Ravichandran Ashwin Retirement News

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट मैदान पर अब नजर नहीं आयेगें

First view : भारत ही नहीं विश्व क्रिकेट के महान स्पिनर आर. अश्विन अब मैदान पर नजर नहीं आयेगें। You are reading, Ravichandran Ashwin Retirement News.

उन्होंने वैश्विक क्रिकेट से सन्यास लेकर अपनी शानदार पारी के समाप्ति की घोषणा की है। अब वे 38 वर्ष के हैं। इस उम्र में उनका यह निर्णय सराहनीय है। यह निर्णय युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा। अश्विन ने ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेलने के बाद मैदान से हटने की घोषणा की है। कुछ क्रिकेटप्रेमियों को यह निर्णय अचानक लिया गया निर्णय लग सकता है। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुये यह उचित प्रतीत होता है। यह निर्णय अप्रत्याशित ना होकर सोचा समझा निर्णय है। जिसकी सराहना की जाना चाहिये। मित्रों, आप पढ़ रहे है लेख, Ravichandran Ashwin Retirement News.

संन्यास लेने का निर्णय

यह घोषणा भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस वार्ता में की गई।

उन्होंने मीडियाजगत को बताया कि उनके अनुसार, यह मेरा आखिरी दिन होगा।

इस प्रेस वार्ता में पूछे गये किसी भी प्रश्न का उन्होनें उत्तर नहीं दिया। इस घोषणा के पश्चात वे प्रेस रूम से चले गये। कप्ताना रोहित शर्मा ने बताया कि पर्थ पहुचने के पहले ही उन्हे इस बात की जानकारी थी। You are reading Ravichandran Ashwin retirement news update.

फिर भी रोहित शर्मा ने उनसे एडिलेड टेस्ट में भाग लेने के लिये अनुरोध किया।

Ravichandran Ashwin Retirement News

स्पिन का पर्याय आर. अश्विन

वर्तमान समय में वे ऐसे स्पिनर है जिसकी विश्व भर में तारीफ होती है।

उनका भारतीय क्रिकेट में योगदान प्रशंसनीय रहा है। वे हमेशा आंकड़ो के लिये नहीं देश के लिये खेलते रहे हैं।

उनके 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेना स्पष्ट करता है कि उनमें कितना जुझारूपन रहा है।

अश्विन ने 6 टेस्टों में शतक भी लगाए हैं।

This is Ravichandran Ashwin best bowling performances.

वे भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कहे जाते हैं। उनसे आगे केवल अनिल कुंबले ही है।

जिन्होंने 619 विकेट लिये हैं अश्विन की फिरकी का जादू देश ही नहीं विदेशी पिच पर भी चला है।

कई हारे हुये मैंच उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जिताये हैं। This is Ravichandran Ashwin Test cricket achievements.

Ravichandran Ashwin Retirement News

वन डे क्रिकेट में प्रदर्शन

उन्होंने वन डे 116 मैचों में 33.20 की औसत से 156 विकेट लिये है।

इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा है। बल्लेवाजी में भी उन्होंने रन बनाये है।

वन डे में उनका सर्वाच्च स्कारे 65 रन था। बेटिंग में उन्होंने कुल 707 रन बनाये हैं।

टी 20 मैंचों में प्रदर्शन

उन्होंने इस फार्मेट में 65 मैंच खेले हैं। जिसमें उन्हें 72 विकेट मिले हैं। केवल 8 रन देकर 4 विकेट लेने का करिश्मा भी वे कर चुके है। उन्हें बैटिंग के अवसर बहुत ही कम मिले।

इसलिये इस फार्मेट में उनके बल्ले से 184 रन ही आये है।

Ravichandran Ashwin Retirement News

क्रिकेट से सन्यास लेने का कारण

आइये अब उनके सन्यास लेने के कारणों पर विचार करते हैं। Why did Ravichandran Ashwin retire? know reason.

हमें लगता है कि यह निर्णय अचानक है। लेकिन इसके पीछे निम्न कारण हो सकते हैं –

आर. अश्विन का विदेशी पिच पर प्रदर्शन

उनका प्रदर्शन पिछले कुछ बरसों में विदेशी पिचों पर बहुत अच्छा नहीं रहा है। टीम प्रबंधन ने हमेशा उनके बजाय रवीन्द्र जडेजा पर अधिक भरोसा किया है। इसके पीछे शायद उनकी कमजोर बल्लेबाजी रही होगी?

उनकी बढ़ती हुई उम्र एवं फिटनेट

आर. अश्विन की उम्र 38 वर्ष हो चुकी है। इस स्थिति में भी खेल रहे हैं।

वे भारत के नम्बर एक टेस्ट स्पिनर हैं। लेकिन अब और आगे खेलना संभव नहीं होगा। क्योंकि क्रिकेट पिछले 10 वरसों में बहुत तेजी से बदला है। इस कारण से उन्होंने सन्यास लेने का निर्णय लिया होगा।

स्वयं का निर्णय

यह उनका स्वयं का फैसला हैं। लेकिन यह समयानुकूल एवं उचित निर्णय है।

इसे अप्रत्याशित निर्णय नहीं कहा जा सकता है। हो, यह अवश्य है कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भारतीय क्रिकेट कंन्ट्रोल बोर्ड का सूचित नहीं किया था।

Ravichandran Ashwin Retirement News

अश्विन का सन्यास एवं भारतीय क्रिकेट

उनके जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट का सुनहरा अध्याय समाप्त हो रहा है।

वे शानदार स्पिनर हैं। उनके मुकाबले में आज की तारीक में टेस्ट क्रिकेट का कोई स्पिनर नहीं है।

उन्होंने बल्लेबाजी से भी रन बनाये हैं। लेकिन आज के समय में स्पिनर से तेज बैटिंग की मांग की जाती है। स्पिनर ऐसा हो जो 7 वें एवं 8 वें नम्बर पर भी रन बना सके। How to earn money without investment, Read.

उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली रही है। जिसमें विविधता के साथ ही परिर्तन देखने को मिलते है। देश में तो उनका कोई मुकाबला ही नहीं था। सन 2014 से 2019 तक भारत टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष पर रहा।

इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके जैसा खिलाडी मिलना भविष्य में कठिन ही होगा। This is Impact of Ravichandran Ashwin retirement on Indian cricket.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और महान खिलाडी विराट कोहली के विचार

आर. अश्विन के इस फैसले पर रोहित शर्मा ने कहा, उन्हें पता था कि अश्विन अब क्रिकेट से बिदा लेना चाहते है। उनके इस निर्णय का सभी क्रिकेटप्रेमियों को सम्मान करना चाहिये। उन्होंने बताया कि अश्विन क्रिकेट के मैदान हमेशा सक्रिय रहे हैं। उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी को हमेशा सहयोग किया। नये खिलाडियों की वे प्रेरणा है।

ख्यात क्रिकेटर विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने अनेक मैंच खेले हैं।

कोहली ने कहा, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उनके उदाहरण दिये जायेगें। उनका नाम हमेशा चमकता रहेगा। अश्विन ने अनेक अवसर दिये जब भारतीय क्रिकेट टीम जीत का जश्न मना सकी।

भविष्य की योजनाएं और आईपीएल

Ravichandran Ashwin future plans after retirement is given below.

उन्होंने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे खेलते रहेगें।

उन्होंने कहा कि वे टी 20 के मैंचों के लिये उपलब्ध रहेगें। वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किग्स के लिये खलेगें।

उम्मीद की जाना चाहिये की वे कमेंट्री से जुडें? भविष्य में हम उन्हें भारतीय खिलाडियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देकर तराशते हुये पायेगें। यह उम्मीद की जा सकती है। Read about best money making apps.

Ravichandran Ashwin Retirement News

उनका योगदान

अश्विन ने क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका क्रिकट में समग्र योगदान रहा है। गेंदबाजी तो उनका प्रमुख हथियार था ही। उन्होंने फीडिंग में कभी अपने कप्तान को निराश नहीं किया। हमेशा खरे उतरे। उनका जुझारूपन उन्हें क्रिकेट के महान खिलाडियो में स्थान देता है। Read article on home & kitchen appliances

आपको वन डे विश्वकप 2023 याद होगा? जब आर. अश्विन को विशेष रूप से चुना गया था। उस समय अनेक विदेशाी टीमों ने उन्हें खेलने के लिये अपनी रणनीति में परिवर्तन किया था। विशेष रूप से आस्ट्रलिया, न्यूूजीलैंड एवपं इंग्लैड ने अलग से योजनाएं बनाई थी।

Ravichandran Ashwin Retirement News

ओपीनियन Opinion

यह हम सभी के लिये भावुक क्षण है। उनके प्रशंसक यह सुनकर निराश होगें? लेकिन उचित समय पर लिये गये इस निर्णय की सराहना की जाना चाहियें। रविचंद्रन अश्विन हमेशा अपने समर्पण तथा जुझारूपन के लिये याद किये जायेगे। हम भविष्य में क्रिकेट कमेंट्री में उनके बारे में अवश्य सुनते रहेगें। उनका योगदान अमूल्य है।
हम सभी प्रशंसकों को उनकी अगली योजना की प्रतीक्षा रहेगी।

Writer of article

Ravichandran Ashwin Retirement News

Read other article

How to invest money , Tips in hindi.

Read about AC buying guide.

Best online learning Apps.




Leave a Reply