Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021

डिजीटल मार्केटिंग की सम्पूर्ण जानकारी

आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में डिजीटल मार्केटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो यह शब्द आपने सुना होगा? कुछ लोग इसके मायने जानते भी होगें? हमने लेख को सरल भाषा में लिखा है। जिससे आप इसके कंसेप्ट को अच्छी तरह से समझ जायेगें। मित्रों डिजीटल मार्केटिंग अन्य प्रकार की मार्केटिंग की तरह ही है। जिसमें आप अपने ग्राहकों से आनलाईन जुड़ते है। आप पढ़ रहे हैं लेख, Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

दोस्तों क्या आप अपने घर को शानदार बनाना चाहते हैं? खरीदें Home & Kitchen Appliances। शानदार क्वालिटी, मजबूत डिजाइन एवं विशेषताओं वाले एप्लायंसेस खरीदें।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

लेख को सुविधा के लिये निम्न भागों में बांटा गया है –

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

Please read, Best MoneyMaking Apps.

Digital Marketing/डिजीटल मार्केटिंग in Hindi

डिजीटल मार्केटिंग क्या है

शब्द का अर्थ

डिजीटल मार्केटिंग शब्द में गहन अर्थ छिपा हुआ है।

यह डिजीटल एवं मार्केटिंग दो शब्दों से मिलकर बना है।

मार्केटिंग का अर्थ तो आप जानते ही है। इसका अर्थ है किसी वस्तु को वितरित करना।

वितरण भी सामान्य नहीं, किसी विशेष तरीके से। जिसमें एक तरीका आनलाईन के माध्यम से वितरण है।

माध्यम एवं व्यापार

सीधी सी बात है, इलेक्ट्रांनिक माध्यम से व्यापार। जब आप किसी उत्पाद का विज्ञापन अथवा वितरण इलेक्ट्रांनिक माध्यम से करेगें तो डिजीटल मार्केटिंग की श्रेणी में आयेगा।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021. Please read & share.

विभिन्न रूप एवं तरीके

डिजीटल मार्केटिंग का आयाम बहुत विशाल है। जहां अनेक तरीके हैं, कौशल है, आपकी लगन तथा समझने खीखने का तरीका है। यह बहुत बड़ा बाजार है।

जिसमें ई मेल द्वारा बिजनेस, वेबसाइट का निर्माण करना। मोबाईल से कमाई के तरीका जैसा बहुत कुछ शामिल हैं। आप यदि फेसबुक, यू टयूब तथा अन्य किसी सोशल मीडिया का उपयोग income के लिये करते हैं। यह तरीका भी डिजीटल मार्केटिंग है। अब यह देखना जरूरी है कि ग्राहक कहां है?

ग्राहक की उपलब्धता

आपको जहां ग्राहक मिलेगें, आप वहीं जायेगें। आजकल offline मार्केट में ग्राहक की कमी है। कुछ बचे भी हैं तो वह जल्दी ही online माध्यम की ओर आ जायेगें। अतः अपना बिजनेस बढाने का सही माध्यम online प्लेटफार्म है। जिसकी तरफ दुनिया तेजी से बढ़ रही है।

आप एवं डिजीटल मार्केटिंग

आप भी इस क्षेत्र में आना चाहते हैं तो यह सही समय है। आप किसी भी क्षेत्र से हों। आपका स्पेशलाइजेशन किसी भी क्षेत्र में हो। अब सभी के लिये online अवसर उपलब्ध है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

आजकल इसकी जरूरत क्यों है

वर्तमान समय

आप तो जानते ही है कि वर्तमान युग तकनीक का समय है।

इस समय में सभी को सूचनाएं एवं जानकारी तुरंत ही चाहिये है। हम देख रहे है कि आज जानकारी के अनेक सोर्स है। जानकारी प्राप्त करना आवश्यक भी है। अन्यथा हम पिछड जायेगें।

पुराने समय का बाजार

पुराने समय में हम पत्र व्यव्हार पर निर्भर करते थे। जिनमें समय भी अधिक लगता था।

वहीं दूसरी ओर जब तक जानकारी पहुंचती थी, स्थितियों में परिवर्तन आ जाता था। उस समय जैसी बाजार की जैसी जानकारी मिलती थी हम उसे स्वीकारते थे। किसी प्रोडेक्ट के बारे में जानने समझने के अवसर भी तब नहीं थे। दूसरे शब्दों में कहें तो हमारे पास selection के अवसर बहुत सीमित थे।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021. share this article.

सूचना की उपलब्धता

आज समय बदल गया है। परिस्थतियां बिलकुल अलग है।

डिजीटल मीडिया के चलन के कारण हमें जानकारी तुरंत मिलती है। मनोरंजन, समाचार तथा बाजार आज बहुत बदल गया है।

सोशल मीडिया और हमार नजरिया

सोशल मीडिया के कारण लोगों का मार्केट के प्रति नजरिया बदला है। किसी नये प्रोडेक्ट के लांच होते ही उसकी पूर्ण जानकारी हम तक शीघ्र पहुंचती है।

रिव्यू एवं प्रश्न

पहले हम केवल कम्पनी के विज्ञापनों पर निर्भर रहते थे। लेकिन आजकल रिव्यू तथा प्रश्न के माध्यम से जानकारी शेयर कर रहे हैं।

हमारी जरूरत

आप समझ ही गये होगें कि आखिर क्यों हमें इसकी जरूरत है। सीधी सी बात है, यदि हम समय के साथ नहीं चलेगें तो पिछड़ जायेगें। आज बढ़ते बाजारीकरण के वर्तमान दौर में डिजीटल मार्केट के साथ जुड़े रहना जरूरी है। इसलिये हमें डिजीटल मार्केटिंग की जरूरत है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021. Give your opinion on this article.

Read, How to Download Aadhaar Card Online in Hindi आधार कार्ड डाउनलोड करने के 8 तरीके।

इस कला को सीखना

डिजीटल मार्केटिंग एक कला हैयह विज्ञान तो है ही लेकिन इसे सीखना एक विशिष्ट कला है। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह सीखना ही चाहिये। आइये जानते है इस कला को कैसे सीखा जाये?

  • आपके पास कुछ तकनीकी कौशल (skill) होना चाहिये।
  • आपकी लगन इस क्षेत्र में हो।
  • आप कुछ नया करना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में जायें।
  • यह ध्यान रखे कि इसमे समय लगता है। इसलिये तुरंत परिणाम की आशा ना करें।
  • यह आवश्यक नहीं है कि आपके पास कोई तकनीकी डिग्री हो।
  • आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।
  • यदि हो सके तो अच्छे online कोर्स करके इस क्षेत्र में जाने का प्रयास करें।
  • आपके पास एक अच्छा लेपटाॅप या कम्प्यूटर होना चाहिये। जिससे आप लोगों से जुड़ सके।
  • इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छी स्पीड का हो जिससे आप लगातार जुड़े रहें।
  • यहां संभावनायें बहुत है, बस आपको लगे रहना है। लोगो से सम्पर्क करते रहना है।
  • internet पर सामग्री सर्च करें एवं सीखें।
  • बाजार में उपलब्ध किताबों पर निर्भर ना रहें। वहां आपको किताबी ज्ञान मिलेगा। जिसकी उपयोगिता समय के साथ घटती जाती है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021. Give your opinion on this article.

डिजीटल मार्केटिंग की रणनीतियां

Digital Marketing/डिजीटल मार्केटिंग in Hindi

लेख के इस भाग में डिजीटल मार्केटिंग की रणनीतियों के बारे में बताया गया है-

पढ़िये, Digital voter ID Card kaise download karen.

आप अपने बिजनेस को विश्व स्तर पर फैलाना चाहते हैं? यह माध्यम बहुत अच्छा है। सर्च इंजन में आप अपने विज्ञापन देकर बिजनेस बढ़ा सकते हैं। गूगल, बिंग तथा अन्य सर्च इंजन में विज्ञापन की सुविधा है। आप पेड़ विज्ञापन देकर ग्राहकों तक अच्छी तरह से पहुंच सकते हैं। आजकल अनेक लोग विभिन्न उत्पाद, सेवाओं तथा सामग्री को नेट पर खोज रहे हैं। Paid Search Advertising का यह तरीका आज के समय के लिये सर्वश्रेष्ठ है।

2. Search Engine Optimization (SEO)

अच्छा होगा कि आप अपना ब्लाग अथवा बेवसाइट बनायें। इस पर अच्छा कंटेंट डाले। कुछ ऐसा लिखें जो किसी अन्य ने नहीं लिखा हो। अथवा कोई ऐसी जानकारी जिसे लोग जानना समझना चाहते हैं।

उसके पश्चात उसे सर्च इंजन के लिये आप्टोमाइज करें। जिससे आपका ब्लाग अथवा साइट गूगल एवं अन्य सर्च इंजन में Rank करें। यह जरूरी है कि इसकी पोजीशन प्रथम तीन में हो। जिसमें समय लगेगा। लेकिन एक बार सर्च इंजन में आने पर आपका डिजीटल मार्केटिंग का कंसेप्ट चल पडे़गा।

अतः Search Engine Optimization को अपनायें।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021. Give your opinion on this article.

3. Pay Per Click

इस शब्द का व्यापक अर्थ है। यदि कोई कस्टमर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उसका भुगतान किया जाता है। अर्थात प्रत्येक क्लिक पर विज्ञापन कम्पनी कुछ एमाउंट लेती है। जैसे गूगल का विज्ञापन या फेसबुक के विज्ञापन में होता है।

फेसबुक विज्ञापन PPC विज्ञापन कुछ अलग प्रकार का होता है। वहां प्रत्येक क्लिक पर विज्ञापन देने वाले का एमाउंट कट जाता है। यह डिजीटल मार्केटिंग का महत्वूपर्ण टूल्स है। जिसे किसी प्रोडेक्ट अथवा सर्विस के विज्ञापन के लिये किया जाता है।

क्या आप अपना कोई ब्लाग अथवा बेवसाइट बना रहे हैं? आपको किसी अच्छी थीम की जरूरत होगी। हमने Generatepress theame की विशेषताओं पर लेख लिखा है। यह आपके लिये बहुत उपयोगी है। अवश्य पढ़ें।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

4. Social Media Advertising – Paid

सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म विज्ञापन की सुविधा देते हैं। वहां पर आप अपना ad लगाकर किसी प्रोडेक्ट अथवा सर्विस को हजारों, लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम तथा स्नैपचेट में यह सुविधा दी गई है।

यह किसी उपभोक्ता को आपके प्रोडेक्ट अथवा सर्विस से जोड़ने का अच्छा माध्यम है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

5. Content Marketing

डिजीटल मार्केटिंग का यह बहुत असरदार टूल्स है। यह किसी ब्रांड को लोकप्रिय बनाने का बहुत अच्छा माध्यम है। यहां अच्छे प्रोफेशनल द्वारा कन्टेंट तैयार कराया जाता है। जिसमें अच्छे लेख, वीडियो, ई बुक्स, पोस्ट, कमेंट अथवा इन्फोग्राफिक्स हो सकते हैं।

प्रोडेक्ट अथवा सर्विस का अच्छा होना बहुत जरूरी है। उससे भी अधिक जरूरी है उसकी मार्केटिंग के लिये अपनाये जाने वाले तरीके। अतः हमेशा अच्छा कंटेंट भी तैयार करायें।

6. Social Media Marketing – Free

आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भुगतान कर विज्ञापन कर सकते हैं।

लेकिन जब तक भुगतान करेगें तब तक ही आपका ad दिखाया जायेगा।

यदि आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर free ad चाहते है तो आपको अनेक लोगों से सीधे तौर पर जुड़ना होगा।

लोग आपकी पोस्ट को लाइक एवं शेयर करें। वे अन्य लोगों को जोड़े।

इस स्थिति में आपके प्रोडेक्ट पर Organic traffic आयेगा। यह किसी अच्छे एड पर लाखों की संख्या में होता है। इसका लाभ लम्बे समय तक मिलता रहता है।

यह अवश्य है कि इसमें अधिक समय लगता है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

7. Email Marketing

इसे डिजीटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत पहले से उपयोग में लाया जा रहा है।

इसमे हजारों लोगों को ई मेल के माध्यम से किसी प्रोडेक्ट अथवा सर्विस की जानकारी दी जाती है।

हजारों मेंल करने के लिये किसी ई मेल टूल्स का प्रयोग किया जाता है।

क्योंकि गूगल के मेल टूल्स के माध्यम से एक बार में अधिकतम 500 मेल ही की जा सकती है।

अधिक मेल के लिये इसका बिजनेस एकाउंट लेना होगा। आजकल डिजीटल मार्केटिंग की नई तकनीक के साथ ही इसे भी अपनाया जाता है।

Digital Marketing in Hindi For your Earning 2021.

8. Affiliate Marketing

यह किसी प्रोडेक्ट अथवा सर्विस को फैलाने का जबरदस्त माध्यम है। आप किसी को इसके लिये भुगतान करते हैं। जैसे Amazon का Affiliate प्रोग्राम। यहां किसी प्रोडेंक्ट को विज्ञापन के रूप में दिखाया जाता है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के माध्यम से उसे खरीदना है तो आपको कमीशन दिया जाता है।

अनेक कम्पनियां किसी प्रोडेक्ट के Affiliate प्रोग्राम के लिये काम कर रही है।

यह किसी नये ब्रांड, सर्विस अथवा प्रोडेक्ट को तेजी से लोकप्रिय बनाने का माध्यम है।

डिजीटल मार्केटिंग के टूल्स

डिजीटल मार्केटिंग के लिये कुछ टूल्स जरूरी है। उनके बिना यह संभव नहीं है। इन्हें आपको develop करना है। अथवा किसी अच्छे वेब डिजाइनर अथवा डेवलपर से तैयार कराना है।

यह निम्नलिखित है –

  • Page on Social Media
  • Video content for product or Service
  • Website or Blog
  • Picture, Product photo, infographics
  • Blog post, E book, write up, Product details
  • Online available product tools
  • product reviews from users

किसी असरदार डिजीटल मार्केटिंग के लिये उपरोक्त टूल्स का अच्छा समायोजन आवश्यक है। इनमें से प्रत्येक का अपना महत्व है। जहां जिसकी आवश्यकता होे उसका उपयोग किया जाता है।

निष्कर्ष

किसी व्यावसाय को तेजी से फैलाने का Digital Marketing शानदार विकल्प है।

आज इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है। अब तो अन्य किसी माध्यम से मार्केटिंग करने वाले संस्थान भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं।

क्या आपके पास है कोई शानदार आईडिया, प्रोडेक्ट अथवा सर्विस? यदि है तो इस अवसर को हाथों से जाने मत दीजिये।

भारत में अभी डिजीटल मार्केटिंग प्रारंभिक अवस्था में ही है।

अन्य दूसरे लोग इसे क्षेत्र में आकर स्थापित हों, उससे पहले ही आप इसे अपना लें।

आपके मन मस्तिष्क में आने वाले किसी विचार को कार्यरूप में परिणित कीजिये। रूपरेखा बनाईयें। उस आइडिया को डिजीटल प्लेटफार्म पर उपयोग मे लाने का प्रयास कीजिये।

यश, कीर्ति तथा सफलता आपके कदम चूमेगी। तो फिर इंतजार किस बात का है। अभी आज से शुरू हो जाईये। आपका एक विचार, बड़ा बिजनेस बन सकता है।

Digital Marketing in Hindi

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

इस साइट के निम्नलिखित लेख अवश्य पढ़ें –

क्या आपकी रूचि हिंदी साहित्य में हैं? क्या आप पत्रिकाओं की समीक्षाएं पढ़ना चाहते हैं? पढ़े, Katha Chakra

Leave a Reply