Earthquake in Kashmir today
प्रातः जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में 4.9 और 4.8 तीव्रता के झटके। You are reading Earthquake in Kashmir today No Damage was Reported
NCS द्वारा social मीडिया X (पूर्व नाम ट्वीटर)पर की गई पोस्ट के अनुसार जानकारी मिली।
समाचार के अनुसार जम्मू-कश्मीर भूकंप आया।
यहां के बारामुल्ला में मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.9 और 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पहला झटका
पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे महसूस किया गया, जबकि दूसरा भूकंप सुबह 6:52 बजे महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने X पर एक पोस्ट में कहा :
“EQ of M: 4.9, On: 20/08/2024 06:45:57 IST, अक्षांश: 34.17 N, देशांतर: 74.16 E, गहराई: 5 किमी मंगलवार की सुबह, जम्मू-कश्मीर में लगातार दो भूकंप आए।
जिनमें बारामुल्ला और कुपवाड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बताया गया है कि पहला भूकंप सुबह 6:45 बजे आया।
जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.9 दर्ज की गई, जिसका केंद्र बारामूला से 74 किमी दूर 5 किमी की गहराई पर था। अब earthquake in kashmir के दूसरे झटके के में।
दूसरा झटका
इसके कुछ मिनिट बाद ही दूसरा भूकंप प्रातः 6:52 पर आया। जिसकी तीव्रता 4.8 थी।
This is article on today’s earthquake.
कश्मीर के पुंछ और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। वहां रहने वाले लोग बाहर आ गए। You are reading Earthquake in Kashmir today.
किसी तरह की जन धन हानि नहीं
इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कुछ लोगों सोशल मीडिया पर पिक्चर भी पोस्ट की गई है। उनके द्वारा शेयर किए गए पिक्चर्स में क्षेत्र में भूकंप के कारण स्ट्रक्चर और वस्तुएं हिलती हुई दिखाई दे रही थीं।
आइए अब जानते है कुछ अन्य बातें
भूकंप आने के पीछे का विज्ञान
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है। इसमें धरती कंपन करते लगती है। इससे मनुष्य एवं सम्पति की हानि होती है। मित्रों भूकंप की घटना अचानक घटित होती है। मैंने इस लेख में कुछ जानकारी दी है।
Earthquake in Kashmir today
आइए अब earthquake के बारे में डिटेल में जानते हैं
यह भूकंप की घटना क्या है
इसमें धरती की सतह पर कंपन होता है। यह तेज गति का होता है। जिससे बहुत नुकसान होता है। भूकंप की तेजी को रिक्टर स्केल पर मापा जाता हैं।
Earthquake in Kashmir today No Damage was Reported
भूकंप क्यों आता है
इसके निम्न कारण है।
टेक्टोनिक प्लेटों का अपने स्थान से हटना
पृथ्वी के तल पर अनेक टेक्टोनिक प्लेटें होती हैं। यह हमेशा घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें एक दूसरे से संपर्क में हैं। अथवा एक दूसरे से अलग होती हैं। उस समय पृथ्वी की सतह पर हलचल होती है। इसे भूकंप कहा जाता है। You are reading Earthquake in Kashmir today.
धरती के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट
यह भी भूकंप का एक कारण बनता है। ज्वालामुखी फूटने पर धरती के तल पर कंपन होता है। इसे भूकंप कहा जाता है।
पृथ्वी के अंदर प्रेशर
यह भी भूकंप का एक कारण है। भूमि के अंदर प्रेशर होने पर सतह काँपने लगती है।
Earthquake in Kashmir today No Damage was Reported
पानी का प्रेशर
जल के दवाब से भी भूकंप आ सकता है। पानी का प्रेशर धरती पर बहुत अधिक होने पर कंपन होने लगता है।
Earthquake in Kashmir today
भूकंप से सुरक्षा
यह प्राकृतिक आपदा है। जिसकी पूर्व में कोई सूचना नहीं मिलती है। इससे बचने के लिए निम्न उपाय करें। आप पढ़ रहे हैं, Earthquake in Kashmir today.
- भूकंप के समय घबराएं नहीं।
2. धरती में कंपन महसूस होने पर घर के अंदर ना रहें।
3. भूकंप के समय खड़े ना रहें।
4. इस समय में मैदान की तरफ जाएं।
5. भूकंप के समय भारी इमारत के पास ना रहें।
Earthquake in Kashmir today No Damage was Reported
Read other article on Home and kitchen appliances site.
Other article
- Best online learning app in India.
- How to earn money without investment.
- Excellent money making app in hindi.
- Top 10 personality development tips.
- Read about excellent business idea’s.