Earn Money Online without Investment in Hindi

खर्च किये बगैर Online धन कमायें

क्या आप भी Online धन कमाना चाहते हैं? इस लेख में हम आपको Online धन कमाने की साइट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यदि आप भारत में रहते हैं तो इन साइट से अच्छे पैसे बना सकते हैं। यहां आपको स्मार्ट वर्क करना है। हम आपको 7 विभिन्न साइट की जानकारी दे रहे हैं। आपकी लगन, परिश्रम तथा कौशल यहां कमाने के अच्छे अवसर देगा। मित्रों आप पढ़ रहे हैं लेख, Earn Money Online without Investment in Hindi.

Read article How to Earn Money through Mobile.

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

आजकल नेट पर अनेक साइट हैं। यह आपको कमाने के अवसर देती है। लेकिन अच्छी साइट खोजना थोडा कठिन कार्य है। अन्यथा आपको परिश्रम का कोई फल नहीं मिलेगा। हमने लेख में उन्हीं साइट को लिया है जो विश्वसनीय है। इन साइट पर हमारे एवं सहयोगियों द्वारा कार्य किया गया हैं। अतः वर्तमान में इन साइट को Online धन कमाने के लिये बहुत अच्छा माना जा सकता है।

Earn Money Online without Investment in Hindi. Write your opinion about this article.

क्या आप अपने घर के लिये शानदार होम एण्ड किचन एप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं? खरीदनें से पूर्व रिव्यू अवश्य पढ़ें। अधिक जानकारी के लिये विजिट करें, Home & kitchen Appliances .

आइये शुरू करते हैं —

आजतक आनलाईन धन अर्जित करना ना तो आसान रहा है और ना ही मुश्किल। क्योंकि इसमें विशेष कौशल की आवश्यकता होती है। जिसकी सहायता से आप धन अर्जित कर सकते हैं। यहां अधिक कौशल की अपेक्षा आपकी लगन अधिक महत्वपूर्ण है। जिससे आपको अच्छी आय होगी। हम अब आपको इनकी जानकारी दे रहे हैं। आशा है आपको इस जानकारी से अवश्य लाभ होगा।

Table of Content

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

1. फ्रीलांसिंग से इनकम

Freelancing Online आय का प्रमुख जरिया है।

यहां कम समय में आकर्षक इनकम की जा सकती है। आपका ज्ञान, कौशल तथा लेखन क्षमता अच्छी आय का साधन बन सकते हैं।

आप अपने विचारों को लेख के माध्यम से साज्ञा कर सकते हैं।

इसके लिये fiverr तथा Upwork अच्छी साइट है।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article

एकाउंट बनाना

आप इन दोनों साइट पर अपना एकाउंट बना लें। उसके पश्चात अपनी पसंद का कार्य चुनें।

वह ऐसा हो जिसमें आपकी रूचि हो। आपको उस क्षेत्र विशेष का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिये।

विभिन्न क्षेत्र

यहां आप ग्राफिक डिजाइनिंग, टीचिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग चुन सकते हैं।

अथवा वर्चुअल असिस्टेंट, ट्रांसलेटर, फिल्म एडिटिंग, कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग जैसे कार्य।

इसके अतिरिक्त वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया हैंडलिंग जैसे अनेक विकल्प भी यहां है।

आपकी रूचि

कहने का अर्थ है कि यहां पर प्रत्येक की रूवि के विषय है। अतः फ्रीलांसिंग आय का अच्छा श्रोत साबित हो सकता है।

Read about Best Money Making apps in Hindi.

सफलता के लिये जरूरी

आजकल अनेक लोग फ्रीलांस को अपना रहे हैं। यह घर बैठे आय का अच्छा साधन है।

इसे आप भी अपनायें। हो सकता है शुरूआत में सफलता ना मिले। लेकिन कुछ प्रयास के पश्चात आप अवश्य सफल होगें।

ज्ञान एवं इनकम

आपको यहां किसी क्षेत्र विशेष का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिये। आपको वह देना है जो दूसरे नहीं दे सकते हैं। इसलिये आपको निरंत अपडेट बने रहना है।

कार्य की प्रकृति

आप आनलाईन धन कमाने को आय का प्रमुख श्रोत बनायें। अथवा पार्टटाइम कार्य करें। परिश्रम आपको करना ही होगा। आपको अपने विषय में विशेषज्ञ साबित करना होगा।

यदि आप भारत से हैं तो यहां अच्छी आय के अवसर उपलब्ध हैं।

Best sites for freelancing

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article.

Please read, How to Earn Money without Investment Through Mobile.

2. यू टयूब वीडियो से इनकम

यू टयूब चेनल बनाकर भी इनकम प्राप्त की जा सकती है।

Earn Money Online without Investment

यह अन्य आनलाईन आय के श्रोतों की अपेक्षा कुछ कठिन है। वैसे यह देखने में काफी सरल दिखाई पड़ता हैं पर वैसा हैं नहीं। आपको अपने दर्शकों के लिये आकर्षक वीडियो बनाना है।

यहां आपका कौशल तथा ज्ञान काम करेगा।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share this article.

रूचिकर विषय पर वीडियो

आपको सबसे पहले यह निर्णय लेना है कि कौनसा विषय आपके लिये रूचिकर है।

क्या आप उस विषय में प्रवीण है? आप यदि विषय विशेष की गहरी समझ रखते हैं तो यहां आपके लिये अनेक अवसर हैं।

आपको दूसरों से अलग हटकर करना है। आप कुछ ऐसा तैयार करें जिसे लोग पूरा देखे बिना ना रहें। आपकी चेनल पर लोग बार बार आयें।

वे आपके वीडियों शेयर करने के लिये विवश हो जायें। जिससे आप पर्याप्त लोकप्रिय हो जायेगें।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

आवश्यक ग्राहकों की संख्या

आपको मोनोटाइजेशन के लिये 10 हजार ग्राहकों को जोड़ना है।

जब आपके पास इससे भी अधिक विजिटर्स हो जायें तो आप गूगल एडसेंस से Registration करें।

उसके पश्चात आपके चेनल पर एडसेंस के विज्ञापन दिखाई देने लगेगें। जब भी कोई दर्शक विज्ञापन को क्लिक करेगा, आपको कमाई होगी।

इनकम के अन्य तरीके

यू टयूब पर इसके अतिरिक्त अन्य तरीके भी हैं, जिनसे आय प्राप्त की जा सकती है। आप किसी प्रोडेक्ट का प्लेसमेंट एवं प्रचार करें। आपको अच्छी खासी इनकम होगी।

Read, How to invest money Tips in hindi.

वीडियो के लिये आवश्यक क्या चाहिये

आज बहुत से यू टयूबर लाखों रूपये कमा रहे हैं।

यहां आपका ज्ञान, कौशल तथा रचनात्मकता काम आयेगी। आप किसी प्रोडेक्ट के लिये प्रायोजक से पैसा लेते हैं, उसे वीडियों के माध्यम से दर्शक तक पहुंचाते हैं। जिससे वह प्रोडेक्ट लोकप्रिय होता है।

इस तरीके से आपकी आय होगी।

For creating Youtube chennal please visit https://www.youtube.com/

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

3. अमेजन एसोसियेट बनकर आय प्राप्त करना

आप अमेजन के भी आय प्राप्त कर सकते हैं।

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

यहां आपको एफिलियेटेड मार्केटिंग के द्वारा आय के अवसर मिलते हैं। आप अपने अमेजन एकाउंट के द्वारा एफिलियेट बनते हैं। उसके पश्चात प्राप्त लिक को शेयर कर आय अर्जित कर पायेगें। यहां आपको अमेजन के प्रोडेक्ट की मार्केटिंग करना है।

कमीशन का प्रतिशत

आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक से लोग अमेजन पर खरीद करते हैं। जिससे आपको कमीशन मिलता है।
यह कमीशन 2 से 10 प्रतिशत तक हो सकता है। कमीशन का प्रतिशत आपके द्वारा मार्केटिंग किये गये प्रोडेक्ट पर निर्भर करता है।

धन कमाने के तरीके

अमेजन के लिंक को आपको शेयर करना है। इसे आप अपने ब्लाग अथवा साइट पर शेयर करें। अथवा फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम जैसी अनेक सोशल मीडिया साइट पर लिंक शेयर करें। जिससे आपकी आय के अवसर बढ़ जायेगें।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

प्रोडेक्ट रिव्यू द्वारा इनकम

क्या आप लेखन में कुशल हैं। आप अमेजन के किसी प्रोडेक्ट का रिव्यू अपने ब्लाग पर करें। उसे रिव्यू को लोगों में शेयर करें। जिससे आपकी आय और भी बढ़ जायेगी।

Read about Best Money Making Apps in 2021.

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

Join amazon associate https://affiliate-program.amazon.in/

4. आनलाईन फोटो बिक्री से इनकम

इंटरनेट पर अनेक साइट पर फोटो उपलब्ध हैं। आप वहां अपनी निकाली गई पिक्चर रखकर बेंच सकते हैं। लोगों द्वारा खरीदे जाने पर आपको इनकम होगी। इस तरह साइट में सबसे अधिक लोकप्रिय Pixabay है।

Pixabay पर आप अपना एकाउंट बना लें। उसके पश्चात आपके केमरे द्वारा निकाली गई पिक्चर वहां रखें। पिक्चर बहुत अच्छी क्वालिटी की होना चाहिये। अन्यथा आपको मामूली इनकम ही होगी। कहने का अर्थ है कि आपकी फोटोग्राफी प्रोफेशनल हो। उसकी क्वालिटी Pixabay के अनुरूप हो।

प्रारंभ में कुछ फोटो फ्री में डाउनलोड करने के लिये रखें। अधिकांश अच्छे फोटोग्राफर्स भी थोडे बहुत पिक्चर फ्री डाउनलोड के लिये रखते हैं। यहां आपका कौशल अच्छी आय का साधन बनेगा।

अतः क्यों ना Pixabay को आज ही ट्राय करें। विश्वास करें, आप प्रतिमाह बहुत अच्छी इनकम प्राप्त करेगें।

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

Create your picture collection on https://pixabay.com/

5. गूगल एडसेंस से इनकम

आइये जानते हैं कि कैसे गूगल एडसेंस से इनकम की जाती है।

सामान्य जानकारी

विश्व में अनेक साइट अथवा ब्लाग गूगल एडसेंस से अच्छी कमाई करते हैं। उनके पास इसके अतिरिक्त कोई आय का अन्य साधन नहीं है। हिंदी साइट के लिये यहां कुछ कम आय होती है। फिर भी, यह 1 रूपये से लेकर 20 रूपये प्रति क्लिक हो सकता है।

इसके लिये जरूरी है कि आपकी साइट पर कम से कम 5 हजार विजिटर्स प्रतिदिन विजिट करें। जिससे आपको 200 से 300 रूपये प्रतिदिन मिल जायेगें। अन्यथा आपको कम इनकम होगी।

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

पेमेंट का तरीका

यहां पर विज्ञापन पर क्लिक के लिये भुगतान किया जाता है।

यह अवश्य है कि english की साइट की अपेक्षा हिंदी साइट को कम राशि दी जाती है।

इसके लिये जरूरी है कि आपके ब्लाग अथवा साइट पर बहुत अधिक ट्रेफिक हो।

आपका कंटेंट एवं पेमेंट

वैसे प्रति क्लिक भुगतान विज्ञापन तथा आपके ब्लाग के कंटेंट पर भी निर्भर करता है।

जितना अच्छा कंटेंट होगा उतने ही अधिक विजिटर्स आपको मिलेगें। उस स्थिति में भुगतान भी आपको अधिक होगा।

इसके लिये आवश्यक है कि आप गूगल एडसेंस के लिये आवेदन करें।

इसके लिये आपकी गूगल मेल आई डी ही काफी है। गूगल एडसेंस पर एकाउंट बनाने के पश्चात आपके ब्लाग अथवा साइट को एड करें।

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

एडसेंस द्वारा approval

कुछ दिन में आपकी साइट का रिव्यू होगा। यदि गूगल की पालिसी को आपकी साइट पूरा करती है तो approval मिल जायेगा।

उसके पश्चात आप अपनी साइट पर विज्ञापन लगा सकते हैं।

आज विश्व में विज्ञापन लगाकर आय प्राप्त करने का यह सबसे अधिक लोकप्रिय माध्यम है।

यह विज्ञापन चुनने में आपकी मदद करता है। आप इसके विभिन्न विज्ञापन चुनकर साइट पर लगा लें। उसके पश्चात गूगल एडसेंस स्वयं काम करेगा। बर्शेते की आपके ब्लाग पर काफी अच्छा ट्रेफिक हो।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

आपकी साइट का आकर्षण एवं इनकम

आप यहां रजिस्टर होने के पश्चात आय पर ध्यान ना दें।

आपको केवल क्वलिटी कंटेंट उपलब्ध कराना है। आपकी साइट आकर्षक तथा जानकारियो से भरपूर होना चाहिये। आप इसके माध्यम से कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह कमा सकते हैं।

आपकी लगन तथा मेहनत आपको सफलता दिलायेगी। लगातार आप अपनी साइट को अच्छे से अच्छा बनाने का कार्य करते रहें।

आपकी साइट पर विजिट करने वाले लोगों को अच्छी जानकारी मिलेगी तब वे बार बार विजिट करेगें।

पहला कदम उठायें

Before your first step read, How to Become a Millionaire in Hindi, करोडपति कैसे बनें?

अतः आप अच्छा यूनिक कंटेंट उपलब्ध करायें।

लोगों को ऐसा लगना चाहिये कि उन्हें आप से बहुत कुछ नया मिला है।
तो फिर देर किस बात की है। आज ही शुरू कीजिये अपना ब्लाग अथवा वेबसाइट। कुछ ही दिनों में आपको गूगल एडसेंस इनकम देने लगेगा।

विशेष निवेदन

फिर एक बार विशेष बात दोहराना चाहता हूं। साइट अथवा ब्लाग पर क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराये।

किसी भी कापीराइट कंटेंट को भूलकर भी उपयोग में ना लें। अन्यथा गूगल की ओर से पेनाल्टी मिलेगी। आपका ब्लाग ब्लेक लिस्टेड भी हो सकता है।

Create account on Google Adsense .

Earn Money Online without Investment in Hindi. Please like article.

6. एफिलियेटेड नेटवर्क vCommision से इनकम

यह भारत का विशाल एफिलियेटेड नेटवर्क है। कम्पनी के पास वर्तमान में लगभग 18 हजार एफिलियेटस हैं। यह नेटवर्क विभिन्न प्रकार से आय उपलब्ध कराता है। जिसमें अनेक मोड शामिल है।

व्हीकमीशन की पालिसी

व्हीकमीशन से आप बिना किसी परेशानी के अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। यह 100 Doller की इनकम होने पर भुगतान करता है।

इस नेटवर्क की पालिसी बहुत अच्छी है। यह भारत में लोकप्रिय है।

इसकी सबसे बडी विशेषता यह है कि आपको अलग अलग साइट से एफिलियेटेड प्रोग्राम से जुड़ने की जरूरत नहीं है। आप केवल व्हीनेवटर्क से जुडकर सभी एफिलियेटेड प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।

इनकम के लिये जरूरी

यहां रजिस्टर होने के लिये आपके पास अपनी साइट अथवा ब्लाग होना चाहिये। जिस पर अच्छा traffic हो। जिससे अच्छी इनकम होगी।

join vCommision for excellent earning.

7. ई बुक सेलिंग से इनकम

यह इनकम का बहुत अच्छा माध्यम है। क्या आपके पास किसी क्षेत्र विशेष का ज्ञान है? आप में कोई ऐसा कौशल है जो लोगों के लिये उपयोगी हो? क्या आपकी हिंदी अथवा अन्य किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है? फिर यह क्षेत्र आपके लिये ही है।

क्षेत्र की विशेषज्ञता

आप जिस किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ हों, आपको आकर्षक आय प्राप्त हो सकती है।

आप अपनी स्वयं की ई बुक लिखें। उसे बहुत अच्छी तरह से डिजाइन करें। चित्र, ग्राफ तथा मेटर आकर्षक हो। आपके द्वारा दी जा रही जानकारी लोगों के लिये उपयोगी हो।

अलग हटकर लिखें

लोगों को लगना चाहिये कि आप कुछ अलग हटकर दे रहे हैं।

वह सबकुछ आप दे रहे हैं जिसे आपके रीडर को जरूरत है। आपकी ईबुक लोगों में लोकप्रिय हो जायेगी। रीडर्स उसे बार बार पढ़ना चाहेगें।

सेलिंग के लिये उपलब्ध करायें

आप अपनी ईबुक को किसी भी साइट पर सेल कर सकते हैं। जिससे आपको इनकम होगी। उस साइट पर मामूली सी फीस ही आपको चुकाना होगा।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

कब शुरू करें

अतः बिना किसी देरी के आज ही शुरूआत करें। इस विशाल क्षेत्र में इनकम के अनेक अवसर हैं।

यहां बिना किसी इनवेस्टमेंट के आय के अवसर हैं। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Sell your Ebook on Amazon.

निष्कर्ष

हमने लेख में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इनकम करने के 7 तरीके बताये हैं। यह तरीके काम करते हैं, लेकिन पहले आपको काम करना होगा। मेहनत करना होगी। आप जो भी करना चाहें, उत्कृष्ट करें। अलग हटकर हो। यूनीक हो। आपके रीडर्स के लिये उपयोगी हो। ध्यान रखे, किसी भी क्षेत्र में सफलता रातों रात नहीं मिलती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सफलता मिलेगी ही नहीं। बस आपको स्मार्ट वर्क करना है। किसी एक क्षेत्र पर ध्यान देना है। उसी पर फोकस करना है। यहां वहां भटकना नहीं है। आप 2 वर्ष के अंदर अच्छी खासी इनकम करने लगेगें। यह लाखों नहीं तो हजारों में तो होगी ही। अतः अब अवसर है। बिना देरी किये शुरूआत कीजिये। बाधायें अपने आप दूर होती जायेंगी।

Earn Money Online without Investment in Hindi

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

Earn Money Online without Investment in Hindi. share article in your friends.

Read following article —

Leave a Reply