Instagram Business Tips in Hindi

Instagram Business Tips in Hindi, Instagram से भी कमा सकते हैं पैसा

इंस्टाग्राम विश्व बड़ा एवं लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसका उपयोग आप मनोरंजन के लिये करते हैं। क्यों ना इसे अपने व्यावसाय के लिये काम में लें? यकीन मानियें यहां से आप अपना व्यावसाय बहुत अच्छी तरह से बढ़ा सकते हैं। हमने लेख में इंस्टाग्राम पर बिजनेस बढ़ाने के लिये कुछ विशेष टिप्स दिये हैं। यह आपके लिये उपयोगी साबित होगें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं लेख, Instagram Business Tips in Hindi.

आपके अपने शानदार घर के लिये खरीदें Home & Kitchen appliances .

Instagram Business Tips in Hindi only for you.

वर्तमान में भारत में लगभग 1 करोड़ 40 लाख इंस्टाग्राम Users हैं।

इंस्टाग्राम ने बहुत तेजी से अपने आप को मोबाईल friendly बनाया है।

जिससे यह किसी भी users के लिये खास हो गया है।

इस पर बनाये गये सोशल रिलेशन प्रभावित करते हैं।

फेसबुक ने इंस्टाग्राम को सन 2012 में खरीदा था। उसके पश्चात से इसमें अनेक सुधार हुये हैं।

Basically यह फोटो बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसे आप माकेर्टिग में कैसे उपयेाग में लेगें? इसकी जानकारी दे रहे हैं।

लेख में 6 Tips दिये गये हैं। इनकी सहायता से आप अपना Business Grow कर सकते हैं।

क्या आप स्माल बिजनेस करना चाहते हैं? जानने के लिये पढ़ें लेख, Small business idea in Hindi.

क्या आप भी अपना व्यावसाय बढ़ाना चाहते हैं?

आप अच्छी आय अर्जित करना चाहते हैं? यह टिप्स आपके लिये हैं। इनका उपयोग करें।

यह अवश्य ही काम करेगें। बस आपको लगातार काम करना है। जितना आप मेहनत करेगें। उतने ही सफल होगें। याद रखें, लगे रहना हैं स्मार्ट वर्क करना है।

आइये शुरू करते हैं –

Read about face book business page creation.

1. अपना प्रोफाइल बनायें

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के समान इंस्टाग्राम पर भी आपका एकाउंट होगा? अपना बिजनेस बढ़ाने के लिये इंस्टाग्राम बेस्ट प्लेटफार्म है। आप यदि इसका उपयोग अपने व्यावसाय के लिये करना चाहते है तो बिजनेस एकाउंट बनाना होगा। जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने कस्टमर्स तक पहुंच सकते हैं। यहां आपका बिजनेस आपके प्रोफाइल से लिंक होता है।

आप एक क्लिक से ई मेंल अथवा कस्टमर्स को काल कर सकते हैं। आपका एड्रेस एवं अन्य जानकारियां भी यहां रखी जा सकती है। इससे आपका कोई भी खरीददार बिना गूगल पर सर्च किये आप तक पहुंचता है।

व्यक्तिगत एकाउंट को बिजनेस एकाउंट में कैसे बदलें

यह बहुत आसान है। आपको इसके लिये setting Page पर जाना होगा। आपके personal Account को Business Account में बदलें। इसके पश्चात श्रेणी का चयन करें। श्रेणी का सलेक्शन करते समय यह अवश्य याद रखें कि वह आपके बिजनेस के अनुकूल हो। इससे आपके Costumers आसानी से आप तक पहुंच सकेगें।

Read article, Top 10 personality development tips in Hindi.

Instagram Business Tips in Hindi only for you. share article in your friends.

2. स्वयं को स्थापित करें

जैसा कि आप जानते हैं, यह फोटो based प्लेटफार्म है। यहां फोटो के माध्यम से आपका परिचय होता है। आप अपने ग्राहकों को अपने व्यावसाय के चित्रों की मदद से आकर्षित कर सकते हैं।

आपमें अच्छी कल्पनाशीलता होना चाहिये। आप सृजनशील हों, यह अवश्यक है। क्योंकि अपनी कल्पना तथा लोगों की रूचि का उपयोग कर आप अपने व्यावसाय को असीमित ढंग से फैला सकते हैं।

आपकी थीम तथा कलर काम्बीनेशन High Class होना चाहिये।

जैसे आप यदि जींस का व्यापार करते हैं तो शानदार माडल के साथ अपने jeans को प्रस्तुत करें। यहां अनेक स्टाईल कलर, फेबरिक तथा टाइप के selection की अच्छी सुविधा होना चाहिये।

सीधा सा प्रश्न है कि आपको अपने ब्रांड को लोकप्रिय बनाना है। जिससे आप स्वयं को स्थापित कर पायेगें।

आप स्वयं के लिये शानदार जींस का चुनाव कैसे करें। पढ़िये लेख, How to Choose Jeans in Hindi for Your Smart Look.

इंस्टाग्राम आपके मोबाईल, लेपटाप, कम्प्यूटर तथा टेबलेट पर भी आसानी से वर्क करता है।

3. राइटअप में विविधता लायें

आप इंस्टाग्राम पर अपनी मजबूत उपस्थिति चाहते होगें? इसके लिये आवश्यक है। कि शानदार लेखन किया जाये। यह आवश्यक हैं कि लोग आप से जुडे़ रहें। आपके लेखन में विविधता हों। वह इतना अच्छा हो कि रीडर्स वहां से हटें ही नहीं। बल्कि वे आपकी पोस्ट को दूसरों को शेयर करने के लिये मजबूर हो जायें।

आपके पास राइट अप की विशाल श्रृंखला होना चाहिये। जिससे ग्राहक बोरियत से बचा रहे। इसके लिये जरूरी है कि आप वीडियो, शानदार पिक्चर, प्रोडेक्ट इमेज तथा रिेव्यूज का उपयोग करें।

इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में कभी कभी अन्य सामग्री भी डालें।

फिर भले ही आपका एकाउंट बिजनेस ही क्यों ना हो। आपके द्वारा डाली गई सामग्री बिजनेस बढ़ाने में योगदान देगी।

इसके लिये आवश्यक है कि आप मोटीवेशनल वीडियो, लेक्चर तथा अन्य सामग्री का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें, Best Money saving tips.

वह सामग्री आपके बिजनेस को बढ़ाने वाली हो।

Istagram Business Tips in Hindi only for you. share this article in your friends.

4. इंस्टाग्राम का कुशल उपयोग करें

आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से पोस्ट लिखते हैं। यह अच्छा है। लेकिन पर्याप्त नहीं है।

आपको सन् 2021 में आपनी उपस्थिति सोशल मीडिया पर बढ़ानी होगी।

आप कितना भी अच्छा लिख लें, यह सीमित रूप से ही बढ़ेगी। अतः आवश्यक है कि आप इंस्टाग्राम स्टोरीज का उपयोग करें। यहां अनेक स्टोरीज फंक्शन मिलेगें।

यह आपकी सोशल मीडिया पर उपस्थिति को बढ़ाने में मददगार होगी।

आप भले ही online ना रहें। लेकिन स्टोरीज आपकी उपस्थिति का अहसास लोगों को कराती रहेगी।

यह इंस्टाग्राम स्टोरीज कुछ सेकेण्ड के लिये दिखाई देती है। लेकिन यह आपकी उपस्थिति को मजबूत बनाती है। यदि आपका व्यावसाय प्रारंभिक अवस्था में है तो इस रीति से लाभ होगा। इस युक्ति से आप इंस्टाग्राम का कुशल उपयोग कर पायेगें।

इंस्टाग्राम की छोटी कहानियां आपसे लोगों को जोड़ती है।

आपका कन्जूमर बेस बढ़ता है। यह कहानियां सामान्य तौर पर सरलता से प्रस्तुत होती है।

जिससे आपका बिजनेस हाईलाइट होता है। आप इस तरीके से इंस्टाग्राम में बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो सकते हैं।

5. ग्राहकों से संबंध बनायें

आपके बिजनेस में ग्राहक ही भगवान है। प्रायः सभी बिजनेस में ग्राहक पर बहुत कुछ निर्भर करता है। यदि वह नहीं होगा तो बिजनेस का कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इसलिये ऐसा कुछ करें की आपकी अमिट छाप रह जाये। आप पोस्ट के अतिरिक्त कुछ नये प्रयोग करें। इसके लिये अच्छी रिसर्च की जरूरत होगी।

वर्तमान वर्ष 2021 में अपने कस्टमर्स से जुडने के लिये प्रयास करें। आप सीधे तौर पर जुडे़।

विजीटर्स के प्रश्नों के उत्तर देना। उनकी पोस्ट को लाईक करना भी जरूरी है। किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर दें। विजीटर्स में दिलचस्पी लें। लक्ष्य इंस्टाग्राम पर एक नियमित उपस्थिति बनना है, इसलिए वर्तमान और संभावित ग्राहक आपके बारे में अधिक बार सोचेंगे।

आपकी पोस्ट में अच्छे हेशटैग होना चाहिये। जिससे लोगों को आप तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

Read, CCTV Camera installation business idea in Hindi.

Istagram Business Tips in Hindi only for you. लेख को लाईक करें, शेयर करें। आपके अमूल्य विचारों से अवगत कराये।

6. कुशल तरीके अपनायें

यह कैसे जाना जाये कि आप सफल हैं अथवा नहीं? आपने जो marketing की तकनीक अपनायी है वह कैसी है? वह प्रभावशाली है अथवा नहीं? बेहतर होगा कि आप इंस्टाग्राम इनसाइड का उपयोग करें। इस टूल का उपयोग करने के लिए, अपनी प्रोफाइल पर जाएं, हैमबर्गर आइकन टैप करें और फिर इनसाइट्स टैप करें।

इसके पश्चात आप अपने लेख और कहानियों का डाटा देख सकते हैं। जिससे आपके विजिटर्स की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी आपके business बढ़ाने में सहायक होगी।

यह डेटा, अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देता है। स्थान, देश, केटेगिरी आदि की जानकारी यहां से मिल जायेगी।

आपके सबसे अच्छे लेख की जानकारी यहां से मिल जायेगी।

यह बिलकुल गूूगल एनेलिटिक्स के समान है। आपको लेख में क्या परिवर्तन करना चाहये, लक्ष्य कैसे हासिल होगा। इसकी भी जानकारी यहां से मिल जायेगी।

अनेक इंस्टाग्राम यूजर्स इस Matrix की सहायता से अपने व्यावसाय को बढ़ा रहे हैं।

वे उपयोगी पिक्चर, वीडियो आदि चुनकर भी अपने तौर तरीकों में परिवर्तन लाते हैं।

आपकी प्रोफाईल का अध्ययन करें। क्या कमियां हैं? उन्हें दूर करें।

यह जानने का प्रयास करें कि इंस्टाग्राम पर अन्य यूजर्स बिजनेस कैसे कर पा रहे हैं। यकीन मानियें आपको अवश्य लाभ होगा।

Istagram Business Tips in Hindi only for you. Read & share. give your opinino also.

निष्कर्ष

लेख में इंस्टाग्राम के व्यावसायिक उपयोग की जानकारी है। आश है आपको यह जानकारी उपयोगी लगेगी। आप बिजनेस बढ़ाने के लिये इसका उपयोग करें। विश्वास करें, आप अवश्य सफल होगें? हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Istagram Business Tips in Hindi

विशेष: इस लेख के लिये किसी तरह का पारिश्रमिक नहीं लिया गया है।

सभी जानकारी इंस्टाग्राम की वेबसाइट से ली गई है। समय समय पर किसी भी app तथा साइट में परिवर्तन होता रहता है।

अतः नवीन जानकारी के लिये इंस्टाग्राम की साइट पर विजिट करें अथवा एप से नवीन जानकारी लें।

आपके घर को ठंडा रखने के लिये शानदार बजट एयर कंडीशनर – बचत के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिये चुनें

1. Voltas 1.4 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC 1.4 टन 3 स्टार शानदार विड़ो एसी की कीमत केवल रूपये 23490 है। यह आपके 150 वर्ग फीट के कमरे को मिनटों में कूल कर देगा।

2. Godrej 1 Ton 5 Star Window AC गोदरेज का यह एसी शानदार काॅपर कम्प्रेशर के साथ उपलब्ध है। 5 स्टार रेटिंग वाले इस एसी से बचत के साथ ही 120 वर्ग फीट के कमरे को ठंडा रखा जा सकता है।

इस हाई क्वालिटी प्रोडेक्ट की कीमत रूपये 24990 है।

Leave a Reply