके अतिरिक्त रूपये तीन हजार का बोनस भी दिया जा रहा है।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
दूसरे वेरियंट iQOO Z9s की विशेषताएं
Mobile Screen
यह मोबाइल 6.7 इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।
स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 1800 Nits है। यह साधारण स्क्रीन ना होकर Full HD AMOLED है।
Device Chipset
इसमें ग्राफिक्स के लिये का Mali-G615 MC2 GPU उपयोग किया गया है।
फोन का प्रोसेसर 4nm वाले का MediaTek Dimensity 7300 प्रयोग करता है।
Instrument Operating System
यह वेरियंट FuntouchOS 14 आपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। मोबाइल को सबकी पहंुच में बनाया गया है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति इसे आसानी से उपयोग में ले सके। यह इसी वजह से Android 14 based मोबाइल है।
Main Camera of mobile
इस सेट का main camera शानदार कहा जा सकता है। इसमें 50MP Sony IMX 882 सेंसर लगाया गया है। साथ ही OIS का सपोर्ट है।
दूसरा कैमरा 2MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। कैमरा के साथ एक लाइट है।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Selfie Camera of Device
सामने की तरफ सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Battery of phone
इस मोबाइल में 5500 mili ampire की बैटरी है। यह बैटरी 44 watt के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Other important features स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर ही है।
एक USB Type-C पोर्ट उपलब्ध है। इसके स्टीरियो स्पीकर कर्णप्रिय संगीत एवं ध्वनि सुनने के लिए है।
यह 5G सपोर्ट करता है। अन्य मोबाइल के समान Dual 4G VoLTE के साथ उपलब्ध है।
Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS जैसे अन्य उपयोगी फीचर्स से यह डिवाइस लैस है।
iQOO Z9s प्रो में क्या है नया
iQOO Z9s प्रो इस मोबाइल में 3डी कवर्ड डिसप्ले एवं ऑरा लाईट मिलती है। यह लाईट प्रोट्रेट शॉट बहुत अच्छी तरह से निकाल सकती है। यह एक तरह का डायनामिक लाइट है। जिसके माध्यम से आप इनकमिंग काल एवं मेसेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
AI फीचर भी iQOO Z9s प्रो में हैं। यह AIफीचर आपके लिये अनेकों कार्य करके देता है। जिसे आप मिग सिंगमेंट फोन में नहीं पायेगें।इसमें 4 साल की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Mobile Price & offers
इस मोबाइल के पहले वेरियंट की कीमत रूपये 19999 है। इसकी रेम 8 जीबी एवं स्टोरज 128 जीबी का है। दूसरा वेरियंट रूपये 21999 में उपलब्ध है। इसमें भी 8 जीबी की रेम दी गई है। लेकिन इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी की है।
इसी प्रकार तीसरे वेरियंट की कीमत रूपये 23999 है। जिसमें 12 जीबी की रेम एवं 256 जीबी का स्टोरेज है।
अमेजन पर खरीद के लिये यह मोबाइल 29 अगस्त 2024 को 12 बजे के बाद उपलब्ध रहेगा। आप इसे कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट से भी क्रय कर सकते हैं।
इस मोबाइल पर रूपये 2 हजार का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसी के साथ एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक से खरीदने पर 2 हजार रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
अतः इस सुविधा का लाभ अवश्य लें।
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
Conclusion
यह कम्पनी मूलतः चीन की है। लेकिन भारतीय बाजार में मोबाइल कुछ वर्ष पहले उपलब्ध है। इसके अन्य मॉडल का परफामेंस अच्छा रहा है।
कम्पनी हमेशा अपने ग्राहकों को कम कीमत में अच्छे फीचर्स के मोबाइल उपलब्ध कराती रही है।
इन दोनों वेरियंट के परफामेंस के बारे में तो इनके उपयोग के बाद ही पता चलेगा।
लेकिन जिस तरह के फीचर्स एवं सुविधाएं इनमें है।
वह इन्हें अपने आप में खास बनाती है। Read other articcle on Home & Kitchen appliances Website .
iQOO Z9s Pro 5G & iQOO Z9s launch in India for mid Segment Buyers
उम्मीद की जाना चाहिये कि यह दोनों वेरियंट मोबाइल मार्केट में शीर्ष पर स्थापित डिवाइस को अच्छी टक्र देने में कामयाब होगें?
विशेष: दोनों मोबाइल के संबधं में सभी जानकारियां कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट https://www.iqoo.com/ से ली गई है। आप अन्य जानकारी के लिये साइट पर विजिट करें। अमेजन पर भी विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध है।
Read other article
- CCTV camera installation business idea in hindi.
- Read How to earn money without investment.
- Best online learining app in hindi.