How to Invest Money Tips in Hindi

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स

आपने मेहनत से धन कमाया है। लेकिन उसे कैसे इन्वेस्ट करना है। इसके बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते होगें? क्योंकि सेविंग तथा इन्वेस्टमेंट में बहुत अंतर है। इस अंतर के बारे में भी लेख में बताया गया है। तो मित्रों आइये शुरू करते हैं, How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स

आपके घर के लिये शानदार Home & Kitchen Appliances खरीदनें के लिये विजिट करें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है-

Read about, Best Money Saving Tips Aapke Liye – Bachat kare.

Investment एवं Saving में अंतर

पहले हम यह जानते हैं कि इन्वेस्टमेंट क्या है। यह सेविंग से किस तरह से भिन्न है।

सेविंग

सेलरी अथवा इनकम से प्राप्त राशि का कुछ भाग भविष्य के लिये संभाल कर रखना सेविंग कहलाता है। यह सेविंग बैंक में एकाउंट खोलकर की जा सकती है। अथवा आप किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था में आरडी अथवा एफडी खोलकर भी बचत कर सकते हैं। अतः यह कहा जा सकता है कि आय का कुछ प्रतिशत भविष्य के लिये सुरक्षित रखना सेविंग कहलाता है।

इन्वेस्टमेंट

यह बहुत सोच समझ कर किया जाने वाला निवेश है। इसका मूल उदृदेश्य आय अर्जित करना होता है। सुरक्षा के साथ किसी इंस्टू्रमेंट में इन्वेस्टमेंट इनकम देता है। जैसे शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड तथा प्रापर्टी आदि में लगाया गया धन। यह लगाया गया धन इन्वेस्टमेंट है ना कि बचत। अर्थात आप सेविंग तथा इनवेस्टमेंट में अंतर समझ गये होगें? इससे आपको लाभ होगा। आप सुरक्षित के साथ इन्वेस्टमेंट कर पायेगें।

Read Excellent Small Business Ideas in Hindi.

मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स

इन्वेस्टमेंट के गोल्डन रूल्स

सही एवं सटीक इन्वेस्टमेंट के लिये निम्न रूल है। इनके बिना अच्छा रिटर्न प्राप्त करना लगभग कठिन है। अतः निवेश के समय निम्न का पालन अवश्य करें।

Table of Content

1. निवेश की सुरक्षा

यह आवश्यक है कि आप जहां भी निवेश करें वह सुरक्षित हो। कहीं ऐसा ना हो कि आपका इन्वेस्टमेंट बेकार चला जाये एवं हांनि हो जाये। अतः निवेश से पूर्व अच्छी तरह से रिसर्च करें। पूरी जांच पड़ताल कर लें। यह देख लें कि आप सही जगह पर निवेश कर रहे हैं। यह अवश्य समझे कि आपका बेसिक एमाउंट सुरक्षित रहना चाहिये। फिर भले ही आय कम ही क्यों ना हों। अतः इन्वेस्टमेंट करते समय सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स Read & share.

2. अनवरत आय

यह आवश्यक है कि आपका इन्वेस्टमेंट आपको लगातार आय देता रहे। इसके लिये आपको प्रयास ना करना पड़े। केवल आपको परखते रहना है। यह देखते रहना है कि आपका निवेश लगातार आय दे रहा है। आप इन्वेस्टमेंट कार्य करे केवल आप उसे परखते रहें। आपका धन अधिक होकर वापस आये। अधिक रिटर्न मिले उस स्थान पर निवेश करें।

3. अच्छा रिटर्न

अच्छे रिटर्न के लिये जरूरी है कि हाई यील्ड वाले स्थान पर धन निवेश किया जाये।

लेकिन जहां आय अधिक होती है वहां रिस्क भी अधिक हो सकती है।

आपको निवेश करते समय रिटर्न तथा रिस्का को देखना चाहिये। आप कितनी रिस्क ले सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है। अत्यधिक रिस्क में मूल पूंजी के डूबने का खतरा भी हो सकता है। अतः रिटर्न तथा रिस्क को समझे।

उसके पश्चात ही निवेश का निर्णय लें। You are reading How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स।

Read on this site, How to Use FASTag in India .

4. न्यूनतम हांनि

आप इस तरह से निवेश करें कि हांनि हो ही ना।

लेकिन भविष्य को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिये यह ध्यान रखे कि हांनि हो तो न्यूनतम हो।

आपको मूल पूंजी सुरक्षित रहे। फिर भले ही रिटर्न कम मिले

किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट में हांनि से इन्कार नहीं किया जा सकता है। क्योकि निवेश का निर्णय वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर लिया जाता है। यह भविष्य में बदल भी सकती है। अतः दूरगामी निर्णय लें। भविष्य की संभावनाओ के आधार पर निवेश कर निर्णय लें। हांनि की संभावना को नकारे नहीं।

क्योंकि लाभ तथा हांनि अनेक बातों पर निर्भर करते हैं।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स।

5. इन्वेस्टमेंट का रिव्यू

आप नियम बनाकर अपने निवेश का रिव्यू करते रहें।

यह समय वर्ष में दो अथवा तीन बार भी हो सकता है। लेकिन रिव्यू करें अवश्य ही। अच्छा होगा कि वर्ष में कम से कम दो बार अपने निवेश की समीक्षा करें। यह देखें कि कहां रिटर्न मिल रहा है एवं कहां नहीं ।

जिस निवेश में भविष्य अच्छा ना हो वहां से निवेश हटा लें। लेकिन यह निर्णय जल्दबाजी में ना लें। अच्छी तरह से विचार करें। यदि संभव हो तो किसी निवेश सलाहकार की सलाह लें। कभी कभी हांनि दिखाने वाले निवेश लम्बे समय में अच्छा रिटर्न दे जाते हैं।

Best Two Wheeler Insurance Online in Hindi आप स्वयं आनलाईन टू व्हीलर इंश्योरेंस करें

6. अफवाह से सावधान रहें

इन्वेस्टमेंट में अनेक प्रकार की rumor चलती है। कभी भी इन पर भरोसा ना करें।

इनसे हांनि ही होती है। आपने आप पर भरोसा रखें। लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं है कि आंखें एवं कान बंद कर लें। सटीक एवं सही निर्णय लें। विश्लेषण करने के पश्चात ही निर्णय पर पहुंचें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स। Share article to your friends.

7. परिवर्तन ही परिपक्वता है

यह ध्यान रखे कि परिवर्तन करें। निवेश की संभावनाओं को परिवर्तित करें।

यह देखें कि आपके निवेश से लगातार आय हो।

वर्ष, माह अथवा कुछ दिनों में हो सकती है। लगातार परिवर्तन को नकारें नहीं। किसी भी निवेश से लगाव ना रखें। केवल आपको अच्छा लग रहा है, लेकिन वह निवेश अनुपयोगी है। तत्काल हट जायें। इसीलिये अंग्रेजी में कहा गया है, Do not marry with investment .

स्वयं का बिजनेस करने के लिये, आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में कैसे लोन ले सकते हैं

How to Invest Money

8. इन्वेस्टमेंट में सहयोग की भावना

आप इन्वेस्ट कर रहे हैं। अच्छा है। इसे अपन मित्रों में भी शेयर करें। आपने कितना निवेश किया है? यह शेयर नहीं करना है। कहां निवेश किया है यह शेयर करें। आपके मित्र भी लाभ प्राप्त कर सकेगें। जिससे समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी। सम्मान मिलेगा। सही सलाह मिलेगी एवं आपका निवेश हमेशा फलेगा फूलेगा। क्योंकि आप दूसरों का भला भी चाहते हैं। अतः सहयोग दे तथा जरूरत पड़ने पर सहयोग लें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स, मित्रों, परिचितों एवं सहयोगियों को भी लेख के बारे में बतायें।

9. निवेश के अन्य मार्ग

आप निवेश कर रहे हैं। अच्छा है। लेकिन क्या आप एक ही मार्ग पर चल रहे हैं? जैसा आपने तय कर लिया है। ठीक उसी पर। निवेश के अन्य रास्ते भी तलाशें। जब आप कहीं निवेश करते हैं तो अन्य क्षेत्र की अनदेखी ना करें। उस पर ध्यान दें। यदि वहां अच्छी संभावना हो तो निवेश करें।

10. किसी फंड का पूर्व प्रदर्शन

अधिकांश लोग निवेश के लिये किसी टूल्स या फंड के पूर्व प्रदर्शन को आधार बनाते हैं। लेकिन यह उचित नहीं है। हो सकता है वह टूल्स भविष्य में अच्छा प्रदर्शन ना करें। किसी फंड के पूर्व प्रदर्शन पर ना जायें। फंडामेंटल को निवेश का आधार बनायें। अन्यथा हांनि हो सकती है।

क्या आप आनलाईन पेमेंट करना चाहते हैं? बिल भुगतान, पेमेंट, मनी ट्रांसफर के शानदार मोबाइल एप की जानकारी के लिये पढ़ें, Best Mobile Recharge App in Hindi (मोबाइल रिचार्ज करने वाले एप)

11. निवेश से वैभव तथा सुख की प्राप्ति

निवेश इस तरह का हो कि आपको आनंद प्राप्त हो। आपका जीवन सुखी हो।

आप निवेश करें एवं चिंता भी करें। इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा।

दरअसल इनवेस्टमेंट का उदृदेश्य ही सुखी जीवन का आनंद लेना है।

यह तभी होगा जब आप निवेश को सोच समझ कर करेगें।

किसी तात्कालिक लोभ की अपेक्षा सकारात्मक सोच रखेगें। अतः निवेश को चिंतारहित बनायें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स tell about article.

12. इन्वेस्टमेंट का मेनेजमेंट

क्या आप निवेश को फलता फूलता देखना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपका इन्वेस्टमेंट सही वक्त पर काम आये? आप चिंतामुक्त होकर जीवन जी सकें। इसके लिये जरूरी है कि इसका मेनेजमेंट आपके हाथ में हो। आप स्वयं निवेश की संपूर्ण व्यवस्था करें। किसी अन्य को इस काम में ना लगायें।

आप स्वयं समाचार पत्र, इंटरनेट आदि पर जानकारी प्राप्त करते रहें।

निवेश के क्षेत्र से लगातार जुड़े रहें। नवीन जानकारी प्राप्त करने के लिये तत्पर रहें। अन्यथा आप इन्वेस्टमेंट का अधिकतम लाभ नहीं ले सकेगें।

उपरोक्त 12 रूल उत्तम निवेश के लिये आवश्यक हैं।

इनकी सहायता से आप सही ढंग से समय पर अच्छा निवेश कर सकते हैं। आपका जीवन आनंदमय होगा। समाज में आप प्रतिष्ठित भी होगें। अतः इन्वेस्टमेंट करते समय इनका पालन करें। आपकी महत्वपूर्ण राय से हमें अवगत अवश्य करायें।

How to Invest Money मनी इन्वेस्टमेंट के लिये टिप्स Write your thought on this article.

निष्कर्ष

लेख में इन्वेस्टमेंट के कुछ आवश्यक नियम दिये गये हैं।

आप इनका उपयोग करें। आपको अवश्य ही लाभ होगा। लेकिन यह भी जरूरी है कि किसी निवेश की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही इन्वेस्टमेंट का निर्णय लें।बेहतर होगा कि आप अच्छी तरह से रिसर्च करें।

अपने भविष्य की जरूरत पहचानें, उसके पश्चात निवेश का निर्णय लें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

How to Invest Money

विशेष: इस लेख को लिखने के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है। यह लेखक के अनुभव तथा विचारों पर आधारित है।

Please read following articles

Leave a Reply