GATE 2025 exam dates and Important detail

28 अगस्त 2024 से GATE Exam 2025 के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो गई है। आप इसके लिये पात्र हैं तो अवश्य ही इस परीक्षा में बैठें। आप पूरी जानकारी के साथ शुरू करें। मित्रों, मैंने आपके आशीर्वाद से शिक्षा के क्षेत्र का 38 वर्ष का अनुभवा प्राप्त किया है। फिजिक्स लेक्चरर एवं उसके बाद प्राचार्य रहा हूं। अतः अगले लेख में आपको इस परीक्षा की तैयारी के संबंध में संपूर्ण जानकारी दूंगा। वह आपके लिये महत्वपूर्ण होगी। साथियों आप पढ़ रहे हैं लेख, GATE 2025 exam dates and important details.

इस लेख में हम आपको GATE 2025 registration process and fees के संबध मे भी जानकारी देगें।

ग्रेजुएट एप्टीटयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग अर्थात GATE इंजीनियरिंग एवं टेक्नालॉजी में एडमीशन के लिये सर्वाधिक लोकप्रिय परीक्षा है। जिसमें बैठकर चयन होने की अभिलाषा प्रत्येक तकनीकी स्नातक की होती है। आप भी इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट है तो अवश्य ही इस परीक्षा के लिये आवेदन करें।

इस लेख में आपको मैं परीक्षा के फार्म एवं फीस से लेकर अन्य जानकारी दूंगा। इसलिये लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। इसे अपने मित्रों को भी शेयर करें।

आपके मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि How to apply for GATE 2025 online हम लेख में इसका उत्तर देने का पूर्ण प्रयास करेगें।

GATE 2025 exam dates and Important detail

मित्रों, देर किस बात की है-

आइये शुरू करते हैं –

परीक्षा हेतु पंजीयन तथा विभिन्न तिथियां

मित्रों, जैसा कि मैंने पूर्व में बताया रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 28 अगस्त 2024 से हो गई है। सभी पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। इसके लिये आपको परीक्षा के लिये निर्धारित साइट GATE 2025 पर जाना है। आपको अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2024 से पहले ही आवेदन करना उचित होगा। जिससे आप आवेदन की चिंता से बच जायेगें। लेकिन फिर भी यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 28 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2024
  • लेट फीस के साथ अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2024
  • परीक्षा की तिथियाँ: 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025

गेट परीक्षा 2025 की आयोजक संस्था

वर्तमान वर्ष में इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया जायेगा। परीक्षा चार दिन तक चलेगी। प्रतिदिन दो पारियों में पेपर होगें। आवेदक को दो पेपर के चयन की अनुमति है। इनका काम्बीनेशन GRADUATE APTITUDE TEST IN ENGINEERING 2025 (GATE 2025) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप वहां विजिट कर अपने विषयों को चुनें।

परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क

इस परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क निम्नानुसार है-

  • जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 1800 रुपये
  • महिला, एससी/एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 900 रुपये

निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन शुल्क

  • जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 2300 रुपये
  • महिला, एससी/एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 1400 रुपये

Above is GATE 2025 application fee details for all categories.

अतिरिक्त शुल्क के भुगतान से बचने के बेहतर होगा की आप निर्धारित ंअंतिम तिथि से पूर्व ही शुल्क का भुगतान करते हुये आवेदन कर दें। Read article Earn money online in Hindi.

आवेदनकर्ता की न्यूनतम योग्यता

परीक्षा हेतु आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिये

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, या ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

यह Eligibility criteria for GATE 2025 exam की जानकारी है।

अधिक जानकारी के लिये विजिट करेे –

GATE 2025 ELIGIBILITY CRITERIA

आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले आवेदकों के लिये आयु सीमा का कोई बंधन नही है।

GATE 2025 परीक्षा का पेटर्न

परीक्षा हेतु 3 घण्टे का समय होगा। परीक्षा 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में निम्न तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगें

  • MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन): इसके अंतर्गत चार विकल्पों में से कोई एक सही उत्तर चुनना है।
  • MSQ (मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन): इसमें एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं, जिनका चयन करना होगा।
  • NAT (न्यूमेरिकल आंसर टाइप): इस भाग में संख्यात्मक प्रश्नों के उत्तर देना है।

अंक विभाजन

  • जनरल एप्टीट्यूड: 15 अंक
  • इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स: 13 अंक
  • सब्जेक्ट-स्पेसिफिक प्रश्न: 72 अंक

यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी। उम्मीदवार से यह अपेक्षा की जाती है कि उसे सीबीटी का अच्छा ज्ञान हो। आपको परीक्षा के तैयारी के कम्प्यूटर पर जल्दी एवं सही प्रश्न हल करने का भी अभ्यास करना है। अतः मित्रों से आग्रह है कि शीघ्र ही परीक्षा के लिये आवेदन कर दें। उसके पश्चात तैयारी में जुट जायें।

GATE 2025 exam dates and Important detail

आवेदन करने हेतु विषय

आप इस परीक्षा के लिये किसी एक विषय के लिये ही आवेदन कर सकते हैं।

आप दो पेपर में शामिल होना चाहते हैं तो आपको काम्बीनेशन देखना होगा। उसके पश्चात ही आप दो पेपर हेतु आवेदन कर पायेगें।

आपको परीक्षा हेतु केवल एक बार ही आनलाइन आवेदन करना है।

यदि आप अनेक आवेदन करते है तो आपका एक आवेदन ही मान्य होगा।

किसी अन्य आवेदन का शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा।

प्राइवेट सेक्टर में सेवा के अवसर

यह परीक्षा उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करती है। लेकिन प्राइवेट सेक्टर में इसका स्कोर मान्य किया जाता है। ओएनजीसी एवं अन्य पीएसयू में आपको सर्विस के अवसर मिलते हैं।

इसके अतिरिक्त अच्छा स्कोर करने पर अन्य क्षेत्र भी आपके लिये खुले हैं। अतः पूर्ण तैयारी एवं मनोयोग के साथ आवेदन करें एवं परीक्ष दें।

GATE 2025 exam dates and Important detail

परीक्षा की तैयारी हेतु कुछ सुझाव

Preparation tips for GATE 2025 exam

टाइम मेनेजमेंट

इस परीक्षा की तैयारी हेतु समय का कुशल मेनेजमेंट करें। तैयारी हेतु केवल विचार की अपेक्षा योजना बनायें। प्रतिदिन का टाइम टेबिल बनाकर तैयारी करें।

विगत वर्षो के प्रश्नपत्र

परीक्षा की तैयारी हेतु विगत पांच वर्षो के प्रश्न पत्रों का अवलोकन करें।

यह परीक्षा ऑनलाइन है। लेकिन आपको परीक्षा के GATE 2025 exam pattern and syllabus प्रश्नपत्र अनेक प्रकाशनों से मिल जायेगें। इसके सबंध में हम अगले लेख में जानकारी देगें। Read about best online learning app in hindi.

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट से आप समय समय पर अपना मूल्यांकन कर पायेगें।

आपकी स्पीड बढे़गी। आपका परीक्षा को लेकर टेंशन भी कम होगा।

दो पेपर चुनते समय

आप दो पेपर का चुनाव करते हैं तो सोच समझ कर करें।

क्या आप पर्याप्त समय दोनों पेपर के लिये दे पायेगें। आप पर अतिरिक्त दबाव तो नहीं होगा। कभी कभी दो पेपर का चुनाव करने पर दोनों में पर्याप्त ध्यान ना देने के कारण स्कोर प्रभावित होता है। अतः काम्बीनेशन देखकर सोच समझ कर पेपर का चयन करें।

स्वस्थ्य रहे खुश रहें

परीक्षा की तैयारी के दौरान खुश रहें।

अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। you are reading GATE 2025 exam dates and Important detail.

किसी प्रकार का अतिरिक्त तनाव ना लें। खानपान पर अवश्य ध्यान दें। आपको पर्याप्त नींद लेना है। योगासन, ध्यान आदि करें। जिससे आपकी एकाग्रता बढें।

GATE 2025 exam dates and Important detail

निष्कर्ष

यह परीक्षा आपका अपना केरियर बनाने के लिये महत्वपूर्ण है।

आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त प्राइवेट सेक्टर में भी इसका स्कोर आपका केरियर बना सकता है।

अतः परीक्षा को सामान्य ढंग से ना लेकर गंभरता से अध्ययन करें।

मित्रों, फिर देर किस बात की है। आप आवेदन करें। तैयारी करें। जुट जायें। एक शानदार केरियर आपका इंतजार कर रहा है। Read other article on home & Kitchen appliances site.

मित्रों, Step-by-step guide to GATE 2025 registration भी समझ सकते हैं।

आपको देश सेवा के साथ अपना भविष्य बनान है तो यह परीक्षा आपके लिये ही है।

नोट: परीक्षा से संबंधित जानकारी एवं तिथियां आयोजक की वेबसाइट से ली गई हैं। फिर भी आपसे अपेक्षा की जाती है कि GATE 2025 की साइट पर विजिट करें। जिससे आप परीक्षा से भलीभांति अवगत हो पायेगें।

GATE 2025 exam dates and Important detail

Writer of article

GATE 2025 exam dates and Important detail

GATE 2025 exam dates and Important detail

Leave a Reply