Freelancer Meaning in Hindi – Earn Money by Freelancing

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

इस लेख में फ्रीलांसिंग का अर्थ तथा इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। वास्तव में फ्रीलांसिंग क्या हैं? इसे कैसे किया जाता है? क्या घर बैठे कर सकते हैं? जैसे अनेक प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में मिलेगें। मित्रों आइये शुरू करते हैं, Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

मित्रों क्या आप अपने घर के लिये Home & Kitchen appliances खरीदनें का विचार कर रहे हैं? रूकिये पहले उनके रिव्यू पढ़ लीजिये, जिससे आपको अच्छो उपकरण का सलेक्शन करने में सुविधा हो।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–

Please read, Earn Money Online without Investment in Hindi.

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

हिंदी में Freelancer का अर्थ

जब कोई व्यक्ति किसी तरह का रचनात्मक कार्य करता है। तब वह यह कार्य विभिन्न उददश्यों को लेकर करता है। यह निम्नलिखित है-

  • वह इसकी सहायता से ख्याति प्राप्त करना चाहता है।
  • वह अपने समय का सदुपयोग करना चाहता है।
  • जीवन यापन के लिये धन अर्जित करना चाहता है।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

यह कार्य अनेक प्रकार से किये जा सकते हैं। जैसे किसी संस्थान में कार्य करने पर उसे जीवन यापन के लिये धन प्राप्त होता है। यह कार्य नौकरी कहलायेगा। दूसरा वह व्यक्ति किसी भी संस्थान से ना जुड़कर स्वयं के प्रयास से रचनात्मक कार्य करें। तब उसका कार्य Freelance journalist meaning in Hindi फ्रीलांसिंग कहलायेगा।
अतः Freelancer का अर्थ है –

Freelancer meaning

  • स्वतंत्र रहकर कार्य करना।
  • स्वयं के प्रयास से कार्य करना।
  • वह कार्य जिसमें समय का बंधन ना हो
  • एक ऐसा कार्य जिसमें किसी स्थान का बंधन ना हो।
  • कार्य जिसमें धन की प्राप्ति होती हों।
  • मन में सकुन मिलता हो।
  • पारिवारिक खुशी प्राप्त हो।

Freelancer Meaning in Hindi. Read & share article.

इस तरह का कार्य करने वाला व्यक्ति पत्रकार, लेखक, कलाकार, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, डिजाइनर, शिक्षक, टे्रनर आदि हो सकता है।

अतः हम कह सकते हैं कि Freelancer स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाला व्यक्ति होता है। जो यह कार्य स्वेच्छा से करना है।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Please read,Excellent Small Business Ideas in Hindi for year 2021.

Freelancing क्या है

मित्रों सृजनात्मक कार्य 2 प्रकार से किये जाते हैं।

किसी इस्टीट्यूट से नौकरी द्वारा

यह कार्य प्रायः लोग करते हैं। किसी संस्थान में 8 घण्टे का जाॅब करने पर लेखन, संपादन अथवा अन्य प्रकार का सृजन कार्य किया जाता है। सामान्यतः आम लोग इसी तरह से कार्य करते हैं। इसकी विशेषता यह है कि आपको जाॅब की चिंता नहीं रहती है। प्रतिमाह अथवा निर्धारित समय पर वेतन आदि मिलता है। जिससे जीवन यापन में कोई परेशानी नहीं होती है।

Freelancer Meaning in Hindi. Read & share article.

लेकिन इसकी सबसे बड़ी हाॅनि यह है कि इसमे ंसीमित अवसर होते हैं। वेतन आदि सामान्य ही होते हैं। दूसरें शब्दों में कहे तो यह संतोष एवं कम में गुजारा करने वालों के लिये अच्छा है। बरसो कार्य करने के पश्चात भी वहीं रूटीन वर्क, सीमित आय एवं प्रगति के अवसर मिलेगें।

अब इसे नौकरी, जाॅब अथवा रूटीन वर्क? आप चाहे जो कह लें?

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Read another article, Best Money Saving Tips Aapke Liye – Bachat kare.

स्वतंत्र रहकर सृजनात्मक कार्य

इस तरह का कार्य अब प्रचलन में आ रहा है। इसे ही फ्रीलांसिंग कहा जाता है। इसे करने पर प्रारंभ में अनेक कठिनाईयां आती है। काम ढूढ़ने के लिये भटकना पड़ता है। स्थापित होने में समय लगता है। यहां आपकी प्रतिभा कौशल तथा सृजनात्मकता का पूरी तरह से मूल्यांकन होता है। आप जितनी अधिक मेहनत करेगें उतनाा ही अधिक लाभ होगा।

एक बार स्थापित हो जाने के पश्चात पीछे मुडकर देखने की नौबत नहीं आती है। शुरूआत के कुछ वर्षो में आपको काम के पीछे भागना पड़ता है। अनुभव तथा ख्याति प्राप्त हो जाने पर काम की कोई कमी नहीं रहती है। यहां काम की मुंहमांगी कीमत मिलती है। लेकिन यह स्थिति बरसों की मेहनत के बाद आती है।

यह Freelancing है। आज जिसे युवा वर्ग करना चाहता है। इसमें अवसर, ख्याति तथा धन सभी कुछ है। लेकिन सही सोच एवं परिश्रम के बाद।

Freelancer Meaning in Hindi. Read & share article.

Freelancing के प्रकार

यह दो प्रकार की होती है –

Offline Freelancing

यह Freelancing बरसों से चली आ रही है। आपने अपने आसपास किसी स्वतंत्र पत्रकार अथवा लेखक को देखा होगा? यह किसी समाचार पत्र पत्रिका से बंधे नहीं होते हैं। उनके द्वारा समय समय पर अखबारों समाचार पत्रों आदि में लेख तथा अन्य रचनात्मक सामग्री प्रकाशन के लिये भेजी जाती है। इस कार्य के लिये उन्हें पेमेंट किया जाता है।

इसमें भी शोहरत, धन तथा अच्छा जीवन यापन है। यह पुराना तरीका है, अब गिने चुने लोग ही इस तरीके से फ्रीलांसिंग कर रहे हैं।

आपका यदि भाषा, साहित्य, संस्कृति या अन्य किसी विषय पर अधिकार हो तो अवश्य लिखें। यह भी बुरा नहीं हैं
इसे Offline अथवा परंपरागत Freelancing कहा जाता है।

Online Freelancing

इस तरह की फ्रीलांसिंग में आपको किसी साइट, बेवपोर्टल अथवा संस्थान के लिये लिखना है।

लेकिन यह कार्य आनलाईन किया जाता है। आपका सृजन अथवा लेखन या अन्य कोई कार्य आनलाईन माध्यमों से पब्लिसर्स के पास तक पहुंचता है। वह इसे प्रकाशन योग्य समझकर प्रकाशित करता है।

जिसके फलस्वरूप आपको पेमेंट किया जाता है।

आप इसके अंतर्गत कोई कंटेंट, वीडियो, आडियो, रेखा चित्र, पिक्चर या अन्य कोई कार्य करते हैं। कार्य को इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है।

कहने का अर्थ यह है कि सृजन (Creation) तो Offline ही करेगें।

जैसे कोई लेख लिखना, कार्टॅून बनाना अथवा पिक्चर आदि तैयार करना। किंतु उसे इंटरनेट के माध्यम से आप पब्लिशर तक पहुंचायेगें। इस लिये हम इसे Online Freelancing कह रहे हैं। means How to start freelancing.

आपको यहां समय देना होगा, परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा, आपकी आय बढेगी, ख्याति अर्जित होगी। आप स्थापित हो जायेगें। एक तरह से सेलिब्रिटी बन जायेगें।

उपरोक्त कारणों से आज की युवा पीढी Freelancing को अधिक पसंद करती है।

You are reading, Freelancer Meaning in Hindi.

Earn Money by Freelancing

कौन Freelancing कर सकता है

मित्रों आइये जानते हैं Freelancing कौन कर सकता है?

संभावनायें एवं क्षेत्र

यह विशाल क्षेत्र है। इसमें सभावनायें भी बहुत अधिक है।

Bharat में यह बरसों से की जा रही है। यह अलग बात है कि हम इसे किसी और नाम से जानते हों? मित्रों Freelancing कोई भी कर सकता है।

ज्ञान एवं विषय में रूचि

लेकिन इसके लिये आपके पास किसी विशेष क्षेत्रे का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिये।

जैसे आप किसी साइट के लिये लिखना चाहते हैं। उस स्थिति में आपको अपने विषय पर पकड अच्छी होना चाहिये।

सीखने की इच्छाशक्ति

इसके साथ ही लेखन की कला भी आपमें हो। यदि नहीं है तो इसे आप थोड़े से प्रयास से सीख सकते हैं। आप लगातार अध्ययन करें।

Online उन विषयों पर लेख पढ़ें, वीडियों देखें जिसमें आपकी रूचि हो। जिस कार्य को आप करना चाहते हैं उससे संबंधित समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित सामग्री का अध्ययन करें।

उपलब्ध पाठ्यक्रम

इसके अतिरिक्त आप किसी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से सृजनात्मक लेखन में डिप्लोमा आदि भी करें।

जिससे आप इसकी बारीकियों को ओर भी अच्छे समझ जायेगें। इसी तरह फोटोग्राफी, वीडियो क्रियेशन एवं एडीटिंग जैसे अनेक क्षेत्रों के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जिन्हें करने पर आप एक प्रोफेशनल की तरह से कार्य कर पायेगें।

रचनात्मकता तथा सृजनात्मकता का संबंध

अधिकांश लोग यह कहते है कि सृजनात्मकता अथवा रचनात्मकता जन्मजात होती है।

यह कुछ हद तक सही हो सकता है। लेकिन बिना परिश्रम के आप सृजन नहीं कर सकते हैं। इसके लिये सही दिशा में उचित ढंग से परिश्रम करना ही होगा।

आप भी Freelancing करे

अतः आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। केवल थोड़े से प्रयास करने की जरूरत है।

भले ही आपने पहले किसी भी तरह का लेखन या सृजना ना किया हो।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

कृपया अन्य लेख पढ़ें, डिजीटल मार्केटिंग की सम्पूर्ण जानकारी 2021.

कैसे Freelancing किया जाता है

Freelancing कौन कर सकता है के बाद प्रश्न आता है कि इसे कैसे किया जाता है? आइये इस संबंध में जानते है –

लेखक

यदि आपकी किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है। विषय का गहरा ज्ञान है तो आप लेखन कर सकते हैं।

आपने कोई लेखन संबंध कोर्स किया हो तो इसका और भी अधिक लाभ मिलेगा।

लेखन के अनेक विषय हैं। आप साहित्य, तकनीक, विषय, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, फिल्म, टी.वी. आदि अनेक विषयों पर लेखन कर सकते हैं। मैं पुनः इस बात को दोहराना चाहता हूं कि आप विषय को गहराई से समझें। अध्ययन करें।

फोटोग्राफर

क्या आपमें फोटोग्राफी का कौशल है। आप अच्छी फोटो खींच सकते हैं?

क्या आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के समान कार्य कर सकत हैं? आप इस कला को सीख सकते हैं। किसी संस्थान में शार्ट टर्म कोर्स से आप अच्छी फोटोग्राॅफी सीख जायेगें। बस जरूरत है तो आपकी लगन तथा इच्छाशक्ति की।

याद रखें इस क्षेत्र में सफल फोटोग्राफर अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। आप भी फोटोग्राफर हैं तो सर्वश्रेष्ठ दें। एवरेज से काम नहीं चलेगा।

वीडियोग्राफर

यह कला भी फोटोग्राफी से बहुत हद तक मिलती जुलती है। आप इसे सीख सकते है।

आप वीडियोग्राफर बनकर कार्य कर सकते हैं। आज अनेक यू टयूबर हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। आप उनके लिये कार्य करें। आपको यहां भी उत्कृष्ट कार्य करना है।

चित्रकार

एक अच्छा चित्रकार भी फ्रीलांसिंग कर सकता है। यह कला भी किसी संस्थान से सीखी जा सकती है।

यहां अनेक अवसर हैं, जिनसे अच्छी अर्निग की जा सकती है। आप विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकार बेंच सकते हैं। इसके लिये आनलाइन तथा आफलाइन दोनों प्लेटफार्म उपलब्ध है।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

स्केच डिजाइनर

स्केच डिजाइन करना, कार्टॅन बनाना जैसे अनेक कार्य हैं जिनमें फ्रीलांसिंग की जा सकती है।

मित्रों इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र भी हैं। जिन्हें आप स्वयं खोज सकते हैं।

आप प्रयास करें, रास्ता अपने आप बनता चला जायेगा।
तो फिर देर किस बात की है। आप भी फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।

कृपया अन्य लेख पढ़ें, फूड डिलेवरी एप की हिंदी में जानकारी

क्यों Freelancing किया जाये

मित्रों आइये अब हम जानते हैं कि क्यों फ्रीलांसिंग किया जाये

आय के लिये

अधिकांश व्यक्ति इसे आय के लिये करते हैं। इस क्षेत्र में प्रारंभ में आय सीमित होती है।

या यों कह लें कि ना के बराबर होती है। खर्च चलना भी मुश्किल होता है। अनुभव एवं कौशल बढ़ने पर आय बढ़ना प्रारंभ हो जाती है। इसलिये भले ही प्रारंभ में आय ना हो पर आप इसे किसी भी हालत में छोडे़ नहीं।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

अतिरिक्त आय के लिये

कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनकी जाॅब अथवा नौकरी से इनकम पर्याप्त नहीं होती है।

इस तरह के व्यक्ति अतिरिक्त आय के साधन के रूप में फ्रीलांसिंग को अपनाते हैं।

प्रतिष्ठा के लिये

कुछ लोग फ्रीलांसिंग प्रतिष्ठा के लिये करते हैं। वे जाॅब करते हुये यह करते हैं। उनका उददृेश्य इनकम नहीं होता है। इस तरह के व्यक्ति अपनी कला तथा कौशल का उपयोग करते हुये आय तो अर्जित करते ही हैं प्रतिष्ठा भी प्राप्त करते हैं।

हाॅवी के रूप में

कुछ लोग इसे हाॅवी के रूप में लेते हैं। उन्हें लिखने तथा कुछ रचनात्मक कार्य करने की हाॅवी होती है। इस तरह के व्यक्ति अपने शौक पूरा करने के लिये फ्रीलांसिंग करते हैं।

Freelancing से धन कैसे कमाएं

दोस्तों Freelancing से धन कमाने के अनेक तरीके हैं। हम इसके Online तथा Offline दोनों तरीकों पर चर्चा करेगें।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Offline Freelancing से धन कमाना

यह निम्न प्रकार से किया जा सकता है –

पत्र पत्रिकाओं में लेखन द्वारा

विभिन्न प्रकार की पत्रिकाओं से सम्पर्क स्थापित करें। जिस क्षेत्र में आपकी रूचि है।

आप जिसे अच्छी तरह से जानते समझते हैं उस क्षेत्र की पत्रिकाओं से सम्पर्क करें। आप साहित्यिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक आदि अनेक प्रकार की पत्रिकाओं से सम्पर्क कर सकते हैं।

संपादकीय विभाग को लिखें कि आप अच्छा लिखते हैं। अपना लिखा हुआ कोई लेख आदि भेजें। हो सकता हैं प्रारंभ में आपका लेख वापस आ जाये?

लेकिन आपको हार नहीं मानना है। उस कारण को खोजना है जिससे आपका लेख वापस लौटा है। आप कड़ी मेहनत तथा लगन से आप अच्छा लेखन कर पायेगें।

प्रिंट मीडिया के लिये चित्रांकन द्वारा

आप प्रिंट मीडिया के लिये चित्रांकन कर सकते हैं।

आप काटॅून बनाये अथवा अन्य कोई प्रकार का चित्र आपको यहां धन मिलेगा।

अनेक मीडिया हाउस से जुडकर कार्य करें। बेहतर होगा कि पहले इसे सीखें, किसी अच्छे चित्रकार के साथ कार्य करें।

जब आप इसकी बारीकियां समझने लगे तब फ्रीलांसिंग करें।
मित्रों यकीन मानिये आपको काम की कमी नहीं होगी। साथ ही काम कीमुंहमांगी कीमत भी मिलेगी।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

मीडिया के लिये फोटोग्राफी द्वारा

आप मीडिया के लिये अच्छी फोटोग्राफी करें।

अच्छे चित्र लें एवं उन्हें प्रकाश के लिये भेजें। इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से जुड़े। आज अनेक अच्छे फोटोग्राफर्स लाखों की कमाई कर रहे हैं। आप भी फोटोग्राफी में फ्रीलांसिंग कर कमा सकते हैे।

Best Mutual Funds for Sip in India. Please read.

आनलाइन फ्रीलांसिंग से धन कमाना

Websites के लिये लेखन

आप किसी अच्छी साइट के लिये विभिन्न विषयों पर लेखन करें। अपनी रूचि के अनुसार खोजें।

आज हिंदी में अनेक न्यूज, आर्थिक, वैज्ञानिक, स्पोटर्स आदि विषयों की साइट है।

उन्हें आप जैसे लोगों की जरूरत है। इसमें धीरे धीरे ही सही पर काम मिलेगा। इनकम भी होगी। यह अवश्य है कि प्रारंभ में इनकम कम हो।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

इंटरनेट के लिये फोटोग्राफी

आप किसी साइट के लिये फोटोग्राफी कर सकते हैं। यह कार्य आप फ्रीलांसर के तौर पर करें। अनेक वेबसाइट से जुड़े उनकी आवश्यकता को जाने फिर उन्हें अपने खींचे गये फोटो भेजें। देखे, कुछ ही समय में आपको काम का अच्छा दाम मिलने लगेगा।

आप चाहें तो अपने चित्र विभिन्न फोटो वेबसाइट पर भी बिक्री के लिये उपलब्ध करा सकते हैं।

वहां Register हो जाये। कुछ चित्र फ्री में डाउनलोड करने दें। उसके पश्चात आप अपने काम की कीमत मांग सकते हैं। अनेक लोग इस तरह से फ्रीलांसिंग कर रहे हैं।

वीडियोग्राफी द्वारा

फ्रीलांसिंग का यह बहुत बड़ा क्षेत्र हैं। अनेक वेबसाइट को वीडियो की जरूरत होती है।

उनसे कान्टेक्ट करें। आप जिस विषय में रूचि हो उसमें वीडियो बनाये।

वन्य प्राणी, स्पोर्टस, इवेंट, क्रिके्रट, विज्ञान, विभिन्न स्तरीय आयोजन आदि की वीडियोग्राफी करें। सच मानिये इस क्षेत्र में काम की कमी नहीं हैं। बस कमी है तो अच्छे एक्सपर्ट की।

आप फ्रीलांसिंग कीजिये, कुछ समय बाद आपके पास समय नहीं होगा।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Earn Money by Freelancing

कुछ उपयोगी Freelancing साइट

क्या आप आनलाइन फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं? निम्न Freelancing websites पर विजिट कर एकाउंट बनाये

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

Freelancer.com

यह प्रसिद्ध फ्रीलांसिंग साइट है। यहां आपको अनेक तरह के जाॅब मिलेगें। आप यहां एकाउंट बनाकर अपना काम कर सकते हैं। यहां अनेक प्रकार की कम्पनियां रजिस्टर्ड हैं।

यह फ्रीलांसिंग के लिये काम उपलब्ध कराती है। यहां से आप लगभग हर तरह के कार्य फ्रीलांसर के रूप में कर सकते हैं।

upwork.com

यह आपको online job offer करने वाली लोकप्रिय साइट है।

यहां Accont Approve होने के लिये आपके पास अच्छी स्किल होना चाहिये। आपका कौशल तथा रचनात्मकता यहां काम दिलायेगी। यह साइट आपके काम को देखकर एकाउंट बनाने की इजाजत देती है।

Fiverr.com

यह साइट भारत में बहुत लोकप्रिय है। यहां लगभग हर तरह के freelance work उपलब्ध है।

आप यहां आसानी से एकाउंट बना सकते हैं। जिसे क्षेत्र में आपकी रूचि हो उससे संबंधित काम तलाशें। आपको सफलता मिलेगी तथा अच्छा काम भी मिलेगा।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

peopleperhour.com

यहां भी अनेक प्रकार के फ्रीलांस वर्क उपलब्ध हैं।

आप आसानी से एकाउंट बनाकर कार्य कर सकते हैं। साइट पर एकाउंट बनाने के बाद कुछ दिन इंतजार करें। आपको अवश्य ही काम मिलेगा।

Toptal.com

आप पहले अन्य किसी तरीके से आनलाइन या आफलाइन फ्रीलांसिंग का अनुभव प्राप्त कर लें।

उसके पश्चात यहां एकाउंट बनाये। यहां अच्छे कौशल तथा सृजन करने वालों के लिये अच्छे अवसर हैं। आपको काम अवश्य मिलेगा, लेकिन कुछ अनुभव के बाद। Read about Freelancing websites in India.

उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य Freelance पर भी आप एकाउंट बनाकर कार्य प्राप्त कर सकते हैं।

जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

Above is also Freelancing websites for freshers.

प्राप्त होने वाली Income

मित्रों लेख में फ्रीलांसिंग बहुत विस्तार से बताया गया है। इसे करना बहुत कठिन नहीं है।

आप परिश्रम एवं लगन से अच्छा कार्य कर सकते हैं। यहां Income आपके काम पर निर्भर करेगी।

लेखन से Income

आप अंग्रेजी में किसी विषय पर अच्छा लिखते हैं तो आपको प्रत्येक प्रोजेक्ट पर रूपये 3 हजार से 8 हजार तक Income हो सकती है। वहीं दूसरी ओर हिंदी में लेखन पर 1 हजार से 4 हजार तक मिलते हैं।

यह अनुमानित आय हैं आप दोनों में लेखन पर इससे भी अधिक कमा सकते हैं। वह आपके कौशल तथा नालेज पर निर्भर करेगा।

वीडियोग्राफी, चित्रांकन आदि से Income

वीडियो, चित्रांकन, फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक कार्यो में आय रूपये 2 हजार से लेकर 10 हजार प्रति प्रोजेक्ट हो सकती है। यह आंकड़े अनुमानित हैं। वास्तविक आय इससे अलग भी हो सकती है। वह आपके कौशल पर निर्भर करेगी।

तकनीकी कार्यो से Income

टीचिंग, Graphsics Desining तथा Digial marketing के लिये आय आप पर निर्भर करेगी। आप कम समय में जितना अच्छा काम करेगें उतनी ही आय अधिक होगी। यहां आपको प्रति प्रोजेक्ट 3 हजार से 10 हजार तक की Income हो सकती है।

भारत में Income

मित्रों यह आंकडे हमने भारत से Freelancing के संबंध में दिये हैं। अन्य साइटों पर आपको डालर में Income की जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास है कि आपको वास्तविक आय से परिचित कराया जाये। हम नहीं चाहते है कि आप attractive Income के लालच में परेशान होते रहें।

अतः यह मान कर चलिये की आप कुछ अनुभव तथा परिश्रम के पश्चात अच्छी आय प्राप्त कर पायेगें।

कृपया लेख पढ़ें, Time Management Guide in Hindi for Year 2021.

निष्कर्ष

लेख में फ्रीलांसिंग के संबंध में विस्तार से समझाया गया है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से लाभ उठाते हैं? यदि आपका कोई प्रश्न हो तो अवश्य लिखें। हमे उत्तर देने में खुशी होगी। इस लेख को मित्रों, परिचितों तथा सबंधित लोगों को शेयर करें। जिससे वह भी लाभ उठा सकें।

Freelancer Meaning in Hindi

इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

Freelancer Meaning in Hindi, Freelancing क्या है एवं इससे धन कैसे कमाएं

कृपया निम्न उपयोगी लेख अवश्य पढ़ें —

क्या आप अपने घर के लिये Home & Kitchen Appliances खरीदने जा रहे हैं? रूकिये पहले उन उपकरणों के बारे में जान लीजिये। अधिक जानकारी के लिये विजिट करें- https://www.product365day.com

Leave a Reply