AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail

AC Buying Guide India एसी खरीदनें के लिये सलाह

मित्रों आपका पुनः स्वागत है। इस बार लेख एयरकंडीशनर के बारे में है। लेख में एसी खरीदनें के लिये सलाह दी है। एयरकंडीशनर कैसा खरीदा जाये? उसकी विशेषताएं तथा उपयोग का तरीका। मेन्टेनेंस आदि की चर्चा लेख मे हैं। वैसे तो AC पर अनेक लेख इंटरनेट पर English में उपलब्ध है। लेकिन हिंदी में विशेष रूप से इनका अभाव है। हमने भारतीय भारतीय उपयोगकर्ता का ध्यान रखा है। आइये शुरू करते हैं, AC Buying Guide India एसी खरीदनें के लिये सलाह।

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–

AC खरीदते समय अनिर्णय की स्थिति

कई बार आप AC खरीदते समय सही निर्णय नहीं कर पाते है।

कैसा, कौनसा तथा किस प्रकार का AC खरीद जाये? इन सभी प्रश्नों कें उत्तर व अन्य समाधान के लिये यह लेख अंत तक पढ़े।

लेख में हमने सही एयरकंडीशनर के चुनाव के लिये सलाह भी दी है। जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

क्या आप घर के लिये शानदार एसी खरीदना चाहते हैं? Home & Kitchen Appliances विजिट करें। खरीदनें से पूर्व रिव्यू पढ़ें। आपके विचारों से अवगत करायें।

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

एयरकंडीशनर के प्रकार

इसे निम्न दो भागों में बांटा जा सकता है-

  • उपयोगिता के आधार पर
  • तकनीक के आधार पर

उपयोगिता के आधार पर

सामान्यतः बाजार में तीन प्रकार के एयरकंडीशनर उपलब्ध हैं।

उनमें से प्रत्येक की अपनी उपयोगिता है। किसी एक को खराब अथवा आउटडेटेड नहीं कहा जा सकता है। भारतीय बाजार में Split AC, Window AC तथा Portable AC उपलब्ध हैं।

स्पिल्टि AC

इनमें दो यूनिट होती है।

इनडोर यूनिट : घर के अंदर रूफ से लगभग दो से तीन फिट नीचे लगी होती है। यह कमरे को ठंडा रखने का कार्य करती है। इसे अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया जाता है। इसके सामने की ओर लूवर्स लगे होते हैं। जिनसे ठंडी हवा कमरे में फैलती है। बाडी पर ही पावर तथा टेम्परेंचर के इंडीकेटर लगे होते हैं।

आउटडोर यूनिट : इसे घर के बाहरी की ओर रखा जाता है। सामान्यतः यह घर की छत पर रखी जाती है। लेकिन यदि आप किसी बड़ी Building में रहते हैं तो इसे बाहर भी लगा सकते हैं। बाहर की यूनिट में कम्प्रेशर लगा होता है। इसके अंदर गर्म गैस को दबाव डालकर द्रव अवस्था मे लाया जाता है। यह द्रव पुनः काॅपर पाइप के माध्यम से इंडोर यूनिट में जाता है।

इस कार्य के लिये एसी में दो पाइप लगाये जाते हैं। एक से द्रव अवस्था में गैस इन्डोर यूनिट में जाती है। वहीं दूसरे पाइप से गर्म गैस Compressor में ठंडी होने के लिये जाती है। स्पिलिट एसी में आउटडोर यूनिट बाहर की ओर होने के कारण यह बहुत कम शोर उत्पन्न करते हैं।

निम्न स्पिलिट एसी सबसे अच्छे हैं-

1. भारतीय ब्रांड मीडिया का यह स्पिलिट एसी बजट एसी है। यह 3 स्टार एसी है। अमेजन पर इसकी रूपये 22990 है।

2. भारतीय कम्पनी वोल्टाज का यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ है। एसी की क्षमता 1.4 टन है। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 35990 है।

विंडो AC

यह AC घर की खिड़की पर रखा जाता है। कूलिंग कैपेसिटी के लिहाज से यह स्पिलिट AC से कम नहीं होता है। यह आयताकार होता है। जिसके अंदर कम्प्रेशर तथा कमरे को ठंडा करने वाला फैन साथ ही लगा होता है। इस एसी के सामने की ओर लूवर्स लगे होते हैं। जिनसे ठंडी हवा बाहर कमरे में आती है। सामने की ओर ही कन्ट्रोल पेनल लगा होता है। जिससे आप इसे आपरेट कर सकते हैं।

इसका इंस्टालेशन आसान है। यह उन परिवारों के लिये अधिक उपयोगी है। जिनका ट्रांसफर होता रहता है। इनसे स्पिलिट AC की तुलना में कुछ अधिक शोर उत्पन्न होता है।

निम्न विड़ो एसी खरीदें –

2. अमरीकी ब्रांड केरियर का का यह 1 टन 3 स्टार एसी है। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 22990 है।

पोर्टेबल AC

भारतीय बाजारों में अनेक कम्पनियों के पोर्टेबल एसी भी बिक्री के लिये उपलब्ध हैं। इन्हें कमरे के अतिरिक्त घर में कहीं भी ले जाया जा सकता है। इनमें गर्म गैस बाहर निकालने के लिये बड़ा पाईप लगाया जाता है। इनकी क्षमता को BTU में मापा जाता है। यह .75 से 1.5 टन केपेसिटी में उपलब्ध हैं।

ब्लू स्टार का यह 1 टन पोर्टेबल एसी है। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 25990 है।

लेख पढ़ें, Best Online Medicine Delivery Apps in Hindi.

तकनीक के आधार पर

भारत में दो तरह की तकनीक के एयरकंडीशनर बिक्री के लिये उपलब्ध हैं-

  • नान इनवर्टर तकनीक AC
  • इनवर्टर तकनीक के AC

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

नान इनवर्टर तकनीक एसी

नान इन्वर्टर तकनीक के एसी बरसों से भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। यह अधिक बिजली खपत करने वाले एयरकंडीशनर हैं। इनमें परंपरागत उपकरण लगे होते हैं।

इस तरह के एसी स्विच को आपरेट करने पर संचालित होते हैं। इनमें कम्प्रेशर हमेशा चलता रहता है। इसके बंद हो जाने पर यह पुनः स्टार्ट होता है। अतः बार बार इसके बंद एवं शुरू होने के कारण बिजली की खपत अधिक होती है।

इन्वरर्टर AC

इस तरह के एसी विशेष तकनीक पर आधारित होते हैं।

इनमें जब कम्प्रेशर को पावर की जरूरत होती है तब उसे पावर मिलता है।

कम पावर की जरूरत होेने पर इसे कम पावर मिलता है। इसमें कम्प्रेशर कभी बंद नहीं होता है। यह उसमें लगे थर्मोस्टेट के आधार पर पावर लेता है। यह कम या अधिक हो सकता है। इस तरह से कम्प्रेशर की स्पीड को मेन्टेंन किया जाता है।

इस तकनीक का विकास जापान में हुआ है। लेकिन यह केवल स्पिलिट एसी मे ही काम करती है।

यह विड़ों एसी के लिये नहीं है।

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

1. अमेजन बेसिक का यह 1 टन 3 स्टार स्पिलिट एसी है। यह बजट एसी अमेजन पर रूपये 22499 में उपलब्ध है।

2. प्रसिद्ध ब्रांड एलजी का यह स्पिलिट एसी 1.5 टन 5 स्टार एसी है। अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 42999 है।

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

एसी का सही आकार

सामान्यतः 12 बाई 10 अर्थात 120 वर्गफीट के कमरे के लिये 1.0 से 1.2 टन का ए.सी. पर्याप्त कूलिंग देगा। सीधा सा अर्थ है कि आपके कमरे के क्षेत्रफल को 100 से विभाजित कर दें।

जो परिणाम आये उसके आसपास की क्षमता का ए.सी. खरीदें।

जैसे आपका रूम 120 वर्ग फीट का हो तो रूम की हाइट 10 फीट हो तो 100 भाग दें।

आपको भागफल 1.2 प्राप्त होगा। इसका अर्थ है।

आपके कमरे के लिये 1.2 टन का एसी पर्याप्त होगा। लेकिन निम्न बातों का ध्यान रखें-

  • यदि रूम Ground floor पर हो तो 1 टन एसी भी पर्याप्त होगा।
  • Top floor पर रूम होने पर आपको 1.5 टन एसी इंस्टाल कराना चाहिये।
  • यदि आपके भवन के आसपास कोई दूसरा घर न हो तब? इस स्थिति में सोच विचार कर एसी खरीदें। क्योंकि तब आपके घर के चारों ओर से धूप दिन भर रहेगी। कहने का अर्थ है आपका घर दिनभर गर्म बना रहेगा। इस स्थिति में 1.5 टन एसी भी काम नहीं देगा।

AC Buying Guide India एसी खरीदनें के लिय सलाह

Please read, Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

कमरे में अन्य सामग्री की उपस्थिति

कमरे के आकार के साथ साथ उसमें रखे सामान पर भी किसी AC की कूलिंग निर्भर करती है।

कितने लोग उस कमरे में रहेंगे इस पर कूलिंग में लगने वाला समय कम या अधिक हो सकता है।

कमरे में सामग्री अधिक ना हो। यदि अधिक सामग्री होगी तब आप कमरा ठंडा होने में समय लगेगा। इसलिये एसी रूम में कम से कम सामग्री हो।

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

खिड़कियां व दरवाजे

दूसरा यह भी देखना आवश्यक है कि रूम में कितने खिड़की एवं दरवाजें हैं? कमरे में खिड़कियां पूर्णतः ढंकी हुई होना चाहिये। दरवाजे भी एयराटाइट हों जिससे अच्छी कूलिंग हो सके।

खिडकियों एवं दरवाजे पर कांच लगे होना चाहिये। कोशिश करें की बार बार दरवाजें ना खोलें।

Please read, How to Become a Millionaire in Hindi, करोडपति कैसे बनें?

बिजली के अन्य उपकरण

कमरे में बिजली के अन्य उपकरण नही होना चाहिये। विशेष रूप से हीटर, फ्रिज तथा बड़े आकार वाले TV पुराने टाईप के TV बहुत अधिक उष्मा उत्पन्न करते हैं जिससे कूलिंग की क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

कमरे का इंशुलेशन

कमरा पूर्णतः इंशुलेटेड होना आवश्यक है। इसके बिना अच्छी कूलिंग नहीं मिलेगी। यदि कम्प्रेशर कट off नहीं होगा तो अधिक बिजली खर्च होगी। जिससे Compressor गर्म होकर जल सकता है।

अतः ध्यान रखें हमेशा कमरे को पूर्णतः इंसुलेटेड करें। इसके लिये कांच, प्लाईवुड अथवा थर्मोकोल का उपयोग करें। AC चलते समय दरवाजे तथा खिड़कियां पूर्णतः बंद रखें।

एसी और स्टार रेटिंग

भारत में Bureau of Indian standerd (BIS) द्वारा बिजली के उपकरणों को रेटिंग दी गई है। यह रेटिंग उनकी गुणवत्ता तथा परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। इन्हें स्टार द्वारा व्यक्त किया जाता है। जहां 5 स्टार सबसे अच्छी रेटिंग है। वहीं दूसरी ओर 1 स्टार को खराब रेटिंग माना जाता है।

5 स्टार रेटिंग वाले AC सबसे अच्छे होते हैं। उनकी गुणवत्ता तथा कूलिंग क्षमता भी उत्तम कोटि की होती है। किंतु किसी भी हालत में 3 स्टार रेटिंग से नीचे के AC ना खरीदें। यह आपके लिये मंहगा सौदा होगा।

AC Buying Guide India एसी खरीदनें के लिय सलाह

ब्रांडेड AC की उपयोगिता

यह आवश्यक नही है कि ब्रांडेड AC ही खरीदा जाये। किंतु AC के मटेरियल, क्वालिटी तथा अन्य अनेक ऐसे पहलू है जिन्हें नजरअंदाज नही किया जा सकता है।

आजकल बाजार में नई ब्रांड भी अच्छी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। आप उनमें किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। हां स्टार रेटिंग का ध्यान अवश्य ही रखें।

एयरकण्डीशनर के प्रमुख ब्रांड

  • वोल्टाज
  • ब्लु स्टार
  • लायड़
  • वीडियोकोन
  • गोदरेज
  • आईएफबी
  • सेमसंग
  • डायकिन
  • ओ जनरल
  • एल.जी.
  • केरियर एयरकाॅन

एवं अन्य अनेक ब्रांड भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।

AC Buying Guide India 2021- Hindi Detail. Share articles in your friends.

निष्कर्ष

लेख में हमने एसी के संबंध में जानकारी दी है। यह सामान्य जानकारी है।

आप एसी खरीदनें जा रहे हैं उससे पूर्व यह जानकारी होना ही चाहिये। आशा है आपको लेख पसंद आया होगा। लेख को मित्रों में शेयर करें। साथ ही आपके अमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराये।

Also read, Best Food Delivery Apps in Hindi to Order Food Online in India.

AC Buying Guide India

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

हमारे निम्न लेख अवश्य पढ़ें –

आप यदि एसी खरीदनें जा रहे हैं तो रूकिये। पहले Home & Kitchen Appliances पर Reviews एवं Buying Guide अवश्य पढ़ें –

कृपया अन्य होम एण्ड किचन एप्लायंसेस खरीदनें के लिये विजिट करें – Home & Kitchen Appliances.

Leave a Reply