Latest Laptop Buying Guide in Hindi Year 2021

Latest Laptop Buying Guide in Hindi नया Laptop खरीदनें से पहले जानने योग्य जरूरी बातें

मित्रों आपका पुनः स्वागत है। आजकल Laptop प्रत्येक के लिये जरूरी हो गया है। बाजार में अनेक प्रकार के Laptop उपलब्ध हैं। इन्हें खरीदते समय अनेक बार अनिर्णय की स्थिति बन जाती है। विभिन्न ब्रांड, फीचर्स, आकर्षण तथा सुविधाओं के कारण चयन में असुविधा होती है। यह लेख इसी दुविधा को दूर करने के लिये लिखा गया है। आप पढ़ रहे हैं, Latest Laptop Buying Guide in Hindi.

Our best Pick

आपके घर के लिये खरीदें शानदार Home & Kitchen appliances.

जानते हैं, लैपटॉप में क्या क्या होना चाहिए

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है —

Please read, Benefits of Buying Refurbished Laptops in India.

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. Give your opinion on this article.

Where to buy

यह प्रश्न हमेशा पूछा जाता है कि इसे कहां से खरीदें? इसे आनलाईन अथवा स्थानीय बाजार से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं, दोनों के बारे में।

Local market

आप इसे अपने स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं। किसी अच्छे शापिंग माल अथवा डीलर से Laptop खरीदा जा सकता है। लेकिन यह आवश्यक है कि आपको Laptop की विभिन्न विशेषताओं की जानकारी हो। अन्यथा किसी एक्पर्ट की सलाह लेना जरूरी होगा।

लोकल मार्केट में डीलर अथवा shop पर निर्भर रहना होता है। उसके पास जो भी model अथवा ब्रांड उपलब्ध है। वह उसकी ही प्रशंसा करेगा। हो सकता है Laptop की विशेषताएं बढ़ा चढा कर बताये। यह अवश्य है कि आप Laptop देख परखकर जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आपके पास यहां सीमित विकल्प ही होगें।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article.

Online market

यह आजकल अत्यधिक लोकप्रिय माध्यम है। आप किसी अच्छी साइट पर इसे खरीदें। अमेजन, Flipkart जैसी अनेक साइट हैं, वहां आपको हजारों की संख्या में Laptop की जानकारी मिलेगी। आप यहां Laptop की विशेषताएं पढ़ सकते हैं, रिव्यू पढ़कर लोगों के विचार जान सकते हैं। अनेक ब्रांड, फंक्शन, सुविधाएं आदि की जानकारी आपको यहां मिल जाती है। आप की आवश्यकता का Laptop यहां मिल जाता है।

अतः यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कहां से खरीदें। वैसे हमारा सुझाव है कि आप इसे आनलाईन ही खरीदें। बेहतर होगा कि आप अमेजन को चुनें।

AC buying guide in India with Hindi details.

Your budget

एक अच्छा Laptop कीमती होता है। उसकी कीमत 40 से लेकर 80 हजार रूपये तक हो सकती है। लेकिन यदि जरूरत सीमित हो तो अधिक खर्च क्यों किया जाये? इस स्थिति में निम्न विकल्प पर विचार किया जा सकता है –

Refurbished Laptop

यदि आपका बजट सीमित है तो यह काफी अच्छा आप्शन है।

यहां आपको कम कीमत में अच्छे फीचर वाले लेपटाप मिल जाते हैं।

सेकंड हैंड लैपटॉप कितने का मिलेगा? यहां इसे समझाया गया है।

आज बाजार में जो i5 या i7 है वह 45 हजार रूपये से कम का नहीं है। वहीं दूसरी ओर Refurbished i6 या i7आपको 20 हजार से 35 हजार में मिल जायेगा (लैपटॉप प्राइस)। किसी अच्छे Refurbished Laptop को परखना कठिन होता है। इसकी वारंटी भी कुछ महिनों की ही होती है। कभी कभी तो विक्रेता वारंटी नहीं देता है। अतः इसे खरीदते समय बहुत सोच समझ कर निर्णय लें। बेहतर होगा कि Refurbished Laptop आनलाईन ही खरीदें। क्योंकि वहां आप इसे वापस कर सकते हैं। अथवा बदल भी सकते हैं।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. Read & give your opinion.

Used Laptop

Usd Laptop कुछ लोग पसंद करते हैं। लेकिन यह बहुत सीमित जरूरत के लिये ही है।

यह कभी भी खराब हो सकता है। फिर आपको हार्डवेयर से समझौता करना पडेगा। सामान्यतः Laptop 3 से 5 वर्ष में पुराने हो जाते हैं। इतने पुराने Laptop केवल बेसिक कार्य के लिये ही हैं। आप यहां आजकल के बड़े प्रोग्राम को इन पर रन नहीं कर सकते हैं। अतः यदि आपको केवल टाईपिंग अथवा थोड़ा बहुत लिखना पढ़ना है तो ही इन्हें खरीदें। अन्यथा इन्हें ना खरीदना ही बेहतर होगा। यह सबसे कम कीमत वाला लैपटॉप है

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article.

New Laptop

New Laptop खरीदना हमेशा लाभ का सौदा रहेगा। यह आपको कुछ अधिक कीमत में मिलेगा।

लेकिन वारंटी, फीचर्स आदि भी काफी अच्छे मिलते हैं। यह Laptop बरसों तक अच्छी सर्विस देगा। आपको देखना नहीं पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि Laptop 50 या 80 हजार से अधिक कीमत का ही खरीदा जाये। आपको 25 से 45 हजार रूपये के अंदर भी मल्टीपरपज Laptop मिल जायेगा। जिसमें सभी आवश्यक फीचर्स होगें। इस लेख में उन फीचर्स, हार्डवेयर तथा एप्लीकेशन प्रोग्राम की चर्चा की गई है।

Read, Time management guide in Hnidi.

Latest Laptop Buying Guide

Most important hardware

लैपटॉप खरीदने से पहले जानकारी, यह आपको पता होना ही चाहिये।

1. Random Access Memory (RAM)

यह आपके लेपटाप का महत्वपूर्ण घटक है। आप किस तरह से लेपटाप का उपयोग करना चाहते हैं? उसी के अनुसार रेम होना चाहिये।

मल्टीटास्किंग के लिये यह अधिक होना जरूरी है। इसका अर्थ है कि आपका लेपटाप एकसाथ कितने प्रोग्राम को रन कर सकता है। आज से कुछ समय पूर्व तक 2 जीबी की रेम आपके लिये पर्याप्त थी। लेकिन आजकल के प्रोग्राम रन करने के लिये 8 जीबी रेम होना जरूरी है। यदि नहीं तो कम से कम 6 जीबी से तो किसी भी हालत में कम ना हो। सीधा सा अर्थ है, हेवी वर्क के लिये अधिक रेम का होना बहुत जरूरी है। अतः कम से कम 8 जीबी रेम चुनें। यदि नहीं तो 6 से कम तो किसी भी हालत में कम ना हो।

यदि आप कोर आई5 या आई 7 प्रोसेसर का चुनाव कर रहे हैं तो 8 जीबी से कम रेम में काम नहीं चलेगा। यदि बहुत स्मूथ तथा क्विक वर्क चाहते हैं तो 16 जीबी रेम चुनें। यह आपके लिये अच्छा चुनाव होगा। क्योंकि आप इससे गेम खेल सकते हैं। प्रोग्रामिंग का कार्य कर सकते हैं। इस तरह के लेपटाप को आप बिजनेस परपस भी पूरा हो जायेगा।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article

2. Storage capacity

आपने देखा होगा, पुराने लेपटाप में हार्ड डिस्क लगाई जाती थी।

जिसकी वजह से लेपटाप भारी हो जाते थे। उनमें हीटिंग इश्यू भी आने लगते थे।

लेकिन आजकल लेपटाप में सालिड स्टेट ड्राइव लगाई जाने लगी है। इसकी वजह से लेपटाप का वजन कम हुआ है। आज का लेपटाप पहले की अपेक्षा पतला भी है। जो दिखने में सूबसूरत है।

अतः जब भी खरीदें SSD स्टोरेज वाला लेपटाप लें।

इसमें आप 256 या 512 जीबी में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। यह आपके कार्य की प्रक्रति पर निर्भर करता है। इससे अधिक की जरूरत हो तो अन्य स्टोरेज डिवाइस का उपयोग करें। वह आपके लिये अधिक उपयुक्त होगा।

Please read, How to Use FASTag with Hindi details. पेटीएम वालेट का उपयोग कैसे करें?

3. CPU or Processor

प्रोसेसर एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर है। इसके बिना लेपटाप की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

एक अच्छा प्रोसेसर आपके काम को आसान बना देगा। यह जितना फास्ट होगा आपका काम भी जल्दी होगा। आपका लेपटाप भी अच्छा एवं तेज होगा।

बेहतर होगा कि आप इंटेल के कोर आई 3, आई 5, आई 7 अथवा आई 9 से चुनें।

यह आजकल बाजार में अधिक चलन में हैं। अन्य प्रोसेसर में वह क्षमता नहीं है जो आज के प्रोग्राम को स्मूथली रन कर सके।

आईये जानते हैं प्रोसेसर के बारे में —

इंटेल चिप प्रोसेसर : यह प्रोसेसर कुछ वर्ष पहले से बाजार में है।

यह हल्के फुलके काम के लिये पर्याप्त हैं।

आप पढ़ाई लिखाई अथवा कुछ आफिस वर्क के लिये इन्हें खरीद सकते हैं।

आई3 अथवा आई5 प्रोसेसर आजकल चल रहे हैं। लेकिन जमाना आई7 तथा आई 9 का है। आप यदि पुराने टाइप का प्रोसेसर चुनते हैं तो वह जल्दी ही पुरान पड़ जायेगा। अतः अच्छा दमदार प्रोसेसर चुनें।

एएमडी प्रोसेसर : यह भी अच्छे होते हैं। लेकिन अधिक चलन में नहीं है।

इनमें रेजन 3, 5 एवं 7 चिप बाजार में उपलब्ध हैं। वैसे दोनों में बहुत अधिक फर्क नहीं है।

लेकिन भारतीय लोगों का माइंड सेट इंटेल के साथ है।

अतः आप भी पीछे ना रहें। इंटेल का ही चुनाव करें।

लेकिन ध्यान रखें, नई जनरेशन का प्रोसेसर लें। अन्यथा कुछ समय बाद आपको लेपटाप की स्पीड कम मालुम पड़ने लगेगी। तब आप कुछ रूपये बचाने के चक्कर में होने वाली हांनि को समझ पायेगें।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article.

4. Graphics for Laptop

आपके Laptop की ग्राफिक्स मेमोरी अच्छी होना चाहिये।। यह आपके टास्क को आसान बना देता है।

आपके कम्प्यूटर के कार्य को स्मूथ बनाने के लिये एक अच्छे ग्राफिक्स की जरूर होती है। इसे जीपीयू भी कहते हैं। बेहतर होगा कि आप Core i3 से अधिक क्षमता का प्रोसेसर लें। उसके साथ ही ग्राफिक्स कार्ड भी लें। यह ध्यान रहे कि इस तरह के कार्ड आपको अलग से खरीदना नहीं होता है। यह तो Laptop में लगे हुये ही आते हैं।

आपको Laptop खरीदते समय देखना है कि उसमें ग्राफिक कार्ड है अथवा नहीं है।

यदि है तो कौनसा हैं। वह आपके लिये कितना उपयोगी है।

एक अच्छे ग्राफिक कार्ड से लैस Laptop रोजमर्रा के प्रायः सभी कार्य करने में समर्थ होता है।

सामान्यतः एएमडी की मेमोरी बहुत अच्छी होती है। अतः हमेशा अच्छे कार्ड वाले Laptop का चयन करें।

5. Screen Size

यह हार्डवेयर नहीं है। लेकिन इसकी चर्चा के बिना बेहतर Laptop खरीदना कठिन होगा।

क्या आप Travelling जाब में हैं? क्या आपको Laptop रोज सफर में ले जाना होता है। तब आप छोटी स्क्रिन चुनें। वह 14 इंच या इससे कम हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि यह Full HD स्क्रीन हो।

यदि आप कम वजन वाले Laptop का चुनाव करते हैं तो यह अधिक कीमत का होगा। अतः काम के अनुसार Laptop का चुनाव करें। वीडियो एडिटिंग तथा गेमिंग के लिये 4K Laptop काफी उपयोगी रहेगा। लेकिन यह अधिक महंगा होगा। अतः काम के अनुसार सोच समझकर चयन करें।

लेकिन यदि आपको अधिक यात्रा नहीं करना है। अथवा Laptop को यहां वहां नहीं ले जाना है तो बड़ी स्क्रीन चुनें। आपके लिये 15.6 इंच स्क्रीन साइज का Laptop बेहतर होगा। यह स्क्रीन देखने में भी सुविधाजनक होगा। अधिकांशतः 15.5 इंच के लेपटाप ही अधिक खरीदे जाते हैं।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article.

Useful software

बिना software के Laptop अनुउपयोगी हे। आपको निम्न software लेना ही चाहिये-

Operating System software

यह आपरेटिंग Software है। इसके बिना आप कम्प्यूटर पर कार्य नहीं कर पायेगें। जैसा कि आप जानते हैं, विडो से अच्छा आपरेटिंग सिस्टम नहीं है। अतः इसका नया वर्जन लें। आजकल विड़ो 11 चल रहा है। आप चाहे तो विड़ो 10 भी ले सकते हैं। अच्छे आपरेटिंग सिस्टम से आपका कार्य आसान हो जाता हैं। अन्य प्रोग्राम रन करना भी इससे सुविधाजनक होता है। अतः अपने Laptop के लिये विड़ो का नया वर्जन लें।

How to Download Aadhaar Card Online in Hindi आधार कार्ड डाउनलोड करने के 8 तरीके

Appliacation software

आप कौन कौन से Application software खरीदें। यह आपके काम की प्रकृति पर निर्भर करता है। सामान्यतः किसी Laptop में Office Software होता ही है। आप भी MS Officeअवश्य खरीदें। क्योंकि आप चाहे जो कार्य करें, इसकी जरूरी पड़ेगी ही। इसके अतिरिक्त निम्न में से अपनी जरूरत के अनुसार खरीदें –

  • Pagemaker
  • Coraldrow
  • Photoshop
  • Accounting software
  • Video Editing software
  • Audio editing software
  • Autocad
  • Programming software
  • And other useful software/applications

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. share article.

Our best Pick

हमने आपकी विभिन्न जरूरतों एवं बजट को ध्यान में रखते हुये निम्न Laptop का चयन किया है। आप इनमें से कोई एक खरीदें। यह आपके लिये काफी अच्छा सौदा होगा।

1. Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Celeron N4020 15.6-inch HD Thin and Light Laptop (4GB/256GB SSD/Windows 10/Platinum Grey/1.7Kg), 81WQ003LIN

इस शानदार बजट Laptop की कीमत रूपये 23999 है। यह आपके दैनिक हलके फुलके काम के लिये अच्छा है।

2. HP 14 Ultra Thin & Light 14-inch Laptop (10th Gen i3-1005G1/8GB/256GB SSD/Win 10 Home/MS Office/1.47 Kg/Jet Black), 14s-cf3074TU

इस अल्ट्रा थिन Laptop की कीमत रूपये 36990 है। आपके दैनिक कार्य के साथ ही वेब डिजाइनिंग, एकाउटिंग आदि कार्य आसानी से किये जा सकते हैं।

3. Lenovo IdeaPad Gaming 3 10th Gen Intel Core i7 15.6-inch FHD IPS Gaming Laptop (8GB/1TB HDD + 256 GB SSD/Windows 10/NVIDIA GTX 1650 4GB GDDR6/with M100 RGB Gaming Mouse/Onyx Black/2.2Kg), 81Y400VAIN

लेनेवो का यह गेमिंग Laptop मनोरंजन, दैनिक कार्य, प्रोग्रामिंग, एडीटिंग जैसे अनेक कार्य करने में समर्थ है। आप बरसों बरस इसे आसानी से उपयेाग में ले पायेगें। कीमती है लेकिन अगली पीढ़ी की यह मशीन आपके लिये उपयोगी होगी। इसकी कीमत रूपये 77990 है।

Earn Money Online without Investment with Hindi.

Conclusion

इस लेख में अच्छे उपयोगी Laptop चयन के लिये सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त खरीदने हेतु कुछ Laptop भी है। आप इसके अतिरिक्त अपनी सुविधा के अनुसार खरीदें। लेकिन अच्छा होगा कि इस लेख में दी गई सलाह मानें। जिससे आप अपने लिये अच्छा Laptop खरीद पायेगें। इस लेख को मित्रो, परिचितों में शेयर करें। आपके अमूल्य विचारों से अवश्य अवगत करायें।

Latest Laptop Buying Guide in Hindi. Read & share.

Latest Laptop Buying Guide in Hindi

इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

केवल आपके लिये शानदार अन्य दो Laptop

1. Mi Notebook Horizon Edition 14 Intel Core i5-10210U 10th Gen Thin and Light Laptop(8GB/512GB SSD/Windows 10/Nvidia MX350 2GB Graphics/Grey/1.35Kg), XMA1904-AR+Webcam. (Avilable in best price Rs.49999 only)

2. Dell G3 3500 Gaming Laptop with 15.6 Inch 120 Hz FHD Display (10th Gen i5-10300H/ 8 GB/ 1TB+256 SSD/ Win 10/ NVIDIA GTX 1650 4GB Graphics) D560245HIN9BE / D560317HIN9BE (Avilable only in Rs. 72490)

Leave a Reply